Israel-Hamas Live War Update:-इजराइल ने तेज किया गाजा पे हमला

Photo of author

By wiralwala

Share the News

Israel-Hamas Live War Update:-इजराइल ने हमास के खिलाफ युद्ध में गाजा में भयंकर स्ट्राइक कर रहा है|वही इजराइल ने ज़मीन से भी हमला करने की पूरी तैयारी कर ली है इजराइल ने गाजा बॉर्डर के पास टॉप को ज़मीन में गाड़ दिया है और अब चारो तरफ से बारुदी बौछार करने का इरादा है| और कहा भी जा रहा है गाजा के शुरुआती कुछ इलाको में इजराइल की सेना घुस गयी है|

गाज़ा में आज आधी रात को ग्राउंड इजराइल सेना  ऑपरेशन स्टार्ट कर सकती है  इजराइल सरकार के आदेश का इंतज़ार|वही इजराइल ने अभी तक एयर स्ट्राइक कर 1000 से ज्यादा बार बम गिराए है जिसमे 1500 से ज्यादा फ़िलिस्तीनी  मारे गए है और 6500 से भी ज्यादा घायल है|इजराइल ने फिर से गाजा के नागरिकों को ग़ाज़ा छोड़ के जाने के लिए कहा है इजराइल ने कहा है दक्षिण ग़ाज़ा चले जाए|4 लाख से ज्यादा लोग अब तक पलायन कर चुके है गाजा से|

हमास ने फिर से दक्षिणी इजराइल केअश्कलोन  शहर में फिर से 150 राकेट दागे जिसमें कुछ लोग घायल हुए है और काफी नुक्सान हुआ है वह के नागरिकों को|इजराइल में भी 1300 लोग हमास के हमले में मारे जा चुके है और 5000 से ज्यादा लोग घायल है|

इजराइल ने आपने सभी रिज़र्व सेना को ड्यूटी पे लौटने का आदेश दिया है और पोस्ट पे जाने के लिए कहा है दुनिया भर से इजराइल के नागरिक देश वापिस आ रहे है और अपने देश की रक्षा के लिए बन्दूक उठा के अपने अपने पोस्ट पे जा रहे है|बता दे आपको कि इजराइल में प्रत्येक नागरिक को सेना का ट्रेनिंग लेना अनिवार्य होता है चाहे वो आदमी हो या औरत|

वहीं कई शेहेर में इजराइल के हमले के खिलाफ कोग प्रदर्शन कर रहे है और बग़दाद में हज़ारो लोग फ़िलिस्तीनी के समर्थक में सड़क पे आ गए|अमेरिका कनाडा में भी जोरदार प्रदर्शन हुआ|चीन में इजराइल के राजनयिक पे किसी ने चाकुओं से हमला कर दिया अभी वो ठीक है और बीजिंग हॉस्पिटल में भर्ती है|

अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन ने इसरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मुलाकात की और कहा कि अमेरिका एक सच्चे दोस्त की तरह इजराइल से साथ खड़ा है|उन्होंने जो हमास के हमले से बच के निकले लोगो से भी मुलाकात की और उनको भरोसा दिलाया कि अमेरिका हमेशा इसरायली नागरिको के साथ है |वहीं ब्लिंकन फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से जॉर्डन में मुलाकात की|

भारत में ऑपरेशन अजय शुरू कर दिया है जिसके तहत वहां फसे भारतीयों को सुरक्षित भारत लाना है और अभी तक 2 जत्थे भारत आ चुके है और भारत सरकार ने कहा है कि उनसे भारत लाने का कोई भी किराया नहीं लिया जायेगा|

 

 

Leave a Comment