crossorigin="anonymous">

Israel Hamas War Update:इजराइल का हमास पे ट्रिपल अटैक

By wiralwala

Share the News

Israel Hamas War Update:-भीषड़ युद्ध के 27वे दिन भी लगातार इजराइल का हमला जारी है जमीन से ले के आसमान समुन्दर इजराइल का हमास पे ट्रिपल अटैक जारी है|इस युद्ध में जहा फ़िलिस्तीनी में 10000 से ज्यादा लोगो की मौत हुई है वही इजराइल में अब तक 1400 से ज्यादा लोगो की मौत हुई है|

इजराइल की सेना गाजा में बहुत अंदर तक घुस चुकी है और चुन चुन के हमास के आतंकवादियों को मार रहे है वही हमास ने भी ड्रोन से ग्रेनेड फेक के इजराइल की टैंक को तहस नहस किया है जो की बहुत सुरक्षित टैंक कही जाती है और कहा जा रहा है इजराइल के भी कुछ सैनिक भी इसमें शहीद हुए है|इजराइल ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए अभी तक हमास के 20 कमांडर को मार गिराया है|

हमास के सबसे बड़े नेता इस्माइल हनिये ने भी कहा है कि हमास इजराइल की सेना को ज़मीन पे मुहतोड़ जवाब दे रही हैऔर इजराइल ने भी हमास के कई कमांडर समेत 3000 से ज्यादा हमास के आतंकवादियों को मार गिराया है और साथ ही साथ इजराइल ने कई अंडरग्राउंड टनल को भी बम मार के उड़ा दिया है|

इजराइल ने कहा है उसके जो भी नेता है चाहे वो किसी भी देश में हो वो उनको चुन चुन के मारेगा हमास ने भी कहा है की वो 7 अक्टूबर जैसा हमला फिर करेंगे और तब तक करते रहेंगे जब तक इजराइल का अस्तित्व न खत्म हो जाये|वही हमास के कब्जे में बंधक को लेके क़तर में इजराइल और हमास के बीच बातचीत चल रही है

इजराइल ने कई आतंकवादियों का कबूलनामा का वीडियो रिलीज़ किया और पूरी दुनिया को दिखाया कि कितना भयानक सोच केसाथ आये थे हमास के आतंकवादी जिनका मकसद ज्यादा से ज्यादा क़त्ल करना था चाहे वो बूढ़ा हो या कोई बच्चा |

और भी इस्राइल हमास युद्ध के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे Click Here

Leave a Comment

Exit mobile version