Israel-Hamas War:-हमास का और इजराइल का युद्ध का दायरा लगातार फैलता जा रहा है इजराइल ने लेबनॉन पे भी हमला बोला है क्यूंकि वहा से भी लगातार हेज़बोल्लाह के आतंकवादी इजराइल हमला कर रहे है और उसके बाद इजराइल ने सीरिया के एअरपोर्ट पे भी हमला किया है क्यूंकि इजराइल का कहना है कि इस एयरपोर्ट से ईरान हमास को हथियार दे रहा है और इसमें
सीरिया के 8 सैनिक मारे गए|इस वजह से ईरान बुरी तरह भड़क गया है जहां इजराइल के साथ अमेरिका,फ्रांस,जर्मनी ब्रिटैन और सारे यूरोपियन यूनियन के देश खड़े है और हथियार दे रहे है तो वही फिलिस्तीन के सपोर्ट में पुरे मुस्लिम देश खड़े है|
ईरान ने अमेरिका को गाज़ा पे हमले का दोषी ठहरा दिया जवाब में ईरान को अमेरिका ने चेतवानी दे दी अगर उसने या उसके आंतकवादियो ने उसके सैनिकों को छुआ तो ईरान को इसका करारा जवाब मिलेगा और मध्य पूर्व में अमेरिका ने F-16 लड़ाकू विमान तैनात कर दिए है साथ ही साथ अमेरिका ने बोला है अब युद्धविराम नहीं कर सकते इससे हमास को फायदा होगा|
इसके बाद ही हमास ,हेज़बोल्लाह और इस्लामिक जेहाद के तीन तीन आंतकवादियो के नेताओ की बेरूत में बैठक हुई हालाँकि इस बैठक का क्या निष्कर्ष निकला ये अभी तक पता नहीं चला है|पाकिस्तान भी लगातर हमास को सपोर्ट कर रहा है वो इसे आज़ादी की लड़ाई बता रहा है लेकिन भारत कन्धा से कन्धा मिला के इजराइल के साथ खड़ा है|तुर्किये ने भी हमास को आंतकवादी गुट मानने से इंकार कर दिया और वो हमास को मुक्ति संगठन मानते है हालांकि तुर्किये को एक समय में आईएसआईएस क भी बहुत करीबी समझा जाता था|
दुनिया इस समय तीसरे विश्वयुद्ध की तरफ बढ़ रही है ऐसे में संयुक्त राष्ट्र का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है लेकिन संयुक्त राष्ट्र ने इजराइल को पूरी तरह से नाकाम बता दिया है इजराइल ने तो संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का इस्तीफा तक मांग लिया है क्यूंकि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने इसे इजराइल के 56 साल के कब्जे को ज़िम्मेदार ठहरा दिया|जहां एक तरफ इजराइल के 1400 लोग ने जान गवाई है 200 लोग अभी भी हमास के कब्जे में है जिसमे छोटे बच्चे और बूढ़े लोग भी है तो ऐसे में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव का बयान आग में घी डालने के बराबर है|
ऐसे में 19वे दिन भी इजराइल का हमला लगातार जारी है गाजा में जहां इजराइल ने हमास के कई आतंकवादियों को मार गिराया है वहीं हमास भी लगातार इजराइल पे राकेट दाग रहा है ताज़ा आंकड़ों की माने तो अब तक 5000 से ज्यादा लोग फिलिस्तीन में मारे जा चुके है और कई हज़ार लोग घायल है तो वही इजराइल में अब तक 1400 लोगो की जान जा चुकी है और 2000 से ज्यादा लोग अब भी घायल है और हमास ने अब भी इजराइल के 200 लोगो को बंधक बनाया हुआ है हालांकि हमास ने 2 अमेरिकी नागरिक और 2 इजराइल के बुजुर्ग महिला को उन्होंने छोड़ दिया है|इजराइल ने भी साफ़ किया है जब तक उसके नागरिक को हमास छोड़ नहीं देता और हमास का वो अंत नहीं कर लेते तब तक वो हमास पे बम मारते रहेंगे|
वर्ल्डकप के बारे में सटीक जानकारी के लिए यहाँ पढ़े