crossorigin="anonymous">

Karanveer Mehra Biography:- कौन है खतरों के खिलाड़ी करणवीर मेहरा

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

Karanveer Mehra Biography:-करणवीर मेहरा का नाम आज छोटे पर्दे और रियलिटी शो की दुनिया में काफी जाना-पहचाना नाम बन चूका है.लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने की उनकी कहानी आसान नहीं रही.एक मिडल क्लास फैमिली के साधारण लड़के से लेकर इंडस्ट्री के बड़े चेहरों में शुमार होने तक का सफर हर संघर्षशील व्यक्ति के लिए प्रेरणा है.जन्म से लेकर शुरुआती स्ट्रगल तक, करणवीर ने खुद का एक बड़ा नाम बनाने के लिए कई मुश्किलें झेलीं.आज के इस आर्टिकल में जानेंगे करणवीर मेहरा के बारे में.

Karanveer Mehra का बचपन और पढ़ाई

करणवीर का जन्म 28 दिसंबर 1982 को दिल्ली के एक मिडल क्लास परिवार में हुआ था.उनके माता-पिता ने उनका नाम ‘करण’ रखा, लेकिन बाद में दादी के कहने पर उन्होंने नाम बदलकर करणवीर कर लिया.’वीर’ उनके दादाजी के नाम से लिया गया.उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई वेनबर्ग एलन स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल से की.इसके बाद करणवीर मेहरा ने दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में दाखिला लिया, जहां से उन्होंने ग्रेजुएशन पूरी की.

बचपन से एक्टिंग के शौकीन करण ने स्कूल टाइम में ही तय कर लिया था कि भविष्य में अभिनेता बनना है.इस सपने को साकार करने के लिए उन्होंने बैरी जॉन एक्टिंग स्कूल जॉइन किया, जिससे उनकी एक्टिंग स्किल्स सुधर सकें.

यह भी पढ़े:-Aditi Mistry Biography जानिये कौन है बिग बॉस की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टंट अदिति मिस्त्री

Karanveer Mehra थिएटर और मॉडलिंग

कॉलेज के दौरान करण मेहरा ने दिल्ली में एक थिएटर ग्रुप के साथ काम करना शुरू किया.थिएटर में अनुभव लेने के बाद उन्होंने बड़ा फैसला लिया और मुंबई शिफ्ट हो गए.मुंबई में उन्होंने मॉडलिंग के साथ-साथ एक्टिंग के लिए ऑडिशन देने शुरू किए.शुरुआत में उन्हें कई बार रिजेक्शन झेलनी पड़ी, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी.

Karanveer Mehra का टेलीविज़न करियर की शुरुआत

साल 2004 में करणवीर को पहला बड़ा मौका मिला.उन्होंने टीवी शो रिमिक्स में आदित्य का किरदार निभाया.इसके बाद 2005 में शो साथ रहेगा ऑलवेज में सोहम की भूमिका में नजर आए.एक बार टेलीविज़न पर पहचान बनने के बाद, उन्होंने कई पॉपुलर शोज़ में काम किया, जिनमें पवित्र रिश्ता, तेरा क्या होगा आलिया, ब्यूटी पार्लर परी हूँ ना, और अन्य शामिल हैं.

Karanveer Mehra Films and WebSeries

करणवीर ने केवल टेलीविज़न तक ही खुद को सीमित नहीं रखा.2008 में उनका बॉलीवुड डेब्यू फिल्म लव स्टोरी 2050 से हुआ.इसके बाद उन्होंने द्रोणा, आगे से राइट, ब्लडी इश्क, मेरे डैड की मारुति, रागिनी एमएमएस 2, और अन्य फिल्मों में काम किया.वेब सीरीज के दौर में भी करण पीछे नहीं रहे.उन्होंने इट्स नॉट सिंपल, पोइजन 2, और पुलिस एंड क्राइम जैसी वेब सीरीज में अहम भूमिकाएं निभाईं.

हालांकि, इतने सालों तक काम करने के बावजूद करण को वो पहचान नहीं मिली जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी.

Best Korean Drama On OTT in Hindi: 2024 में देखिए ये 5 बेहतरीन कोरियन ड्रामा, जो आपको स्क्रीन से हटने नहीं देंगे

Karanveer Mehra की ‘खतरों के खिलाड़ी’ से बदली किस्मत

साल 2024 ने करणवीर की जिंदगी बदल दी.उन्हें रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में हिस्सा लेने का मौका मिला.इस शो में उनकी परफॉर्मेंस शानदार रही.न केवल उन्होंने हर टास्क में खुद को साबित किया, बल्कि आखिरकार वो शो के विजेता भी बने.’खतरों के खिलाड़ी’ जैसे बड़े शो के विनर बनने के बाद करणवीर को बिग बॉस मिला और वह लोकप्रियता मिली जिसकी उन्हें सालों से चाहत की थी.

Karanveer Mehra की लव लाइफ और शादीशुदा जिंदगी

करणवीर की पर्सनल लाइफ भी उतनी ही दिलचस्प है, शुरुआती दिनों में वो डिजाइनर देविका मेहरा के करीब आए.दोनों ने साल 2009 में शादी की, यह शादी लंबे समय तक चली, लेकिन 2017 के आसपास उनके रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने 2018 में तलाक ले लिया.

इसके बाद करण की जिंदगी में एक्ट्रेस निधि सेठ आईं.दोनों ने 2021 में शादी कर ली और ये शादी भी ज्यादा नहीं चली और फिर दोनों ने 2023 में तलाक ले लिया था.

Karanveer Mehra Mother

अभी हाल ही में बिग बॉस के एक एपिसोड में रजत दलाल और करणवीर मेहरा की एक बहस हो रही थी. जहाँ करणवीर ने बोला की उनकी माँ की पहुँच दिल्ली में बैठे बड़े बड़े नेताओं से है और उनकी माँ ने दिल्ली पुलिस को ट्रेनिंग भी दी है कि बच्चों और महिलाओं से कैसे बात करते है.हालाँकि करणवीर ने अपनी माँ के बारे में कभी किसी मंच पर बात नहीं की है.

Karanveer Mehra की जिंदगी की रोचक बातें

  • करणवीर को बाइक चलाने का बहुत शौक है.वो मुंबई के एक बाइकर ग्रुप का हिस्सा रहे हैं.
  • उन्हें स्पोर्ट्स में दिलचस्पी है.वो बॉक्स क्रिकेट लीग और ऑल स्टार फुटबॉल क्लब से जुड़े रहे.
  • फिटनेस का ध्यान रखने वाले करण रेगुलर वर्कआउट करते हैं.
  • खतरों के खिलाड़ी जीतने पर उन्हें लाखों रुपये इनाम मिले.

Leave a Comment