crossorigin="anonymous">

Mahakumbh Prayagraj Guide:-जानिये कैसे पहुंचे महाकुंभ में

By Prakhar Agrawal

Share the News

Mahakumbh Prayagraj Guide:-कुम्भ हमेशा से हिंदुओं के लिए पवित्र रहा है लेकिन 2025 का कुंभ महाकुंभ है ऐसा कुंभ है जो 144 साल में एक बार आता है इसीलिए इसकी महत्वता भी बढ़ जाती है. हर एक हिन्दू सनातनी जा के संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाना चाहता है. आज के इस आर्टिकल में आपको बताउंगा अगर आप भी महाकुंभ प्रयागराज जाना चाहते है तो कैसे वहां जा सकते है,वहाँ कहाँ रुकना है और क्या क्या सुविद्याएँ मिल रही है.

Mahakumbh Prayagraj कैसे पहुंचे?

महाकुंभ आने के लिए सबसे पहले आपको आना होगा प्रयागराज जो की पहले इलाहाबाद के नाम से जाना जाता था. प्रयागराज आप ट्रैन,बस या फिर फ्लाइट से आसानी से पहुँच सकते है साथ ही ये देश के हर एक प्रमुख रेलवे स्टेशन और हवाईअड्डा से जुड़ा हुआ है.

Mahakumbh Prayagraj ट्रैन से कैसे पहुंचे?

महाकुंभ अगर आप ट्रेन से आना चाह रहे है तो आपको देश के हर एक प्रमुख रेलवे स्टेशन से महाकुंभ प्रयागराज के लिए ट्रेन मिल जाएगी. प्रयागराज में मुख्य स्टेशन का नाम है प्रयागराज जंक्शन साथ ही और भी रेलवे स्टेशन है जैसे की प्रयागराज छिवकी और प्रयागघाट प्रयागराज संगम.

Mahakumbh Prayagraj फ्लाइट से कैसे पहुंचे?

प्रयागराज का एयरपोर्ट अभी नया एयरपोर्ट है जो की 2018 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इसका उद्धघाटन किया गया था. प्रयागराज का एयरपोर्ट भी देश के हर एक कोने से जुड़ा हुआ है यहाँ आने के लिए आप फ्लाइट ले के आसानी से आ सकते है.

Mahakumbh Prayagraj बस से कैसे पहुंचे?

अगर आप बस से प्रयागराज जाना चाह रहे है तो प्रयागराज आस पास के जिलों से और आस पास के राज्य जैसे कि मध्य प्रदेश और बिहार से आसानी से आ सकते है. इसके लिए एक बार ऑनलाइन बस के अलग अलग ऍप से जरुर से चेक कर ले.

Mahakumbh Prayagraj में होटल कहाँ ले?

बात करें महाकुंभ प्रयागराज में होटल या फिर कहाँ रुके तो अगर आप संगम के पास टेंट में रुकना चाहते है तो 1000 रुपये से टेंट शुरू हो जाता है और सुविधा के हिसाब से टेंट की कीमत बढ़ती जाती है. वहीं अगर आप होटल लेना चाहते है तो प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास 1500-2000 में अच्छे होटल मिल जायेंगे.

महाकुंभ में संगम के पास टेंट कहाँ ले

महाकुंभ संगम 25 किलोमीटर में फैला हुआ है और ये अलग अलग सेक्टर में बटा हुआ है. अगर आप संगम के पास टेंट लेना चाहते है तो ऑनलाइन होटल बुकिंग ऍप पे उसका एरिया मैप देख ले और फिर टेंट वाले से बात कर ले की आपको कितना पैदल चलना पड़ेगा या फिर टेंट वाले आपको आने और जाने के लिए गाडी मुहैया कराएँगे या फिर नहीं.

जन आश्रय स्थल महाकुंभ

महाकुंभ में अगर आपका बजट कम है तो आप जन आश्रय स्थल में भी रुक सकते है जो कि पूरी तरह से फ्री है और कोई चार्ज नही है.

Mahakumbh Prayagraj में भोजन

महाकुंभ में जगह जगह श्रद्धालुओं के लिए भंडारा लगा हुआ है साथ ही जगह जगह कई फूड स्टाल भी लगाए गए है जो की 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खुले रहते है.

महाकुंभ में स्नान किस घाट पर करें?

महाकुंभ पूरा 25 किलोमीटर में फैला हुआ है और एक घाट पर शानदार व्यवस्था की गई है सरकार की तरफ से जहाँ आप स्नान कर सकते है. साथ ही साधू संतों को स्नान के लिए कुछ घाट आवंटित है जहाँ वो स्नान करते है उस जगह पे उनके अलावा कोई भी स्नान नहीं कर सकता. तो सेक्टर के हिसाब से एक बार पहुँच कर पता कर ले की किस घाट पर स्नान करना सही रहेगा.

अगर और कोई भी प्रश्न है महाकुंभ से लेकर या फिर कुछ भी जाना चाहते है तो नीचे इंस्टाग्राम का लिंक दिया गया है वहां फॉलो कर ले हमें और अपना प्रश्न इनबॉक्स कर दे हम आपके हर एक प्रश्न का जवाब देंगे.

Follow me on Instagram

यह भी पढ़े:-Kanatal Tour उत्तराखंड के छुपे खजाने कानाताल की यात्रा गाइड

यह भी पढ़े:-Assi Ghat Varanasi पर्यटकों का पसंदीदा स्थान लेकिन ऐसा क्यों है?

Leave a Comment

Exit mobile version