Site icon Sach ke saath

Miss World Winner from 2000 to 2023:-जाने खूबसूरत परियों के नाम

Miss World Winner from 2000 to 2023
Share the News

Miss World Winner from 2000 to 2023:-हर साल दुनिया में कई सौंदर्य प्रतियोगिता होती है. लेकिन सबसे ज्यादा जिन सौंदर्य प्रतियोगिता को सबसे ज्यादा माना जाता है वह है मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स. अभी हाल ही में भारत में आयोजित की गई की गई थी मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता जिसकी विनर रही चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिज़्ज़कोवा. लेकिन क्या आप जानते हैं इसके पहले इस कंपटीशन की विनर कौन-कौन रही. इस ब्लॉक में हम जानेंगे कौन-कौन रही इस कंपटीशन के विनर 2000 से ले के 2023 तक.

List of Miss World Winner from 2000 to 2023:-

Miss World 2023 Winner

मिस वर्ल्ड 2023 की विजेता रही है क्रिस्टीना पिज़्ज़कोवा और यह चेक रिपब्लिक की रहने वाली है और इस समय इनकी उम्र है 25 साल.इस साल ये खिताब भारत में आयोजित किया गया था.

Miss world 2021 Winner

मिस वर्ल्ड 2021 की विनर रही थी पोलैंड की कैरोलिना और वह 22 साल की थी. यह कंपटीशन 16 मार्च 2022 को अमेरिका में आयोजित किया गया था.

Miss World 2019 Winner

14 दिसंबर 2019 को लंदन में हुआ यह प्रतियोगिता इसकी विनर थी जमैका की टोनी और वह उस समय 23 साल की थी.

Miss World 2018 Winner

मिस वर्ल्ड 2018 इस बार मेक्सिको की विनीसा ने अपने नाम किया मिस वर्ल्ड का क्राउन यह कंपटीशन 8 दिसंबर 2018 को चीन में हुआ था और वह 26 साल की थी.

Miss World 2017 Winner

इस 2017 सीजन की विनर रही थी भारत की मनुश्री चिल्लर क्राउन जीतने के बाद उन्हें बहुत सोहरत मिला यह सीजन भी चीन में हुआ था और वह 20 साल की थी.

Miss World 2016 Winner

इस सीजन की विनर रही थी पोएतो रिको की स्टेफनी डल और वह 19 साल की थी और यह कंपटीशन 18 दिसंबर 2016 को अमेरिका में हुआ था.

Miss World 2015 Winner

2015 में मिस वर्ल्ड का क्राउन अपने नाम किया स्पेन की मिरिया लालगुना ने और वह 23 साल की थी यह कंपटीशन भी चीन में हुआ था.

Miss World 2014 Winner

मिस वर्ल्ड 2014 इस बार साउथ अफ्रीका की रोलीन स्ट्रॉस ने अपने नाम किया मिस वर्ल्ड का क्राउन यह कंपटीशन 14 दिसंबर 2014 को लंदन में हुआ था और वह 22 साल की थी.

Miss World 2013 Winner

यह सीजन 23 साल की मैगन यंग ने जीता था मैगन फिलिंपिंन्स से आती है. और ये सीजन इंडोनेशिया में आयोजित हुआ था.

Miss World 2012 Winner

यह सीजन चीन की यू वेन्क्सिया ने अपने नाम किया था और उस समय ये खिताब उन्होंने 23 साल की उम्र में जीता था. और यह सीजन 1 अगस्त को चीन में ही हुआ था.

Miss World 2011 Winner

यह सीजन वेनेजुएला की 22 साल की इवियन सारकोस ने अपने नाम किया था यह सीजन लंदन में होस्ट किया गया था.

Miss World 2010 Winner

इस ख़िताब को पहली बार गिब्रल्टर से किएना अलडोरीनो ने जीता था और उस समय वो 23 साल की थी और यह सीजन साउथ अफ्रीका में हुआ था.

Miss World 2008 Winner

मिस वर्ल्ड 2008 की विजेता रही है सीएना सुकूनवा और यह रूस की रहने वाली है और उस समय इनकी उम्र थी 21 साल.इस साल ये खिताब साउथ अफ्रीका में आयोजित किया गया था.

Miss World 2007 Winner

यह सीजन चीन की सेँग ज़िलिंग ने जीता था और उन्होंने ये ख़िताब 23 साल की उम्र में जीता था.

Miss World 2006 Winner

पहली बार 18 साल की महिला ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था इस सीजन को चेक रिपब्लिक की तताना ने जीता था.

Miss world 2005 Winner

इस सीजन की विनर रही आइसलैंड की ओनूर और उस समय वो 21 साल की थी ये सीजन चाइना में किया गया था.

Miss World 2004 Winner

पहली बार पेरू देश ने मिस वर्ल्ड का ख़िताब अपने नाम किया था इसको मरिया जुलिआ ने जीता था और वो 20 साल की थी.

Miss World 2003 Winner

यह सीजन चाइना में होस्ट किया गया था इसको रोसाना डेविसन ने जीता था और ये आयरेलैंड से आती है उस समय वो 19 साल की थी.

Miss World 2002 Winner

तुर्की की अज़रा एकिन ने इस साल का ख़िताब अपने नाम किया था उस समय वो 21 साल की थी.ये ख़िताब लंदन में आयोजित किया गया था.

Miss World 2001 Winner

ये ख़िताब नाइजेरिया की मॉडल अगबानी डरेगो ने जीता था ये ख़िताब साउथ अफ्रीका में आयोजित किया गया था और जिस समय उन्होंने ये ख़िताब जीता उस समय वो 19 साल की थी.

Miss World 2000 Winner

इस साल की विजेता थी भारत की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और समय वो 18 साल की थी और ये सीजन को लंदन में आयोजित किया गया था.

यह भी पढ़े:-

BASTAR THE NAXAL STORY MOVIE REVIEW:-खतरनाक एक्शन फिल्म

Varanasi to Lucknow Vandebharat:-बनारस को मिली एक और वन्दे भारत पटना से लखनऊ जाएगी

Exit mobile version