crossorigin="anonymous">

New Intrest rate in post office 2024 अब होंगे आप मालामाल

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

New Intrest rate in post office 2024:-नयी तिमाही शुरू होते ही डाकघर की योजनाओं की ब्याज दरें बदल जाती है.आईए जानते हैं अगले 3 महीने में क्या बदलने वाला है. आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे अप्रैल 2024 से जून 2024 तक पोस्ट ऑफिस योजनाओं की ब्याज दरें क्या रहने वाली है.

New Intrest rate in post office 2024

Public Provident Fund (PPF ) 2024

यह 15 साल की मेच्योरिटी पीरियड वाली योजना है जिसमें एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम डेढ़ लाख रुपए का निवेश करना होता है और न्यूनतम निवेश 1 हज़ार रूपये कि आप कर सकते हैं. इस तिमाही में इस पर ब्याज दर 7.01% की होगी. इसमें अगर आप प्रतिमाह 10 हज़ार रुपये जमा करते हैं तो मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से 15 साल बाद आपको करीब 32 लाख रूपए मिलेंगे जो कि टैक्स फ्री रहेगा.

Senior Citizen Saving Scheme 2024

यह योजना केवल उन लोगों के लिए है जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है. इस तिमाही में इसमें ब्याज दर रहने वाला है 8.2% का, यह योजना सरकार ने रिटायरमेंट को आसान बनाने के लिए शुरू की थी जिसमें आपको 5 साल तक पैसा जमा करना होता है और जो भी ब्याज बनेगा वह आपको हर 3 महीने में मिलता रहेगा.

उदाहरण के लिए यदि आप इसमें एक लाख रुपये जमा करते हैं तो 1 वर्ष में इस पर ब्याज बनेगा 8200 रूपए का. तो हर 3 महीने का जो ब्याज बनेगा जो की लगभग 2730 रुपये होगा वह आपको मिलता रहेगा. इसमें आप न्यूनतम हजार रुपए निवेश कर सकते हैं और अधिकतम 30 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं.

Post Office Monthly Income Scheme 2024

वर्तमान मे इसमें ब्याज दर 7.4% का है. एकल खाते में 9 लाख रुपये और संयुक्त खाते में 15 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं. मान लीजिए आप इसमें 1 लाख रुपये निवेश करते हैं तो इस साल में इस पर ब्याज 7400 मिलेगा और महीने का ब्याज 617 रुपये होगा जो हर महीने आपको मिलता रहेगा.

National Saving Certificate 2024

वर्तमान में इसमें ब्याज दर चल रहा है 7.7% का.इसमें आप 5 साल के लिए पैसा जमा कर सकते है. अंतिम राशि जो भी होगा, आपको 5 साल बाद पूरी मिल जाएगी.

Kisan Vikas Patra 2024

किसान विकास पत्र वर्तमान मे इसमें जो ब्याज दर जो चल रहा है वो है 7.5% का और इसमें जमा किये गये पैसे दोगुना हो कर हमें वापिस मिलता है. अगर आप इसमें 1 लाख रुपये जमा करते है तो आपको 2 लाख रुपये मिलेंगे. साथ ही इसमें निवेश की कोई सीमा नहीं है. जितना भी आप जमा करेंगे उसका दोगुना आपको मिलेगा. अब सवाल उठता है कितने समय मे मिलेगा तो इसका जवाब है 115 महीने मे ये आपको मिलेगा.

Sukanya Samriddhi Yojana 2024

इसमें ब्याज दर चल रहा है 8.2% का इसमें पैसा 15 सालों के लिए जमा किया जाता है और 21 साल बाद पैसा वापिस मिलता है. अगर आप इसमें आज पैसा जमा करते है तो 21 साल बाद पैसा वापिस मिलेगा. इसमें अकाउंट आप अपनी बेटी के नाम पे ही खुलवा सकते है. इसमें आप एक वित्तीय वर्ष मे 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते है अगर आप इसमें हर साल 1.5 लाख जमा करेंगे 21 साल बाद आपको 71 लाख रुपये मिलेंगे.

Mahila Samman Saving Certificate 2024

इसमें अब ब्याज दर चल रहा है 7.5% का इसमें पैसा 2 साल के लिए जमा किया जाता है अगर आप इस स्कीम मे 1 लाख रूपए का निवेश करते है तो 7.5% की ब्याज दर के हिसाब से आपको मेच्योरिटी के समय आपको एक लाख 16 हज़ार रुपये 22 रुपये आपको मिलेंगे.

Post Office FD Rate 2024

वहीं अगर हम पोस्ट ऑफिस के आरडी और एफडी के भी दर देखे तो एक साल वाली एफडी पर ब्याज दर है 6.9% का और दो साल वाली एफडी पर ब्याज है 7% तीन साल वाली एफडी पर ब्याज है 7.1% और 5 साल वाली एफडी पर ब्याज है 7.5% का.

बहुत से लोग एफडी और टीडी यानी की फिक्स्ड डिपाजिट और टाइम डिपाजिट को लेके भ्रमित रहते है तो पोस्ट ऑफिस मे दोनों एक ही होते है.

और भी पढ़े

NEFT RTGS IMPS का क्या मतलब होता है और इन सब में अंतर क्या होता है??

What is the Least Expensive State in the US now for a Living?

Leave a Comment