crossorigin="anonymous">

Spiti Valley Tour Guide:- स्पीति वैली घूमने का आसान तरीका

By wiralwala

Share the News

Spiti Valley Tour Guide:- स्पीति वैली हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत जगह में से एक है और इसे छोटा लेह लद्दाख भी कहा जाता है. यह घाटी लाहौल स्पीति जिले में भारत तिब्बत सीमा के पास स्थित हैँ. स्पीति वैली एडवेंचर प्रेमियों के लिए जानी जाती है जहां आपको खूबसूरत वादियां, बर्फ से ढके पहाड़ और खतरनाक रास्ते मिल जाएंगे. तो आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कैसे आप स्पीति वैली घूम सकते हैं, सबसे अच्छा वक्त कौन सा होता है, टेंपरेचर कैसा होता है, कैसे पहुंचे, कहाँ कहाँ घूमे और कहां होटल ले.

Spiti Valley कैसे पहुंचे??

स्पीति वैली जाने के लिए शिमला, मनाली या फिर दिल्ली से आप बस ले सकते हैं. शिमला मनाली दिल्ली या फिर चंडीगढ़ से आप कैब भी ले सकते है, साथ ही आप अपनी बाइक या फिर कार से भी स्पीति वैली जा सकते हैं.

Spiti जाने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है??

स्पीति वैली आप मानसून छोड़कर ज्यादातर किसी भी महीने में जा सकते हैं.

  • मार्च से मई हल्की ठंड रहती है लेकिन आप स्पीति वैली जा सकते हैं.
  • अक्टूबर नवंबर का समय सबसे अच्छा माना जाता है. इस दौरान मौसम ठंडा रहता है लेकिन ज्यादातर सड़कों पर सफर संभव रहता है.
  • दिसंबर जनवरी फरवरी के महीने वे लोग जाते हैं जिन्हें कड़ाके की ठंड पसंद होती है. लेकिन इस दौरान भी भारी बर्फबारी की वजह से सड़के बंद हो जाती हैं तो पहले से सब कुछ देखकर ही जाएं.
  • जून, जुलाई और अगस्त मानसून में भारी बारिश और भूस्खलन यानी की लैंडस्लाइड की संभावनाएं होती हैं जिससे सड़के बंद हो जाती हैं और खतरा भी रहता है तो इस दौरान यात्रा ना ही करे तो अच्छा है.

Spiti Valley पहुंचने के कितने रास्ते हैं??

1:- Manali Route:- अगर आप मनाली से स्पीति वैली जाना चाहते हैं तो रोहतांग पास होते हुए, कुंजम पास फिर चंद्रताल के रास्ते होकर जाता है, यह 178 किलोमीटर का रास्ता है जो की स्पीति वैली तक जाता है. यह रास्ता साल के 6 महीने खुला रहता है और 6 महीने बंद रहता है 6 महीने सर्दियों में जब भारी बर्फबारी होती है तो यह रास्ता बंद हो जाता है. 6 महीने जब यह रास्ता खुला रहता है तब भी यह रास्ता काफी चुनौतीपूर्ण रहता है और कई जगह खराब रहता है तो इसलिए सावधानी जरूरी है.

2:- Shimla Route:- शिमला का रूट स्पीति वैली पहुंचने के लिए सबसे बढ़िया रास्ता है यह नारकंडा, रिकांगपिओ, नाको, ताबो होते हुए स्पीति वैली पहुंचता है जिसकी दूरी लगभग 420 किलोमीटर की है और यह बेहद ही खूबसूरत रास्ता है. यह रास्ता लंबा जरूर है लेकिन यह धीरे-धीरे इस रास्ते की ऊंचाई बढ़ती है जिसकी वजह से जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है साथ ही इस रास्ते पर ज्यादा खाने-पीने और होमस्टे, होटल वगैरह की सुविधा भी उपलब्ध है.

Hotels in Spiti Valley

स्पीति वैली में रुकने के लिए सबसे अच्छी जगह है काज़ा जो की स्पीति वैली का कमर्शियल हब है यहां पर आपको कई होमस्टे और होटल भी मिल जाएंगे. अच्छा होटल आपको 1000 से 1500 रुपये के बीच में मिल जाएगा.

Places to Visit in Spiti Valley

स्पीति वैली 2-3 दिन बहुत है घूमने के लिए और आप एक दिन में 5 से 6 जगह आसानी से घूम सकते है.

1:Hikkim Village:- दुनिया का सबसे ऊंचा पोस्ट हाउस हिक्कीम गांव में ही है और ये काफी खूबसूरत गाँव है साथ ही आप यहां से अपने किसी जानने वाले को पोस्टकार्ड भी भेज सकते हैं.

2:- Comic Village:- कॉमिक गांव में आपको दुनिया का सबसे ऊंचा रेस्टोरेंट मिल जाएगा साथ ही साथ यहाँ बहुत ही खूबसूरत बहुत मठ भी है.

3:- Langza Village:- यहां बहुत ही बड़ी बुद्ध की प्रतिमा है जो पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र है.

4:- Chicham Bridge:- यह एशिया का सबसे ऊंचा पुल है और फोटो शूट के लिए सबसे सही जगह मानी जाती है.

5:- Kibbar Village:- यह खूबसूरत गांव बहुत ही ऊंचाई पर स्थित है और यहां पर आपको स्नो लेपर्ड और हिमालय इबैक्स देखने को मिल जाएगा.

6:- Key Monestary:- की मिनिस्ट्री काफी ऊंचाई पर स्थित है और यह दुनिया की प्राचीन मोनेस्ट्री में से एक है. यहां से आपको खूबसूरत और प्राकृतिक झील भी देखने को मिलती है.

यह भी पढ़ें:- Wayanad Tourist Places जानिये वायनाड घूमने का सही तरीका और बजट

यह भी पढ़ें:- Varanasi to Ayodhya यात्रा गाइड: बजट में कैसे करें यात्रा

Leave a Comment

Exit mobile version