Sukanya samriddhi Yojana आपकी बिटिया को बनाएगा लखपति

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

सरकार नए साल पे बहुत बड़ा तोहफा दे रही है आपकी बिटिया रानी को,मोदी सरकार Sukanya Samriddhi Yojana ला रही है जिसके तहत इस योजना में निवेश करने वालों को अब 8% ब्याज़ के बजाय 8.20% ब्याज़ मिलेगा.तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे की कैसे ये योजना आपको फायदा दिलाएगी.

बेटी के 10 साल होने तक खोल सकते है Account

अगर बात करे कब खुलवा सकते है ये Sukanya samriddhi Yojana अकाउंट तो जन्म से लेके 10 साल तक कभी भी इस अकाउंट को खुलवाया जा सकता है.इसका लाभ घर में केवल 2 ही लड़कियों को मिलेगा. जुड़वाँ या तीन लड़की के जन्म पे 2 या उससे अधिक अकाउंट खोल सकते है.

21 साल होते ही मैच्योर हो जायेगा अकाउंट

अगर लड़की 21 साल की हो गयी है या फिर उसकी शादी होने के बाद भी ये पैसा ब्याज सहित दिया जायेगा.Sukanya Samriddhi Yojana में 18 साल होने के बाद लड़की की उच्च शिक्षा के लिए इसमें से 50% अमाउंट को निकाला जा सकेगा.इसके अलावा लड़की 18 साल की हो जायेगी और उसके शादी के समय पे भी ये पैसा निकाला जा सकता है.

5 साल बाद बंद भी कर सकते है ये Sukanya samriddhi Yojana अकाउंट

अगर किन्हीं वजह से कोई हादसा या बिमारी होती है और अगर ये अकाउंट को जारी नहीं रख सकते है तो 5 साल बाद ये अकाउंट बंद भी कर सकते है लेकिन उसपे ब्याज़ सेविंग अकाउंट वाला ही सरकार देगी.

आइये जानते है इस योजना के तहत आपको कितना फायदा मिलेगा

हर महीने कितना निवेश करने पर15 साल तक निवेश करने पर20 साल तक निवेश करने पर
₹ 10003.48 लाख5.92 लाख
₹ 20006.96 लाख11.85 लाख
₹ 300010.45 लाख17.78 लाख
₹ 500017.41 लाख29.64 लाख
₹ 1000034.83 लाख59.29 लाख
₹ 1200043.54 लाख74.11 लाख
PARLE G का नाम बदलकर BUNSHAH G कर दिया??

पंडित मदन मोहन मालवीय: एक राष्ट्रनिर्माणकारी के जीवन की दास्तां

Leave a Comment