Site icon Sach ke saath

Tarak Mehta Ka Ultah chasmah:दया बेन की वापसी

Tarah mehta ka ulta chasmah
Share the News

16 सालो से हमलोग का भरपूर मनोरंजन कर रहा टीवी शो Tarak Mehta Ka Ultah chasmah में दया बेन की वापसी होने वाली है जी हाँ अगर शो के कुछ पात्र और विश्वसनीय सूत्रो की माने तो दया बेन जल्द ही फिर से इस शो में दिखाई देंगी|16 सालो से हम लोग का मनोरंजन कर रहा इस शो का बहुत बड़ा फैन बेस है और सोशल मीडिया पे भी तगड़ी फैन बेस है|

दिशा वकानी यानि की दया बेन 2017 में Tarak Mehta Ka Ultah chasmah शो से ब्रेक लिया था क्यूंकि वो माँ बनने वाली थी हालांकि इसके बाद उन्होंने वापसी नहीं की थी क्यूंकि वो अपने बच्चे का देखबाल कर रही थी और अपने परिवार में व्यस्त थी|अब फैंस बहुत उत्साहित है उनकी वापसी की खबर को सुन के और बेसब्री से उनका इंतज़ार कर रहे है|

Tarak Mehta Ka Ultah chasmah के एक बिलकुल नए एपिसोड की बात की जाये तो दिखता है कि जेठा लाल के दुकान पे एक ग्राहक अपनी बीवी के लिए नया फ़ोन लेने आता है और जब अपनी बीवी को पूछने के लिए कॉल करता है तो उस ग्राहक का साला फ़ोन उठा लेता है और वो चिल्लाने लगता है ये सब देख के जेठा लाल दया बेन को याद करने लगते है और सूंदर को फ़ोन करते है लेकिन सूंदर का फ़ोन कोई और औरत उठाति है और बोलती है मै जा रही हु ये पुलिस स्टेशन और फिर जब जेठा लाल की सूंदर से बात होती है तो सूंदर बोलता है की इस दिवाली बहना गोकुल धाम सोसाइटी आ जाएगी|

वहीं कई फैंस ने सोशल मीडिया पे भी अपनी प्रतिक्रिया जारी की है उनमें से एक ने लिखा है कि उन्होंने Tarak Mehta Ka Ultah chasmah देखना बंद कर दिया था लेकिन अब तो देखना बनता है|वहीं एक ने लिखा है अब हम परिवार फिर से पुराने दिन की तरह मिल के Tarak Mehta Ka Ultah chasmah देखेंगे|

Pic Credit :-SONY LIV

उसके बाद ये आस लगायी जा रही है कि दीवाली वाले एपिसोड में शायद दया बेन की वापसी हो जाये| वैसे देखना दिलचस्प होगा की दया बेन की वापसी कितना टीआरपी बढाती है शो की क्यूंकि अगर पहले की बात की जाए तो पहले से काफी शो की टीआरपी घट गयी है जिससे कई कलाकार पहले ही Tarak Mehta Ka Ultah chasmah छोड़कर जा चुके है जैसे की शैलेश लोधा,भव्या गाँधी और टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट|

Read More News From Wiral News

Buy latest Gadgets from our Ecommerce Partner ShopAgr

Exit mobile version