Top 5 Electric Scooter in 2025:- 2025 में भारत में आने वाले हैं टॉप 5 हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर. ये सभी स्कूटर नई तकनीक से लैस हैं और इनकी रेंज 250 किमी से लेकर 340 किमी तक है. अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी. आज के इस आर्टिकल में जानेंगे 2025 में आने वाले 5 सबसे बढ़िया इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर के बारे में.
Table of Contents
Top 5 Electric Scooter in 2025:-Ola S1 Pro Gen 3
पहले नंबर पर है Ola S1 Pro Gen 3। यह स्कूटर 320 किमी की रेंज देने में सक्षम है. इसमें 3680 सेल्स की बैटरी का उपयोग किया गया है, जो इसे एक प्रभावी विकल्प बनाता है। इसकी टॉप स्पीड 141 किमी/घंटा है और 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड तक पहुंचने में सिर्फ 2.1 सेकंड का समय लगता है.
इसमें ब्रेक बाय वायर, डुअल एबीएस और नए आकर्षक रंगों में उपलब्ध होने की संभावना है. इसके अलावा, 3 साल की वारंटी या 50000 किमी तक की वारंटी मिलती है, जिसे 80000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है.
Top 5 Electric Scooter in 2025:-Brisk EV
दूसरे नंबर पर है Brisk EV, जिसमें 6.5 किवा की बेल्ट ड्राइव मोटर है. इसकी टॉप स्पीड 94 किमी/घंटा है और इसमें 300 किमी की रेंज देखने को मिल सकती है. इसके लुक्स और फीचर्स जैसे Bluetooth कनेक्टिविटी, जीपीएस और 7 इंच का टच स्क्रीन इसे खास बनाते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 1,39,000 रुपये है. इसमें आपको तीन साल की वारंटी मिलती है या 30000 किमी तक की वारंटी मिलती है, जिसे 5 साल या 50000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है.
Top 5 Electric Scooter in 2025:-Gogoro Electric
तीसरे नंबर पर है Gogoro Electric, जो कि दिल्ली में लॉन्च हो चुका है. इसकी खासियत यह है कि इसमें बैटरी स्वैपिंग की सुविधा है, जिससे रेंज की चिंता नहीं रहेगी। सिंगलबैटरी में 100 किमी और डुअल बैटरी में 180 किमी की रेंज मिलेगी. मॉडल्स की बात करे तो Gogoro Electric के पास स्कूटर के सुदरे मॉडल्स दूसरे देशों में चल रहे है और इंडिया के लिए कौन सा मॉडल आएगा ये कंपनी अभी तक बतायी नहीं है. इसमें आपको 5साल की वारंटी मिलती है या 80000 किमी तक की वारंटी देखने को मिल सकती है. इसकी कीमत 1 लाख रुपये के अंदर हो सकती है.
Top 5 Electric Scooter in 2025:-Vinfast Electric
चौथे नंबर पर आता है Vinfast Electric, जिसको हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो में भी दखाया गया था और ये इलेक्ट्रिक स्कूटर तमिलनाडु में अपने उत्पादन के लिए तैयार है. इसमें 197 किमी की रेंज और 2400 साइकिल लाइफ के साथ LG CMH बैटरी होगी और कंपनी का कहना है की 10 से 12 साल तक बैटरी चल सकती है. इसकी कीमत लगभग 1,20,000 रुपये होगी. फीचर इसमें आपको सभी देखने को मिलेंगे जैसे कि व्हीकल मैनेजमेंट, ब्लूटूथ जीपीएस. हालाँकि डिस्प्ले इस स्कूटर में नार्मल होने वाला है.
Top 5 Electric Scooter in 2025:-Rivot NX1
अंत में, Rivot NX1। यह स्कूटर 100 किमी से 300 किमी तक रेंज देने का दावा करता है और इसकी शुरुआती कीमत 89,000 रुपये है. इसमें 5 साल की वारंटी और 6 किवा की मोटर होगी, जिसमे आपको 105 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलेगी जो इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाती है.
यह भी पढ़े:-Namita Thapar Shark Tank शार्क टैंक इंडिया की प्रख्यात बिजनेसवूमन की कहानी
यह भी पढ़े:-khatu Shyam Mandir खाटू श्याम मंदिर की आध्यात्मिक यात्रा सम्पूर्ण यात्रा गाइड