crossorigin="anonymous">

Top Place to Visit in Nainital-5 सबसे अच्छी जगह नैनीताल में घूमने के लिए

By Prakhar Agrawal

Share the News

Top Place to Visit in Nainital:-नैनीताल भारतीय पर्यटन का एक प्रमुख स्थल है जो उत्तराखंड राज्य में स्थित है.यह शांतिपूर्ण और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है और पर्यटकों को आकर्षित करता है.नैनीताल के पास हिमालय की श्रृंगारी पहाड़ियाँ, प्राकृतिक झीलें और घने वन हैं, जो इसे एक पर्यटक के सपनों की नगरी बनाते हैं.आज आपको इस आर्टिकल में बताएंगे 10 ऐसी जगह के बारे में जो नैनीताल में जरूर से आपको देखनी चाहिए.

1.Snow View Point

स्नो व्यू पॉइंट नैनीताल झील से स्टैंड से करीब करीब 3 किमी दूरी पर है.स्नो व्यू पॉइंट 2270 मीटर की ऊंचाई पर है और चारो तरफ खूबसूरत पहाड़ों से ढका हुआ है.यहाँ से आपको नंदा देवी रेंज और त्रिशूल पीक की बर्फ से ढकी हुई मनमोहक पहाड़ियां देखने को मिल जाएगी.यहाँ जब आप हाथ में चाय लेकर उन पहाड़ियों को देखेंगे तो एक अलग शांति का अनुभव करेंगे.यहाँ जब भी आप आये तो चाय और मैगी जरुर से खाये.

2.High Altitude Zoo

पं. गोविंद बल्लभ पंत हाई एल्टीट्यूड चिड़ियाघर नैनी झील से करीब 2 किमी की दुरी पर है.चिड़ियाघर में आपको कोई प्रकार के हिमालयी प्रजातियों के जानवर दिखाई देंगे जैसे कि स्नो लेपर्ड, हिमालयन ब्लैक बेयर, साइबेरियन टाइगर, वुल्फ, हिल फॉक्स, आउल ईगल आदि ये सब वहां देखने को मिल जायेंगे.चिड़ियाघर की टाइमिंग है सुबह 10 बजे से शाम के 4:30 बजे तक और एंट्री फीस है भारतियों के लिए 100 रुपये और अन्य देशों के नागरिक के लिए 200 रुपये.

3:-Nainital Lake

नैनीताल लेक जिसको हम नैनी झील के नाम से भी जानते है पुराणों के अनुसार ये झील बहुत पवित्र है और यहीं पे माता सती की बायीं आँख गिरी थी.ये झील चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है और अगर उचाई से ये झील अगर आप देखेंगे तो ये आपको आम के आकार में दिखाई देगी.इस झील में आप बोटिंग भी कर सकते है और बोटिंग सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक कर सकते है.बोट का किराया सीजन में अलग अलग होता है तो जाने से पहले एक बार जानकरी लेले फिर जाए.

4:-Eco Cave Garden

एको केव गार्डन नैनीताल का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो प्राकृतिक सौंदर्य और वन्य जीवन को समझाने के लिए अनूठा माध्यम प्रदान करता है.यहाँ पर्यटक प्राकृतिक गुफाओं और जानवरों के मूर्तिकला द्वारा प्रेरित अद्भुत मानव उत्साह का आनंद ले सकते हैं.एको केव गार्डन के भीतर पाँच प्राचीन गुफाएं हैं, जो प्राकृतिक गहराईयों में बनी हैं और प्राचीन मानव आवासों को याद दिलाती हैं.यहाँ के प्राकृतिक रूप, वन्य जीवन और वन्य फूलों का संग्रह पर्यटकों को आकर्षित करता है.

5:-Naina Devi Temple

नैना देवी मंदिर नैनीताल का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है जो माँ नैना देवी को समर्पित है. यह मंदिर नैनीताल के उच्च शिखरों के बीच स्थित है और पर्यटकों के बीच बहुत ही लोकप्रिय है.माँ नैना देवी के मंदिर में भगवानी की मूर्ति स्थापित है, जिसे श्रद्धालुओं ने भक्ति और पूजा के लिए प्रस्तुत किया है.यहाँ पर्यटक आकर माँ नैना की कृपा को पाने के लिए आते हैं और अपनी मनोकामनाओं को पूरा करने की कामना करते हैं.नैना देवी मंदिर का स्थान प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा हुआ है और यहाँ का वातावरण शांतिपूर्ण और प्रेरणादायक है.यहाँ के मंदिर में आने वाले श्रद्धालु ध्यान, ध्यान और शांति का अनुभव करते हैं और अपने मन को शुद्ध करते हैं.

और भी पढ़े:-

LUCKNOW TO NAINITAL:-कैसे जाये,कब जाये और कहाँ रुके

RBI NEW CREDIT CARD RULES 2024:-अब करिये क्रेडिट कार्ड से बहुत कुछ

The Metaverse: What is it and How Will it Change Our Lives?

DRS in F1: The Secret Weapon Behind Those Heart-Stopping Overtakes

Maha ShivRatri in Varanasi: भगवान शिव के विवाह का अनूठा उत्सव

Namo Ghat Varanasi:-बनारस का बेहद खूबसूरत घाट

Leave a Comment

Exit mobile version