crossorigin="anonymous">

Train se Bike Scooty Ko Kaise Bheje:- ट्रेन से बाइक को भेजने में क्या डॉक्यूमेंट चाहिए और कॉटन पैसा लगता है

By wiralwala

Share the News

Train se Bike Scooty Ko Kaise Bheje:- अगर आप अपनी बाइक को ट्रेन से भेजना चाहते है और उसका पूरी प्रक्रिया जानना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल में आपको आसान भाषा में बताएंगे कैसे आपअपनी बाइक एक जगह से दूसरी जगह भेज सकते है. कौन- कौन से डॉक्यूमेंट लगते है सारा कुछ पूरा स्टेप जानने के लिए पुरे आर्टिकल को अच्छे से पढ़े.

Train se Bike Scooty Ko Kaise Bheje:- ट्रेन से बाइक भेजने की पूरी प्रक्रिया

1.बाइक की पैकेजिंग

सबसे पहले आप जहाँ से बाइक या फिर स्कूटी को भेजना चाहते है उस रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस ले जाना होगा और वहां बाइक की पूरी पैकिंग होगी. अगर आप खुद से पैकेजिंग करते है तो करीब 100 रुपये लगेंगे नहीं तो अगर आप पैकेजिंग ऑफिस के किसी आदमी से कराते है तो आप से करीब 400 से 500 रुपये लेगा. फिर भी बाइक की सुरक्षा के लिए आप वहीं पार्सल ऑफिस के ही किसी प्रोफेशनल से अपनी बाइक को पैक करवाएं.

पैकेजिंग से पहले ध्यान रखे की बाइक में पेट्रोल बिलकुल भी न हो. क्यूंकि रेलवे के नियम के अनुसार बाइक में पेट्रोल बिलकुल भी नहीं होना चाहिए और ये गैरकानूनी है. या आप घर से पेट्रोल खाली कर के लाएँ या फिर बोतल ले के आये जिससे की अगर बाइक में पेट्रोल हो तो वो निकाल लिया जाए.

2:- बाइक स्कूटी को ट्रेन से भेजने में क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है?

बाइक जब पैक हो जायेगी तब आपको एक फार्म दिया जायेगा उसमें आपको बाइक की जानकारी भरनी होगी और अपना खुद का नाम , पता और मोबाइल नंबर भरना होगा. इसके साथ ही आपको नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट भी देने होंगे:-

  • आपका अपना आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड.
  • बाइक या फिर स्कूटी का आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट)
  • बाइक या फिर स्कूटी का इंश्योरेंस पेपर

अपने साथ इन सभी डॉक्यूमेंट का फोटो स्टेट ले जाना न भूले नहीं तो परेशानी हो सकती है.

3:- बाइक या फिर स्कूटी का वैल्यूएशन

फॉर्म भरते समय आपको बाइक या फिर स्कूटी की वैल्यूएशन यानी की वर्तमन मूल्य सही-सही भरना होगा जैसे कि मान लीजिए आपने 1 लाख में खरीदा था और वर्तमान में यानी कि अभी उसकी वैल्यू 75 हज़ार है तो 75 हज़ार ही भरें. ये इसलिए है की अगर आपके बाइक के साथ कुछ होता है तो रेलवे उस हिसाब से आपको पैसा देगा.

4:- ट्रेन से बाइक भेजने के बाद रिसीप्ट जरुर से ले

बाइक भेजने वाला फॉर्म भरने के बाद आपको तीन रिसीप्ट मिलेगी:-

  • पहली पार्सल ऑफिस में जमा हो जाती है.
  • दूसरी आपकी बाइक पर चिपका दी जाती है.
  • तीसरी आपको मिल जाएगी जो बाइक या फिर स्कूटी को वापिस लेते समय दिखानी होती है.

Train se Bike Scooty Ko Kaise Bheje:- ट्रेन से बाइक स्कूटी भेजने में कितना खर्च आता है

आम तौर पे बाइक या फिर स्कूटी भेजने में 500 किलोमीटर तक का 1000 से 1200 रुपये लगता है और ये ऊपर नीचे भी हो सकता है. तो इसके लिए एक बार पार्सल ऑफिस में जरूर से पता कर ले.

Train se Bike Scooty Ko Kaise Bheje:-बाइक रिसीव के समय ध्यान रखने योग्य बातें

1:-बाइक कोई और रिसीव कर सकता है

अगर आप किसी कारणवश बाइक नहीं रिसीव कर सकते है तो आपके स्थान कोई दूसरा भी उस बाइक को रिसीव कर सकता है. उसके पास अपनी आईडी होनी चाहिए और बाइक की ओरिजिनल रिसीप्ट जो पार्सल ऑफिस से मिली थी वो होनी चाहिए.

2:- ट्रेन का स्टॉपेज समय

बाइक भेजते समय ये भी ध्यान रखें कि आप जिस स्टेशन पे आप बाइक रिसीव करेंगे उस स्टेशन पर ट्रेन कम से कम 5 मिनट रूकती हो.

3:- पार्किंग चार्ज

ध्यान रखें जहाँ बाइक डिलीवर होती हैं वहां पार्किंग 6 घंटे तक के लिए फ्री होती है उसके बाद प्रति घंटा 10 रुपये चार्ज लगता है.

Train se Bike Scooty Ko Kaise Bheje

ट्रेन से हर दिन हज़ारो लोग अपनी बाइक या फिर स्कूटी किसी दूसरे स्थान तक भेजते है और ये काफी सुरक्षित और किफायती विकल्प है. अगर आप भी भेज रहे है तो ऊपर दिए स्टेप्स को पढ़कर अपनी बाइक या फिर स्कूटी को ट्रेन से भेज सकते हैं.

यह भी पढ़े:- PradhanMantri Aawas Yojana 2025 नई लिस्ट चेक करें और स्टेटस जानें

यह भी पढ़े:- Varanasi को 3 दिन में कैसे घूमा जाये???

Leave a Comment

Exit mobile version