Waynad Tourist Places:- अगर आप भी शहर की भीड़ भाड़ शोर शराबों से दूर जाना चाहते हैं. जहाँ ऊँचे पहाड़ हो, हरे भरे जंगल हो, खूबसूरत झरने हो तो वायनाड आपके लिए सही जगह हो सकती है. आज के इस आर्टिकल में आपको बताएँगे कैसे आप वायनाड पहुँच सकते हैं, वहां होटल कहाँ ले और वायनाड में कहाँ कहाँ घूमने के लिए जाएँ.

Table of Contents
Waynad Tourist Places:-वायनाड कैसे पहुंचें?
वायनाड आप सड़क मार्ग से, रेल मार्ग से और हवाई मार्ग से आसानी से पहुँच सकते है.
वायनाड सड़क मार्ग से कैसे पहुंचें?
देखा जाए तो वायनाड बस से दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों से आसानी से पहुँच सकते है. साथ सी साथ अगर आप अपने वाहन से सड़क मार्ग से भी आ रहे है तो रोड काफी अच्छी हैं.
वायनाड हवाई जहाज से कैसे पहुंचें?
वायनाड का नजदीकी हवाई अड्डा कोझिकोड (कालीकट) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो वायनाड से लगभग 90 किलोमीटर दूर है. हवाई अड्डे से आप आसानी से टैक्सी किराए पर ले सकते हैं या सीधे वायनाड के लिए बस ले सकते हैं.
वायनाड ट्रैन से कैसे पहुंचें?
वायनाड का नजदीकी रेलवे स्टेशन नीलांबुर रेलवे स्टेशन है, जो वायनाड से लगभग 90 किलोमीटर दूर है. नीलांबुर से टैक्सी और बसें आपको वायनाड ले जा सकती हैं.
Waynad Tourist Places:-वायनाड में होटल कहाँ पे ले?
वायनाड प्रकृति के बीच बसा हुआ शहर हैं और एडवेंचर पसंद लोगों के लिए और हनीमून मनाने वालों के लिए शानदार जगह है. इसके साथ ही यहाँ पे आपको कई होटल और रिसोर्ट मिल जायेंगे जिसे आप अपने बजट अनुसार बुक कर सकते हैं. कोशिश कीजियेगा की जाने से पहले एक बार ऑनलाइन चेक कर ले होटल रूम का चार्ज और उसकी रेटिंग फिर उसके बाद होटल बुक करें.
Waynad Tourist Places:-वायनाड में क्या खाना चाहिए?
वायनाड में खाने के लिए आपको बेहतरीन साउथ इंडियन खाना मिल जायेगा जैसे कि डोसा, सांबर, रसम, इडली, वडा ,उत्तपम साथ ही और भी अन्य व्यंजन आपको खाने को मिल जाएगी. अगर आप नॉन वेज खाने के शौक़ीन हैं तो कई प्रकार की मछलियां आपको खाने को मिल जाएगी साथ ही साथ झींगा (Prawns) भी आप खा सकते है.
Best Restaurant in Wayanad
अगर आप वायनाड में रेस्टोरेंट की खोज में हैं तो नीचे लिखा है जहाँ आप वायनाड के कई विशेष व्यंजन खा सकते है:-
- 1980’s A Nostalgic Restaurant
- Wilton Restaurant
- The Coffee Grove Restaurant & Resorts – CG – Ala
- Jubilee Restaurant
- The Bungalow Restaurant
- MintFlower Residency Restaurant
- India Gate Resturant
वायनाड में कैसे घूमें?
वायनाड में आप टैक्सी ले सकते है साथ ही साथ अगर आपको स्कूटी चलाना पसंद है तो स्कूटी भी आप प्रतिदिन के हिसाब से ले सकते है. टैक्सी वाले जहाँ आप से प्रतिदिन का 2500-3000 रुपये के बीच में लेंगे तो वहीं स्कूटी 500-600 रुपये के बीच में मिल जाएगी.
वायनाड में घूमने की जगह?
Chembra Peak Wayanad
चेम्ब्रा पीक वायनाड की सबसे ऊँची जगह है. यहाँ से आपको खूबसूरत पहाड़, वायनाड का हरा भरा खूबसूरत शहर दिखाई देता है. साथ ही साथ चेम्ब्रा पीक केरला में ट्रैकिंग के लिए भी जाना जाता है. चेम्ब्रा पीक की ऊंचाई लगभग 2000 मीटर है.
Pookode Lake Wayanad
पूकोडे झील वायनाड में 700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक मीठे पानी की झील है. यह झील चारों तरफ से घने जंगलों और पहाड़ों से घिरी हुई है.
Edakkal Caves Wayanad
यह एक प्राचीन गुफा है जो इंसानों द्वारा बनायीं गयी है. ये गुफा देखने लायक है यहाँ पे आपको कई प्राचीन चित्र देखने को मिल जाएगी जो की 6000 ईसा पूर्व की मानी जाती है. यह गुफा भी चारो तरफ से घने जंगलों से घिरी हुई है. एडक्कल केव की एंट्री टिकट 50 रुपये प्रति व्यक्ति है.
Lakkidi View Point Wayanaad
लक्कीडी व्यू पॉइंट वायनाड से लगभग 20 किलोमीटर की दुरी पर कोझिकोड के रास्ते पर स्थित है. ये 20 किलोमीटर का रास्ता काफी सुन्दर रास्ता है जहाँ आपको हरे भरे पहाड़, चाय के बगान, बेहतरीन व्यू पॉइंट, कोहरे वाले पहाड़ी रास्ते देखने को मिल जायेंगे.
Soochipara Falls Wayanad
यह एक काफी खूबसूरत झरना है और जो कोई भी पर्यटक वायनाड आता है वो इस झरने को देखने भी जरुर से आता है. इसे सेंटिनल रॉक वॉटरफॉल्स भी कहा जाता है, यह वॉटरफॉल् लगभग 200 मीटर की ऊंचाई से गिरता है.
ये है कुछ मुख्य स्थान वायनाड के जहां आप घूम सकते है. इसके साथ ही और भी कई जगह है घूमने के लिए जहाँ आप अपने परिवार के साथ घूम सकते है.
Waynad Tourist Places:-वायनाड में घूमने का सबसे अच्छा समय
वायनाड में घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मई है जब मौसम सुहावना होता है और दिसंबर से फरवरी के बीच भी घूम सकते है जब मौसम ठंडा रहता है और तापमान 10 से 24 डिग्री के बीच रहता है.
यह भी पढ़े:- Kashi Darshan Bus:-वाराणसी में शुरू की गयी काशी दर्शन बस सेवा