Amrapali Dubey Net Worth :- भोजपुरी इंडस्ट्रीज ने देश को कई सितारे दिए हैं जो न सिर्फ देश में पहचाने जाते है बल्कि और भी अन्य देशों में लोग उनको पहचानते है और उनकी फिल्मों को पसंद करते है. उसी में से एक है बेहद खूबसूरत आम्रपाली दुबे जिनके लाखों चाहने वाले है. तो आज के इस आर्टिकल में आपको बताएँगे भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे के घर के बारे में, उनके करियर के बारे में साथ ही ये भी जानेंगे आम्रपाली दुबे के हस्बैंड कौन है.

Table of Contents
Amrapali Dubey Net Worth:-Amrapali Dubey Age and Family
आम्रपाली दुबे का जन्म 11 जानवरी 1987 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था. आम्रपाली के पिता जी का नाम शैलेष दुबे है और माता जी का नाम ऊषा दुबे है. उनकी एक बड़ी बहन है जिसका नाम सुमन दुबे है और उनकी शादी हो चुकी है.
Amrapali Dubey Education
आम्रपाली बचपन से एक्टिंग में जाना चाहती थी लेकिन उनके माता पिता चाहते थे कि वे एक डॉक्टर बने. आम्रपाली दुबे ने गोरखपुर से अपने स्कूल की शिक्षा पूरी की इसके बाद अपने दादा के साथ मुंबई शिफ्ट हो गई और वहां पर उन्होंने भवन कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.
Amrapali Dubey Net Worth:- आम्रपाली दुबे का अभिनय करियर
आम्रपाली ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी उसके बाद वर्ष 2008 में उन्हें ज़ी टीवी का शो 7 फेरे सलोनी का सफर में श्वेता सिंह का किरदार मिला जो काफी लोकप्रिय हुआ. इसके बाद 2009 में इमेजिन टीवी के शो रहना है तेरी पलकों की छांव में उन्होंने सुमन का किरदार निभाया. इस शो में उनके साथ शोएब इब्राहिम मुख्य भूमिका में थे.
2014 में आम्रपाली ने भोजपुरी फिल्म में कदम रखा और दिनेश लाल यादव के साथ निरहुआ हिंदुस्तानी में मुख्य भूमिका निभाई. यह फिल्म आम्रपाली दुबे की पहली भोजपुरी फिल्म थी और यह फिल्म काफी हिट भी रही थी. इसके बाद आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ ने करीब 25 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अधिकांश फिल्में उनकी सुपरहिट रही. 2019 में पवन सिंह के साथ शेर सिंह फिल्म में काम किया और यह फिल्म भी काफी सुपरहिट रही थी. इसके अलावा उन्होंने पवन सिंह के साथ दो और फिल्मों में काम किया दो दीवाने, सत्य खून पसीना जैसे हिट फिल्मों में काम किया.
2024 में भी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की फसल फिल्म आयी थी जो पराग पाटिल के निर्देशन में बनी और सुपर डुपर हिट रही थी. इस फिल्म के गाने सोशल मीडिया पे खूब वायरल हुए थे.
Amrapali Dubey Awards
- 2015 में फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी के लिए भोजपुरी फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया.
- 2017 में फिल्म राम लखन के लिए सबंग फिल्म पुरस्कार प्राप्त किया.
- फिल्म एनएच 3 के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला.
- 2018 में निरआ हिंदुस्तानी फिल्म के लिए अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Amrapali Dubey Net Worth
रिपोर्ट्स की माने तो आम्रपाली दुबे फिलहाल हर एक फिल्म के लिए 10 से 15 लाख रुपये लेती है. साथ ही उनको कई फिल्मों और गानों की रॉयल्टी भी मिलती है. वे फिल्मों के अलावा कई ब्रांड प्रमोशन भी करती है और अम्रपाली दुबे की नेटवर्थ करीब 30 करोड़ रुपये है.
Amrapali Dubey के पास कौन सी कार है?
आम्रपाली दुबे को लक्ज़री गाड़ियों का बहुत शौक है और उनके पास Range Rover और BMW जैसी गाड़ियां है.
यह भी पढ़े:- Rinky Panchayat Actress जानिये कौन है पंचायत हीरोइन रिंकी दुबे
यह भी पढ़े:- Binod Panchayat Actor जानिये कौन है पंचायत वेब सीरीज के बिनोद और क्या है इनका असली नाम
यह भी पढ़े:- Durgakund Mandir Varanasi वाराणसी में माता रानी का दिव्य मन्दिर