crossorigin="anonymous">

Vineet Singh Biography:- विनीत सिंह बॉलीवुड के नए वर्सेटाइल एक्टर

By wiralwala

Share the News

Vineet Singh Biography:- हाल ही में अमेजॉन प्राइम पर आई रंगीन वेब सीरीज काफी पसंद की जा रही है. साथ ही साथ इस वेब सीरीज में मशहूर एक्टर विनीत कुमार सिंह की एक्टिंग की भी काफी तारीफ की जा रही है. हाल ही में आई छावा फिल्म में भी उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था. तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे विनीत सिंह के जीवन के बारे में उनकी फैमिली के बारे में उनके करियर के बारे में और उनकी नेट वर्थ के बारे में.

Vineet Singh Age and Education

विनीत कुमार सिंह का जन्म 24 अगस्त 1981 को वाराणसी उत्तर प्रदेश में हुआ था. उस हिसाब से विनीत इस समय 44 साल के हैं. विनीत सिंह बचपन से पढ़ाई में और बास्केटबॉल खेलने में बहुत अच्छे थे. बाद में उनका रुझान एक्टिंग की तरफ बढ़ने लगा और इसी वजह से वह नेशनल स्कूल आफ ड्रामा में जाना चाहते थे. लेकिन परिवार वाले पढ़ाई पर ज्यादा जोर देते थे जिसकी वजह से वह नेशनल स्कूल आफ ड्रामा में नहीं जा सके. उन्होंने सीपीएमटी की परीक्षा दी पास किया और बाद में वह आयुर्वेद के डॉक्टर बने.

Vineet Singh Family

विनीत के पिताजी मैथमेटिक्स में टीचर थे, माताजी हाउसवाइफ थी लेकिन अब वह नहीं रही और उनकी एक बहन है जिनका नाम मुक्ति सिंह श्रीनेत हैँ जो कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वाराणसी से रिसर्च कर रही है.

Vineet Singh Wife

विनीत सिंह की पत्नी का नाम रुचिका गोरमारे हैं जो कि महाराष्ट्र की रहने वाली है. रुचिका भी एक एक्ट्रेस है और उन्होंने फेमस मराठी फिल्म Vajyuva Band Baaja में काम किया है जो की 2020 में आई थी. दोनों की शादी 29 नवंबर 2021में हुई थी. अभी हाल ही में 24 जुलाई 2025 को दोनों ने एक बेटे को जन्म दिया है.

Vineet Singh करियर की शुरुआत

विनीत बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छे थे और बास्केटबॉल में नेशनल लेवल तक खेल चुके है. लेकिन बाद में उनकी रुचि एक्टिंग की तरफ हुई और नेशनल स्कूल आफ ड्रामा में जाना चाहते थे लेकिन माता-पिता के कारण वह जा नहीं सके.

सीपीएमटी परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने नागपुर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया वहां से आयुर्वेद में मास्टर की डिग्री हासिल की. लेकिन मन उनका अभी भी एक्टिंग की ओर था जिसकी वजह से वह डॉक्टरी छोड़कर मुंबई चले गए अपने सपने को पूरा करने के लिए.

मुंबई में उनके शुरुआती दिन काफी मुश्किलों से कट रहे थे उनको काम नहीं मिल रहा था और वह वाराणसी वापस लौट आए. हालांकि उनके सपने ने उनको ज्यादा दिन वाराणसी में नहीं रहने दिया और वह वापस अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई लौट गए.

Vineet Singh Career

विनीत ने एक टैलेंट हंट में भाग लिया जिसका नाम था सुपरस्टार टैलेंट हंट उन्होंने वह टैलेंट हंट जीता और उनकी मुलाकात महेश मांजरेकर से हुई. महेश मांजरेकर ने विनीत सिंह को बॉलीवुड में पहला ब्रेक दिया और वह बेतौर असिस्टेंट डायरेक्टर महेश भट्ट मांजरेकर के साथ कुछ मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया.

विनीत ने कुछ मराठी, तमिल और बांग्ला फिल्मों में भी काम किया है बाद में उनको हिंदी फिल्म मिली और उनकी पहली हिंदी फिल्म विरुद्ध थी जो की 2005 में आई थी. एक्टर के तौर पर उनकी पहली हिंदी फिल्म चैन कुली की मैन खुली थी जो की 2007 में आई थी .

Vineet Singh Movies

2007 के बाद उन्होंने निर्देशन छोड़ दिया और एक्टिंग पर ध्यान देना शुरू कर दिया. विनीत सिंह ने बॉम्बे टॉकीज, कुरूप, गोरी तेरे प्यार में, बॉलीवुड डायरीज, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर पार्ट 1 और पार्ट 2, सांड की आंख, गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल, और मैच फिक्सिंग जैसे फिल्मों में काम किया.

इन सब में गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में उनके दानिश खान के रोल को काफी पसंद किया गया. इस फिल्म में उन्होंने मनोज बाजपेई अनुराग कश्यप पीयूष मिश्रा नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे एक्टरों के साथ काम किया था.

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के बाद विनीत सिंह का कोई बड़ा रोल नहीं मिल रहा था जिसके बाद उन्होंने मुक्काबाज की स्क्रिप्ट लिखी. 2016 में वह यह स्क्रिप्ट अनुराग कश्यप के पास लेकर गए. 2017 में फिल्म रिलीज हुई और विनीत सिंह की एक्टिंग को काफी सराहा गया था. 2025 में वह छावा फिल्म में कलश के रोल में दिखाई दिए इस रोल को भी काफी पसंद किया गया.

Vineet Singh Web Series

उन्होंने कई वेब सीरीज में भी काम किया है जैसे की बार्ड ऑफ़ ब्लड, बेताल, रंगबाज और अभी हाल ही में अमेजॉन प्राइम पर आई रंगीन.

Vineet Singh Net Worth

बात करें विनीत सिंह की नेट वर्थ की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ करीब 1 .75 करोड रुपए है.

यह भी पढ़े:- Raghav Chaddha Biography:- जानिये परिणीति चोपड़ा के पति और राज्य सभा के सबसे कम उम्र के सांसद के बारे में

यह भी पढ़े:- Best Phone under 20000:-बेस्ट स्मार्टफोन- कैमरा, गेमिंग और बैटरी के लिए परफेक्ट चॉइस

Leave a Comment

Exit mobile version