crossorigin="anonymous">

Swara Bhaskar Biography:-जानिये स्वरा भास्कर और उनके विवादों के बारे में

By wiralwala

Share the News

Swara Bhaskar:-स्वरा भास्कर बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री है साथ ही साथ विभिन्न सामाजिक विषयों पर और सरकार पर हमेशा सवाल भी उठाती हैं. विशेषकर भारतीय जनता पार्टी की वह बहुत बड़ी आलोचक है. आज के इस आर्टिकल में हम स्वरा भास्कर के बारे में जानेंगे उनके परिवार के बारे में जानेंगे उनके करियर के बारे में जानेंगे और उनकी फिल्मों के बारे में जानेंगे.

Swara Bhaskar Age and Education

स्वरा भास्कर का जन्म 9 अप्रैल 1988 को दिल्ली में हुआ था और 2025 के हिसाब से उनकी उम्र 37 साल हो गई है. स्वरा ने अपनी स्कूल की पढ़ाई सरदार पटेल विद्यालय नई दिल्ली से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से अंग्रेजी साहित्य में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. साथ ही साथ स्वरा ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी हासिल की है.

Swara Bhaskar Family

स्वरा भास्कर का परिवार बहु सांस्कृतिक है पिता तेलुगू है और मां बिहारी है. उनके पिता का नाम चित्रपू उदय भास्कर है और मां का नाम हीरा भास्कर है. पिता चित्रपू भास्कर भारतीय नौसेना में कमांडर रह चुके हैं और उनका नाम सुरक्षा और रणनीति विशेषज्ञ के मामले में जाना जाता है. स्वरा भास्कर का एक भाई भी है जिसका नाम ईशान भास्कर है.

Swara Bhaskar Husband

स्वरा भास्कर के पति का नाम फहाद अहमद है. दोनों की शादी 16 फरवरी 2023 में हुई थी दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम राबिया है उसका जन्म सितंबर 2023 में हुआ था. फहाद पहले समाजवादी पार्टी मैं थे उसके बाद वह नेशनल कांग्रेस पार्टी एनसीपी में आ गए. दोनों की मुलाकात सीएए और एनआरसी प्रदर्शन के दौरान हुई थी.

Swara Bhaskar शुरुआती जीवन और थिएटर

स्वरा भास्कर को डांस करना बचपन से ही बहुत पसंद था उन्होंने सिर्फ 7 साल की उम्र में ही भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था. उस समय उनकी गुरु एक प्रसिद्ध भरतनाट्यम लीला समसन थी. भरतनाट्यम के साथ-साथ स्वर ने दिल्ली के एक थिएटर ग्रुप में थिएटर आर्टिस्ट के रूप में अपने अभिनय की शुरुआत की थी.

Swara Bhaskar Acting Career

बॉलीवुड में प्रवेश

स्वरा भास्कर 2008 में अपने सपने को पूरा करने मुंबई आ गई. शुरुआत में उन्हें काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा बाद में उन्हें एक फिल्म मिली जिसका नाम नीति था लेकिन फिल्म बन नहीं पाई थी. फिर 2009 में उन्हें एक अंग्रेजी फिल्म Madhu Lal Booking में एक भूमिका मिली.

स्वरा भास्कर पहली हिंदी फ़िल्म

उनकी पहली हिंदी फिल्म थी गुजारिश जो की 2010 में आई थी. इस फिल्म में उन्होंने राधिका तलवार का किरदार निभाया था.

स्वरा भास्कर की पहली हिट फिल्म

2011 में आई फिल्म तनु वेड्स मनु ने एक अच्छी खासी पहचान दी. उन्होंने इस फिल्म में कंगना रनौत की दोस्त का किरदार निभाया था और दर्शकों ने इस किरदार को काफी सराहा भी था.

स्वरा भास्कर की और भी हिट फ़िल्में

2013 में आयी फिल्म रांझणा भी काफी हिट गयी थी. इस फ़िल्म में भी स्वरा भास्कर की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी. जिसमें उन्होंने एक बनारसी लड़की का किरदार निभाया था. इसके अलावा भी कई फिल्म है जिसमें स्वरा भास्करने काम किया है और फिल्म हिट गई है. फिल्मों के नाम इस प्रकार है :-

  • Children Party
  • Aurangzeb
  • Sabki Bajegi Band
  • Machhli Jal Ki Rani Hai
  • Tanu Weds Manu Returns
  • Prem Ratan Dhan Payo
  • X Past Is Present
  • Neel Battery
  • Sanata
  • Anarkali and Haara
  • Beere Ki Bedding
  • Sir
  • Qorma
  • Jahan Chaar Yaar
  • Memsaab
  • UP Miss
  • Mr. Falanki

Swara Bhaskar Controversey

स्वरा भास्कर फिल्मों के साथ-साथ विवादों में भी खूब रही है. उनके नाम कई विवाद है जैसे की:-

  • सीएए और एनआरसी को लेकर उनका न्यूज़ चैनल में जाकर बोलना और जब उनसे पूछा गया सीएए और एनआरसी में क्या हैँ तब स्वरा नहीं बता पायी थी जिसको लेकर उनकी काफी फाजिहत हुई थी.
  • 2014 में कंगना राणावत से भी उनकी कहासूनी की खबरें थी जब दोनों तनु वेड्स मनु की शूटिंग कर रही थी.
  • 2017 में स्वरा ने एक डायरेक्ट पर आरोप लगाया कि वह उनको परेशान कर रहे हैं और फोन और मैसेज भेजते हैं.
  • 2018 में पद्मावत फिल्म को लेकर भी उन्होंने कमेंट किया था और संजय लीला भंसाली को खुला पत्र लिखा था.

Swara Bhaskar Net Worth

बात करें स्वरा भास्कर की नेट वर्थ की तो उनकी नेट वर्थ करीब 4.5 करोड रुपए है.

यह भी पढ़े:- Akshara Singh Biography:- जानिये एक फिल्म का कितना लेती है अक्षरा सिंह

यह भी पढ़े:- Top Ghats of Varanasi:-बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए

Leave a Comment

Exit mobile version