World Cup 2023:-कल पुणे में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 17वे मैच में भारत ने बांग्लादेश को आसानी से 7 विकेट से हरा दिया|बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 256 रन बनाए जवाब में भारत ने आसानी से 42वे ओवर में 261 का स्कोर कर के ये मैच जीत लिए|मैन ऑफ़ द मैच रहे विराट कोहली ने अपना 48वा शतक मारते हुए 103 रन नॉट आउट की पारी खेली और भारत को जीत तक पहुंचाया|
टॉस बांग्लादेश ने जीता था और जीत के बल्लेबाज़ी करने उतरी थी मगर चोट की वजह से उनके नियमित कप्तान साकिब अल हसन इस मैच में नहीं खेल रहे थे नजमूल होसैन शान्तो इस मैच के अन्तरिम कप्तान थे|टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने पहले 6 ओवर धीमी शुरुआत की|
पहले 5 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर मात्र 10 रन था उसके बाद 10 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 63 रन हो गया|दोनों ओपनर लिटन दास और तंज़ीद हसन ने बहुत ही अच्छा खेल खेला और मैदान के चारो तरफ दर्शनीय शॉट खेले|तंज़ीद हसन जो की काफी अच्छा खेल रहे थे उन्होंने 14वे ओवर में होना अर्धशतक पूरा किया लेकिन उसके तुरंत बाद ही कुलदीप यादव ने उनको एलबीडब्ल्यू आउट किया वो 51 रन बना के आउट हो गए| उसके बाद खेलने आए अंतरिम कप्तान नजमूल होसैन शान्तो वो भी ज्यादा देर टिक नहीं पाये और रविंद्र जडेजा के शिकार बने जडेजा ने उन्हें 8 रन पर आउट किया|फिर बल्लेबाजी करने आए मेहदी हसन भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और लेग पे मारने के चक्कर में मोहम्मद सिराज का शिकार बने के एल राहुल ने उनका शानदार कैच विकेट के पीछे पकड़ा|
काफी अच्छा खेल रहे लिटन दास लग रहा था वो शतक मारेंगे लेकिन तभी जडेजा की एक गेंद को लांग ऑफ पे पीछे मारने के चक्कर में गिल को कैच दे बैठे|मुश्फिकुर रहीम और तौहीद ह्रदय के बीच एक अच्छी साझेदारी बन रही थी तभी तौहीद ह्रदय.ने शार्दुल ठाकुर की गेंद को लांग आन पे मारने के चक्कर में आसान सा कैच दे बैठे|
इसके बाद मुश्फिकुर रहीम ने अच्छा खेला रन बनाए और अंतिम के ओवरों में महमुदुल्लाह ने 3 चक्का और 3 चौका मार के बांग्लादेश का स्कोर 250 के पार पहुंचाया इस तरह बांग्लादेश ने 50 ओवरों में भारत को 256 रन का लक्ष्य दिया|
जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफ़ी अच्छी थी दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा शुभमन गिल ने तेज शुरुआत की पारी की|रोहित शर्मा का फार्म बरकरार था मैदान के हर तरफ उन्होंने शॉट खेला वही शुभमन गिल भी मैदान में चौके छक्के की बारिश कर रहे थे|इसी के चलते भारतीय टीम ने 10 ओवर में 63 रन बना लिए थे|
12वे ओवर की तीसरी गेंद में रोहित शर्मा ने एक शानदार छक्का मारा वही चौथी गेंद में दोहराने के चक्कर में छक्का मारने की एक कोशिश में हसन की गेंद पे ह्रदय को कैच दे बैठे और अपने अर्धशतक से मात्र 2 रन से चूक गए कप्तान रोहित शर्मा ने 40 गेंद में 48 रन बनाए|
रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद भी रनों की रफ़्तार कम नही हुई बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ मिलके तेज रन बटोरे और शुभमन गिल ने 52 गेंद पे अपना वर्ल्डकप का पहला अर्धशतक जड़ा लेकिन अर्धशतक लगाने के तुरंत बाद ही लांग आन में मिराज के गेंद पे महमूदुल्लाह को कैच दे बैठे|बैटिंग करने आए श्रेयस अय्यर भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 18 के निजी स्कोर पे कैच आउट हो गए|
विराट कोहली की विराट पारी जारी रही और मैदान के चारो तरफ दर्शनीय शॉट खेले साथ दिया उनका के एल राहुल ने और आखरी में छक्का मार के विराट कोहली ने अपना 48वा शतक जड़ा और साथ ही भारतीय टीम को एक विराट जीत भी दिलाई और भारत ने ये मैच 7 विकेट से आसानी से जीत लिया|
Read More blogs :-Hero Splendor Plus Xtec:-इस त्यौहार मिल रहा है सबसे बड़ा डिस्काउंट
Buy One+ Phone with Great Deal Click here to buy from amazon