जी हाँ Xiaomi अपना आज तक का सबसे दमदार फ़ोन लेके आ रहा है जिसका नाम है Xiaomi14 Pro जहां तक लांच की बात है तो ये फ़ोन मार्च में लांच हो जायेगा साथ ही साथ इसमें कई यूनिक फीचर्स है जैसे की AI और इसके दमदार प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम के कारण ये बोला जा रहा है की ये एंड्राइड वर्शन में अब तक का सबसे बेहतरीन फ़ोन है.
Table of Contents
Xiaomi 14 PRO Launch Date and Price
Xiaomi ने ऑफिशियली अनाउन्स कर दिया है की ये स्मार्टफोन मार्च में लांच हो जायेगा हालाँकि तारीक अभी तक तय नहीं है.फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जहाँ तक है फ़ोन में Andoid V14 का सपोर्ट है जिसका कस्टम UI Hyper OS है और इस फ़ोन में आप आराम से मल्टीटास्किंग कर सकते है यानि की 3 विंडो एक बार में खोल सकते है.और अगर इस फ़ोन के कीमत की बात की जाए तो भारतीय बाजार में ये 56 से 57 हज़ार के बीच में मिलेगा.
Xiaomi14 Pro Display
इस स्मार्टफोन में AMOLED जो की एक दमदार डिस्प्ले है इस स्मार्टफोन में आपको 120 Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल रहा है जिसके की आपका ये स्मर्टफ़ोने एकदम मक्खन की तरह चलेगा और इस स्मार्टफोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इंफ्रारेड सेंसर भी मिलेगा ,इस फ़ोन का वजन 223 ग्राम होने वाला है जो की एक नार्मल फ़ोन होता है.
Xiaomi14 Pro Camera
इस स्मार्टफोन का कैमरा भी जानदार होने वाला है इसमें आपको ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिलेगा, प्राइमरी कैमरा 50 MP वाइड ऐंगल के साथ आता है, इसका सेकन्डरी कैमरा भी 50 MP अल्ट्रा वाइड ऐंगल की साथ है, र्ड कैमरा भी 50 MP टेलेफोटो लेंस के साथ आता है और सेल्फी लेने के लिए 32 MP का कैमरा है|
Xiaomi14 Pro Charger
Xiaomi के अनुसार Xiaomi14 Pro में लिथीअम पॉलीमर 4880 MAH की बैटरी है और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, इस फ़ोन को फुल चार्ज करने में मात्र 18 मिनट का समय लगता है यानि की फ़ास्ट चार्जिंग भी इसके साथ आपको मिलती है.जिसका चार्जिंग केबल USE Type C है|