10 Most Dangerous Airports in The World:-हवाई जहाज़ का उपयोग इस दुनिया में सबसे तेज और सबसे सुरक्षित माना जाता है.लेकिन क्या आपको पता है इसी विश्व में कुछ ऐसे एयरपोर्ट है जिसको बहुत खतरनाक माना गया है और उनमें से कुछ एअरपोर्ट पे तो एक्सीडेंट भी हो चुके है.तो आज के इस आर्टिकल में जानेंगे 10 सबसे खतरनाक एयरपोर्ट के बारे में.
10 Most Dangerous Airports in The World:-Princess Juliana International Airport
प्रिंसेस जूलियाना या फिर सेंट मार्टिन एयरपोर्ट कैरेबियाई द्वीप पर स्थित एक एयरपोर्ट है जो की काफी खतनाक एयरपोर्ट में से एक माना गया है.यह एयरपोर्ट समुद्र तट से बिलकुल सटा हुआ है और आने जाने वाले विमान समुन्द्र तट पे मजूद पर्यटकों के सर से बिलकुल पास से आते जाते है.
10 Most Dangerous Airports in The World:-Tenzing-Hillary or Lukla Airport Nepal
लुकला या फिर तेनजिंग-हिलेरी एयरपोर्ट नेपाल के हिमालय छेत्र में स्थित है और इस हवाई अड्डे को दुनिया के सबसे खतरनाक हवाई अड्डा में गिना जाता है.यह एयरपोर्ट माउंट एवरेस्ट बेस कैंप का मुख्य एयरपोर्ट है और इसका रनवे मात्र 532 मीटर लंबा है.इस वजह से यहां लैंडिंग और टेक-ऑफ करना बेहद मुश्किल भरा होता है.
10 Most Dangerous Airports in The World:-Madeira Airport Portugal
मेडेइरा एयरपोर्ट जिसे क्रिस्टियानो रोनाल्डो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम से भी जाना जाता है पुर्तगाल के मैडीरा द्वीप पर स्थित बहुत ही छोटा एयरपोर्ट है.इस एयरपोर्ट का रनवे बहुत ही संकरी पट्टी पर स्थित है यहाँ पर हवायें बहुत ही तेज चलती है और पायलटों को हमेशा टेक-ऑफ और लैंडिंग के समय झूझना पड़ता है.
यह भी पढ़े:-Chahat Pandey Biography:-कौन है बिग बॉस की कंटेस्टेंट चाहत पाण्डेय
10 Most Dangerous Airports in The World:-Paro International Airport Bhutan
पारो इंटरनेशनल एयरपोर्ट हिमालय की घाटियों में स्थित है.यह रनवे इतना चुनौतीपूर्ण है की यहाँ पे केवल भूटान के केवल 17 पायलटों को टेक-ऑफ और लैंडिंग की अनुमति है.यह बहुत ही छोटा रनवे है और इसे चारो तरफ से हिमालय के पहाड़ों ने घेर रखा है.
10 Most Dangerous Airports in The World:-Narsarsuaq Airport
नार्सार्सुअक एयरपोर्ट ग्रीस में स्थित काफी जोखिम भरा एयरपोर्ट है यहाँ पर पायलटों को हमेशा बर्फ़बारी से रनवे पे जमी बर्फ के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.बर्फ़बारी के साथ साथ हवाएं भी इस एयरपोर्ट को और भी खतरनाक बनाती है इसलिये इसे विश्व के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट में गिना जाता है.
10 Most Dangerous Airports in The World:-Kushok Bakula Rimpochee Airport Leh India
कुशोक बकुला रिम्पोछे एयरपोर्ट भारत चीन बॉर्डर के पास लेह में स्थित है.यह एयरपोर्ट दुनिया के सबसे ऊँचे हवाई अड्डों में से एक है जो समुन्द्र तल से करीब 3256 मीटर पर स्थित है.यह एयरपोर्ट काफी ऊंचाई पर होने के कारण यहाँ पे हमेशा ठंडक रहती है ,ऑक्सीजन की कमी रहती है और यहाँ पर काफ़ी ऊँचे-ऊँचे पहाड़ भी है.जिसकी वजह से यहाँ पर लैंडिंग और टेक-ऑफ़ करना हमेशा मुश्किलों से भरा रहता है.
10 Most Dangerous Airports in The World:-Gibraltar International Airport
जिब्राल्टर एयरपोर्ट ब्रिटैन में स्थित है और यह एयरपोर्ट भी पायलटों के लिए काफी चुनौतियों से भरा हुआ रहता है.इस एयरपोर्ट का रनवे सड़क के बीच से होकर गुजरता और बहुत ही छोटा रनवे है इसका इसलिए जब भी कोई विमान उतरता या उड़ान भरता है तो सड़क को बंद कर दिया जाता है.
यह भी पढ़े:-Birla Temple Varanasi:-वाराणसी का बड़ा और खूबसूरत मंदिर
10 Most Dangerous Airports in The World:-Toncontín International Airport
टनकंटिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट सेंट्रल अमेरिका के देश होंडुरास की राजधानी तेगुसिगल्पामें स्थित है.यह एयरपोर्ट भी चारों तरफ पहाड़ों से घिरा हुआ है और इसका रनवे भी काफी छोटा है.जिसकी वजह से इस एयरपोर्ट पर उड़ान भरने और उतरना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है.
10 Most Dangerous Airports in The World:-Gustaf III Airport
कैरेबियाई द्वीप पर स्थित गुस्ताफ III एयरपोर्ट अपने काफी छोटे रनवे के कारण जाना जाता है.यह रनवे मात्र 650 मीटर लंबा है जिसकी वजह से उड़ान भरने में और उतारते समय काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.इसका रनवे समुद्री तट से शुरू होकर पहाड़ी के पास खत्म होता है.
10 Most Dangerous Airports in The World:-Queenstown Airport
क्वींसटाउन एयरपोर्ट अपनी ख़ूबसूरती के लिए तो जाना जाता ही है साथ ही साथ अपने छोटे रनवे और खतरनाक लैंडिंग और टेक-ऑफ़ के लिए भी जाना जाता है.यह एयरपोर्ट नूज़ीलैण्ड में है और इसका रनवे मात्र 570 मीटर लंबा है.