crossorigin="anonymous">

2024 Indias top youtubers दिमाग हिल जायेगा इतना कमाते है

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

2024 Indias top youtubers:-देश मे जबसे जियो लॉन्च हुआ है और जबसे नेट फ्री हुआ है तबसे इंडिया मे इंटरनेट यूज़ करने वालों की संख्या भी बड गयी है. उसी के बाद से ही यूट्यूब देखने वालों की भी संख्या बढ़ी है.ऐसे में यूट्यूब पर वीडियो बनाने वालों की संख्या भी बढ़ गयी है. तो ऐसे ही आज हम आपको बताने वाले है इंडिया के टॉप 10 रिचेस्ट यूट्यूबर के बारे मे. इनकी महीने की इनकम सुन के कहीं ना कहीं आपका दिमाग हिल जायेगा.

10:- Saurav Joshi Networth

सौरव जोशी को आज किसी भी तरह के किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. सौरव जोशी केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि और भी सारी कंट्रीज में फेमस हो चुके हैं. उनके चैनल पर 24 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं और इनका फैन बेस भी काफी तगड़ा है, और आज इंडिया के नंबर वन व्लॉगर के लिस्ट में भी शामिल हो चुके हैं साथ ही यह रिचेस्ट यूट्यूबर की लिस्ट में भी शामिल होते हैं.

अगर बात करें सौरव जोशी की नेटवर्थ के बारे में तो सौरव जोशी के तीन यूट्यूब चैनल हैं. एक है सौरव जोशी आर्ट्स, सौरव जोशी व्लॉग्स, और एक है उनके छोटे भाई का जिसका नाम है पीयूष जोशी गेमिंग जहां से यह महीने के करीब करीब 80 लाख से 1 करोड रुपए महीना कमाते हैं. अगर उनकी नेटवर्थ के बारे में बात करें तो इनकी नेटवर्थ 2024 में 5 मिलियन यूएस डॉलर थी जो की हमारे इंडियन रुपीस में 40 करोड रुपए बनती है.इसलिए ये 2024 Indias top youtubers लिस्ट में शामिल है.

9:- Elvish Yadav Networth

बिग बॉस Ott 2 के विनर एलविश यादव को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. सोशल मीडिया पर हमेशा छाए रहने वाले एलविश यादव के दो यूट्यूब चैनल है एक का नाम है एलविश यादव जिसके 15 लाख सब्सक्राइबर होने वाले हैं और एक है एलविश यादव व्लॉगस जिसके 8 मिलियन सब्सक्राइबर होने वाले हैं. इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और इनके व्लॉग को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं.

एलविश यादव की इनकम और नेटवर्थ की बात करें तो एलविश के कई इनकम सोर्स है जहाँ से यह काफी तगड़ा पैसा कमा रहे हैं. यह ज्यादातर यूट्यूब चैनल, ब्रांड स्पॉन्सरशिप, एल्बम सॉन्ग, शेयर मार्केट से हर महीने 80 लाख से एक करोड रुपए महीने कमाते हैं. 2024 के हिसाब से उनकी नेटवर्थ है 6.2 मिलियन डॉलर इंडियन रुपीस के मुताबिक यह बनते हैं 50 करोड रुपए.

8:- Total Gaming Networth

Total gaming को तो आप लोग जानते ही होंगे अभी हाल ही मे उन्होंने अपना चेहरा पब्लिक को दिखाया है इसके पहले उन्होंने कभी अपना चेहरा नहीं दिखाया था. उनका असली नाम हैअजय सिंग अज्जू भाई है. उनके चैनल पर 40 मिलियन सब्सक्राइबर होने वाले हैं. यह केवल इंडिया के ही नहीं बल्कि पूरी एशिया के बेहतरीन गेमर में से एक हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. यह अपने सारे यूट्यूब चैनल मिलाकर महीने के एक करोड रुपए कमाते हैं इनके बहुत सारे इनकम सोर्सेस भी है जहां से यह अच्छा खासा पैसा कमाते हैं. 2024 के हिसाब से उनकी नेटवर्थ है 48 करोड़ रुपए और ये भी 2024 Indias top youtubers लिस्ट में शुमार होते है.

7:- Techno Gamerz Networth

Techno Gamerz भी उन यूट्यूबर में से है जिनको कोई इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है आज ये इंडिया के सबसे रिचेस्ट यूट्यूबर और गेमर में से एक है. इनके चैनल पर आज 38 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है. इनकी हर महीने 60-70 लाख रुपये की इनकम है और यह बहुत सारी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं जैसे रेड बुल कंपनी के. इनकी नेटवर्थ 2024 के हिसाब से 7 मिलियन यूएस डॉलर है जो की बनते हैं इंडियन करेंसी में 56 करोड रुपए.

6:- Indian Hacker

जिसे आप मिस्टर इंडियन के नाम से भी जानते हैं इनका असली नाम दिलराज सिंह है और उनके चैनल पर आज 36 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है. इसके अलावा भी इनके और भी चैनल्स है जिसमें मिलियन में सब्सक्राइबर हैं जैसे मिस्टर इंडियन हैकर व्लॉगस. इंडियन हैकर के कई इनकम सोर्सेस है यह अपने सभी यूट्यूब चैनल्स, ब्रांड स्पॉन्सरशिप से महीने के करीब 70 से 80 लाख रुपए कमा लेते हैं और उनके दो से तीन बिजनेस भी हैं. अगर इनकी नेटवर्थ की बात करें तो 2024 के हिसाब से इनकी नेटवर्थ है 7 मिलियन अमेरिकी डॉलर अगर इंडियन करेंसी मे देखे तो यह होती है करीब करीब 56 करोड रुपए.

5:- Dhruv Rathee Networth

ध्रुव राठी कंट्रोवर्सी वीडियो के लिए जाने जाते हैं.इनके वीडियो ज्यादातर मोदी और उनके सरकार के खिलाफ रहते है. ध्रुव राठी ने एक जर्मन औरत से शादी की है और जर्मनी मे ही रहते है. इनके चैनेल पे 15 मिलियन से भी ज्यादा के सब्सक्राइबर है. ध्रुव राठी के कई इनकम सोर्सेस है यह ब्रांड स्पॉन्सरशिप करते हैं और हर स्पॉन्सरशिप के 10 लाख रुपए से भी ज्यादा चार्ज करते हैं. इसके अलावा ध्रुव राठी के एप्लीकेशन और दो से तीन वेबसाइट भी है जिससे अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं. और महीने के यह एक से डेढ़ करोड़ रुपए कमा लेते हैं. 2024 के हिसाब से उनकी नेट वर्थ है 60 करोड़ रुपये.

4:- Carry Minati Networth

Carry Minati इंडिया ही नहीं एशिया के भी टॉप यूट्यूबर में से एक है. इनके चैनल पर आज 41 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है. कैरी मिनाती का भी आज बहुत बड़ा फैन बेस है और उनका असली नाम अजय नागर है. यह भी महीने के कई लाखों करोड़ों रुपए कमा लेते हैं और उनके अलग-अलग बिजनेस है और साथ ही कई ब्रांड को भी स्पॉन्सर करते हैं और इनकी महीने की इनकम है करीब-करीब एक करोड रुपए. इनकी नेट वर्थ है 64 करोड रुपए साथ ही यह भी आते है 2024 Indias top youtubers की लिस्ट में.

3:- Dr Vivek Bindra Networth

डॉ विवेक बिंद्रा हमेशा से सुर्खियों में रहते हैं लेकिन अभी हाल ही में वह संदीप माहेश्वरी के इलज़ाम और अपनी बीवी से मारपीट के कारण काफी चर्चा में थे और सोशल मीडिया पर छाए हुए थे. लेकिन जहां तक बात करें उनके वीडियो की तो उनका वीडियो हमेशा से ट्रेडिंग में रहता है और वो हमेशा इंडिया के यूट्यूबर में से एक रहे है इसलिए यह भी आते है 2024 Indias top youtubers की लिस्ट में.

विवेक बिंद्रा एक बिज़नेस ट्रेनर मोटिवेशनल स्पीकर है और इनका एक चैनल है जिसका नाम है विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल स्पीकर और इनके चैनल पे 21 मिलियन से भी ज्यादा के सब्सक्राइबर हैं.विवेक बिंद्रा के वीडियो और उनका स्टोरी टेलिंग का स्टाइल सभी को पसंद आता है. डॉ विवेक बिंद्रा महीने के दो करोड़ से भी ज्यादा के कमाते हैं. अगर बात करें उनकी नेट वर्थ की तो इनकी नेट वर्थ 2024 में 80 करोड रुपए है.

2:- BB ki Vines

जिसे आप Bb ki vines के नाम से जानते हैं असल में उनका असली नाम भुवन बाम है. इनके चैनल पर आज 26 मिलियन से भी ज्यादा के सब्सक्राइबर है. यह एक एक्टर, कॉमेडियन,सिंगर, म्यूजिशियन और बिजनेसमैन है. अगर इनके महीने की इनकम की बात करें तो यह दो करोड रुपए से भी ज्यादा कमाते हैं. 2024 के हिसाब से इनकी नेटवर्थ है 120 करोड़ रुपये.

1:- Technical Guruji

टेक्निकल गुरुजी ऐसा नाम जो भी यूट्यूब india मे इंडिया या हिंदी समझने वाला होगा उसको यह मालूम होगा कि टेक्निकल गुरुजी कौन है वो किसी पहचान के मोहताज नहीं है. टेक्निकल गुरुजी भले ही इंडिया में ना रहते हो लेकिन वह इंडियन युटयुबर्स की लिस्ट में शुमार होते हैं. उनके चैनल पर आज 23 मिलियन से भी ज्यादा के सब्सक्राइबर है. टेक्निकल गुरुजी यूट्यूब से हर महीने 50 लाख से भी ज्यादा की कमाई करते हैं. 2024 के हिसाब से उनकी नेट वर्थ है 440 करोड़ रुपये.यह भी आते है 2024 Indias top youtubers की लिस्ट में

तो ये थे यह भी आते है 2024 Indias top youtubers की लिस्ट.अगर ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने फॅमिली,फ्रेंड के साथ यह आर्टिकल जरुर से शेयर करे.

यह भी पढ़े;-

Leave a Comment