Site icon Sach ke saath

5 ways to earn online घर बैठे ऑनलाइन कमाएं

5 ways to earn online
Share the News

5 ways to earn online:अब आप घर बैठ के आसानी से पैसा कमा सकते है इसके लिए बस आपको अगर किसी चीज़ की जरुरत है तो वो है इंटरनेट,कंप्यूटर और अगर कंप्यूटर नहीं है तो आजकल मोबाइल में ही इतने एप्लीकेशन और फंक्शन आ गए जिससे आपको कंप्यूटर की उतनी जरुरत नही पड़ेगी .तो आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन कमा सकते है.

5 ways to earn online:Freelancing

अगर आपके पास कोई स्किल है जैसे की वेब डेवलपमेंट,कंटेंट राइटर ,ग्राफिक्स डिजाइन,वीडियो एडिटिंग,डाटा एंट्री आदि.अगर आपके पास इनमे से कोई भी एक स्किल है तो आप आसानी से घर बैठे कम से कम 15-20 हज़ार महीना कमा सकते है.कई ऐसे प्लेटफार्म है जो आपको कमाने का मौका दे रहे है अपनी प्रोफाइल बना के अपने स्किल के अनुसार आप काम कर सकते है.निचे लिंक दिया गया है जहाँ आप प्रोफाइल बना सकते है.

Fiverr पे प्रोफाइल बना के आप कमा सकते है

Upwork पे प्रोफाइल बना के आप कमा सकते है

Guru पे प्रोफाइल बना के आप कमा सकते है

5 ways to earn online:Online Services

आप घर बैठे ऑनलाइन सर्विसेज भी प्रदान कर सकते है जैसे की क्लाउड किचन इसमें आपको घर बैठ के खाना बनाना है और swiggy और zomato जैसे प्लेटफार्म पे आसानी से आर्डर प्राप्त कर के बेच सकते है.साथ ही आप ऑनलाइन किसी को ट्यूशन देके भी कमा सकते है इसमें भी आपको कई प्लेटफार्म मिल जायेगा जिसमे आप रजिस्टर कर के आप ट्यूशन दे सकते है.साथ ही अगर आपको वेब डेवलपमेंट आती है तो भी आप किसी को सर्विस दे के आसानी से अच्छा खासा कमा सकते है.वेब डेवलपमेंट के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म है wordpress.

5 ways to earn online:Blogging

ऑनलाइन पैसा कमाने का और भी अच्छा तरीका है जैसे की ब्लॉगिंग.ये एक तरह की इनफार्मेशन वेबसाइट होती है जिसमे कई तरह की इनफार्मेशन होती है उसके टॉपिक के अनुसार,जैसे की न्यूज़ की वेबसाइट,ट्रेवल की वेबसाइट,बहुत से अपने नाम की वेबसाइट बनवाते है,तो कोई भी वेबसाइट जो आपको एक सुचना यानि की इनफार्मेशन दे उसको आप ब्लॉगिंग समझ सकते है.

आप बात करते है उसको शुरू कैसे करना होता है तो आपको पहले एक डोमेन लेना होता है और फिर उसके बाद होस्टिंग.जिसमे आपको ज्यादा खर्चा करना नही होता है 3 से 4 हज़ार में शुरू कर सकते है अगर आप वो भी नहीं दे सकते तो e blogging में कर सकते है.बहुत सारे यूट्यूब चैनल है जिसको देख के घर बैठे आप सिख सकते है कैसे wordpress पे वेबसाइट बनाते है.wordpress पे वेबसाइट आसानी से बन जाती है

5 ways to earn online:YouTube Channel

अगर आपको बोलने का शौक है तो आप यूट्यूब पे वीडियो डाल के भी पैसा कमा सकते है.इसमें आपको एक टॉपिक चुनना होगा की इस टॉपिक पे आप वीडियो बनाएंगे वो टॉपिक कोई भी हो सकता है जैसे की लाइफस्टाइल का,ट्रैवेलिंग का,अगर आप कोई काम करते है जिससे किसी को फ़ायदा हो उसके बारे में वीडियो डाल के पैसा कमा सकते है.

अगर आपको चेहरा नहीं दिखना तो अपनी आवाज़ दे के भी कई सारे टॉपिक से सभंधित वीडियो बना सकते है.

5 ways to earn online:Affiliate Marketing

अन्य कंपनियों के उत्पादों का प्रचार करके कमीशन प्राप्त करके भी आप अच्छा खासा कमा सकते है.आपको आपके अगल बगल आपके जानने वाले बहुत से लोग मिलेंगे जो ऑनलाइन शॉपिंग करते है उनसे बस इतना बोलना है की वो डायरेक्ट न खरीद के आपके दिए हुए लिंक से खरीदारी करे जिससे की उनका कोई नुक्सान नहीं होगा लेकिन आपको कुछ परसेंटेज मुनाफा कंपनी जरुर से देगी.

ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है जैसे कि अमेज़न ,फ्लिपकार्ट और भी है जहां आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है और अच्छा खासा कमा सकते है.

आज नए साल से देशभर में हुए है कुछ बदलाव जानिये क्या बंद है क्या चालु है

Exit mobile version