Aadhar Card lock करे और अपडेट करें Aadhar Card फोटो

Photo of author

By Prakhar Agrawal

Share the News

Aadhar Card lock कैसे करे,आधार कार्ड भारत का सबसे बड़ा पहचान पत्र है जो की आपके बैंक अकाउंट,आपके डीमैट अकाउंट,पीएफ अकाउंट,पैन कार्ड सभी से लिंक रहता है.जिस तरह से आजकल ऑनलाइन फ्रॉड और दुनियाभर के स्कैम चल रहे है लोग अब डरने लगे है आधार कार्ड की डिटेल कही डालने से या फिर किसी को आधार कार्ड देने में.

ऐसे में बहुत ही कम लोगो को मालूम होगा कि आधार कार्ड हम अपना लॉक भी कर सकते.आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कैसे आप अपना आधार कार्ड लॉक कर सकते है साथ ही आप ये भी जानेंगे कैसे आप आधार कार्ड की फोटो अपडेट कर सकते है.

कैसे Aadhar Card lock करे

आधार कार्ड लॉक करना बहुत ही आसान है.नीचे आपको पॉइंट्स में बताया गया जिससे आपको समझने में आसानी होगी और आप अपना आधार कार्ड लॉक कर पाएंगे

  • सबसे पहले आपको गूगल पे जाना है.
  • आपको टाइप करना है UIDAI.
  • फिर आपको क्लिक करना है uidai.gov.in जो की ऑफिसियल वेबसाइट है आधार कार्ड की.
  • फिर अपनी भाषा चुन लीजिएगा.
  • उसके बाद नीचे आइयेगा भाषा चुनने के बाद वह मिलेगा आपको Lock/Unlock Biometric उसपे क्लिक कर लीजिएगा.
  • उसके बाद नीचे आने के बाद फिर एक ऑप्शन दिखाई देगा Lock/Unlock Biometric उसपे क्लिक करना है.
  • उसको सेलेक्ट करने के बाद Next पे क्लिक करना है.
  • और अपनी सारी डिटेल्स दाल देनी है.OTP आएगी आपके रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पे

आपका Aadhar Card Lock हो जायेगा.और अगर भविष्य में जरुरत पड़ती है अनलॉक करने की तो वोही शामे स्टेप करके उसको अनलॉक कर सकते है.

कैसे अपडेट करें आधार कार्ड फोटो?

आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए अब आपको लम्बी लाइन में लगने की जरुरत नहीं अपनीAppointment Schedule करे और 2 मिनट में अपडेट करवा ले.

नीचे आपको पॉइंट्स में बताया गया जिससे आपको समझने में आसानी होगी और आप अपना आधार कार्ड फोटो अपडेट कर पाएंगे

  • सबसे पहले आपको गूगल पे जाना है.
  • आपको टाइप करना है UIDAI.
  • फिर आपको क्लिक करना है uidai.gov.in जो की ऑफिसियल वेबसाइट है आधार कार्ड की.
  • फिर अपनी भाषा चुन लीजिएगा.
  • थोड़ा नीचे आना है वह आएगा Book an Appointment उसपे क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद दिखाई देगा आपको आप कई चीज़ अपडेट करा सकते है आप नीचे अपने सिटी का नाम डाले उसके बाद Book An Appointment पे क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको 4 ऑप्शन देखने को मिलेंगे आपको क्लिक करना है आधार अपडेट पे.
  • फिर सारी डिटेल अपनी डालने के बाद Generate OTP पे क्लिक कर दीजिये.
  • OTP डालने के बाद आपकी अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगी फिर नजदीकी आधार सेंटर में जा के अपना आधार की फोटो अपडेट करवा ले.

आशा है इस आर्टिकल से आपको समझ आ गया होगा की कैसे आप Aadhar Card Lock कर सकते है और अपनी आधार कार्ड की फोटो अपडेट कर सकते है.

PMEGP में अप्लाई कैसे करे और पाये 25 लाख तक का लोन और उसपे सब्सिडी

Leave a Comment