crossorigin="anonymous">

Aneet Padda Biography in Hindi:- जानिये कौन है सैयारा फिल्म की हीरोइन

By wiralwala

Share the News

Aneet Padda Biography in Hindi:- सैयारा फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है साथ ही इसके गाने को भी पसंद किया जा रहा है. फिल्म की इमोशनल कहानी को लेकर काफी विडियो इन्टरनेट पे वायरल भी हो रहे है. बात करे फिल्म के हीरो-हीरोइन की तो उन्होंने कहानी में काफी दम डाला है और फिल्म ही हीरोइन अनीत पड्डा को काफी पसंद किया जा रहा है. तो आज के इस आर्टिकल में बात करेंगे कौन है अनीत पड्डा, उनकी उम्र कितनी है , उनकी नेट वर्थ कितनी है और उनके बॉयफ्रेंड है की नहीं है.

Aneet Padda Age and Early Life

अनीत पड्डा का जन्म 14 अक्टूबर 2002 को पंजाब भारत में हुआ था इस हिसाब से वह इस समय 23 साल की है. अनित पढ़ा का असली नाम अनीत है उनकी हाइट लगभग 5 फुट 5 इंच और आंखों का रंग काला है.

Aneet Padda Education

अनीत को बचपन से ही एक्टिंग में काफी शौक था लेकिन साथ ही साथ वह पढ़ाई में भी काफी अच्छी थी. अनीत ने अपनी स्कूल की पढ़ाई स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल अमृतसर से पूरी की है और उसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है. अनित अपने ग्रेजुएशन के दौरान मॉडलिंग भी कर रही थी.

अनित ने कई बड़े टीवी विज्ञापन में भी काम किया हैँ जैसे कि नेस्कैफे, कैडबरी, डेयरी मिल्क जैसे नाम शामिल है. इन विज्ञापनों ने उन्हें इंडस्ट्री में एक पहचान दिलाई और आगे बढ़ने का रास्ता खोल दिया.

Aneet First Movie

अनीत पड्डा जब 20 साल की थी तब उनकी 2022 में पहली फ़िल्म आई थी और फिल्म का नाम सलाम वेंकी था और उन्होंने उस फ़िल्म में नंदिनी का किरदार निभाया था. उस फिल्म में उनके साथ काजोल, राहुल बोस, अहाना कुमरा जैसे कलाकार थे.

Aneet Bollywood Career

बड़े-बड़े ब्रांड के साथ विज्ञापन और अपनी पहली फिल्म सलाम वेंकी ने उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाई. साल 2024 में अमेजॉन प्राइम पे आयी वेब सीरीज Big Girls Dont Cry ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई और उनके रुई नाम के किरदार को काफी पसंद किया गया, उनके साथ इस वेब सीरीज में पूजा भट्ट, मुकुल चड्ढा और राइमा सेन जैसे कलाकार थे. अब 2025 में वे आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित और मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फ़िल्म सैयारा में अहान पाण्डेय के साथ नज़र आए रही हैँ.

Aneet Family

बात करें अनीत पड्डा की परिवार की तो उनका परिवार पंजाब से आता है लेकिन वह इस समय अपने परिवार के साथ यानी की मां बहन और पिता जी के साथ मुंबई महाराष्ट्र में रहती हैं. उनकी बहन का नाम रीत पड्डा हैँ.

Aneet Padda Boyfriend

सूत्रों और बॉलीवुड की खबरों को माने तो अनीत पड्डा का इस समय कोई भी बॉयफ्रेंड नहीं है और वो इस समय अपना पूरा ध्यान अपने करियर पे देना चाहती है.

Aneet Padda Net Worth

अनीत पड्डा फिल्मों और ब्रांड इंडोर्समेंट से अच्छी खासी कमाई करती है. एक रिपोर्ट के अनुसार वो एक फिल्म के लिए 80-90 लाख रुपये लेती है. बात करें उनकी नेट वर्थ की तो अनीत पड्डा की नेट वर्थ करीब 3-4 करोड़ रुपये है.

Aneet Paddha को क्या पसंद है?

अनीत पड्डा को घूमना फिरना काफी पसंद है, उनको गिटार बजाना भी काफी अच्छा लगता है और उनको डॉग्स काफी पसंद है.

यह भी पढ़े:- KK Menon Net worth:- जानिये कौन है शौर्य का ब्रिगेडियर रुद्र प्रताप सिंह

यह भी पढ़े:- Top Ghats of Varanasi:-बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए

यह भी पढ़े:- Top 10 Hollywood Movies of All Time in the USA Must-Watch Classics

Leave a Comment

Exit mobile version