Ahaan Pandey Biography:- सैयारा फिल्म बॉक्स ऑफिस पे खूब धूम मचा रही है और अब तक इस फिल्म ने 230 करोड़ का कारोबार कर लिया है. फिल्म की कहानी की तो तारीफ़ हो ही रही है साथ ही साथ फिल्म के हीरो और हीरोइन की भी काफ़ी तारीफ़ हो रही है. और सबसे ज्यादा किसी एक्टर की तारीफ़ हो रही है तो वो है अहान पांडेय. तो आज के इस आर्टिकल में आपको बताएँगे अहान के पांडेय के बारे में.

Table of Contents
Ahaan Pandey Age
अहान पांडेय का जन्म 23 दिसम्बर 1997 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था उस हिसाब से वे इस समय 28 साल के है. उनकी हाइट लगभग 5 फुट 10 इंच है. अहान पांडेय एक भारतीय नागरिक है और धर्म से हिन्दू है.
Ahaan Pandey Instagram
अहान पांडेय एक्टर होने के साथ साथ सोशल मीडिया स्टार भी है जब वो एक्टर नहीं थे तभी से वो सोशल मीडिया पे एक्टिव है, अहान पांडेय पहले कई विडियो टिक टोक पे बनाया करते थे और उनकी कई डब स्मैश वीडियो वायरल भी गयी है. बात करे अहान पांडेय के इंस्टाग्राम की तो इस समय उनके इंस्टाग्राम पे 1 मिलियन से ज्यादा फोल्लोवर है.
Ahaan Pandey Education and Early Life
अहान पांडेय ने अपनी शुरूआती पढाई यानि की स्कूल की पढ़ाई मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है. इसके बाद अहान ने अपना ग्रेजुएशन मुंबई यूनिवर्सिटी से पूरा किया है. अहान जब स्कूल में थे तभी से एक्टिंग में उनकी काफी दिलचस्पी थी. स्कूल के दिनों से ही वो डब स्मैश के वीडियो बनाते थे और सोशल मीडिया पे शेयर करते थे. उन्होंने कई शार्ट फिल्मों में काम भी किया साथ ही कई स्क्रीनप्ले भी लिखें है. इसके अलावा अहान ने एक फैशन शो में फैशन डिज़ाइनर नंदिता मेहतानी के लिए रैंप वाक भी किया है.
Ahaan Pandey Bollywood Career
बात करे अहान पांडेय के फ़िल्मी करियर के बारे में तो उन्होंने 2016 में अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत की थी जहाँ पे उन्होंने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टार्रर फिल्म फ्रीकी अली में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. फिर 2019 में भी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर मर्दानी 2 में भी अहान पांडेय ने काम किया था. अब वे 2025 में अपनी फिल्म सैयारा से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे है. इसके अलावा अहान पांडेय कई दूसरे ब्रांड के लिए मॉडलिंग भी करते आ रहे है.
Ahaan Pandey Family
अहान पांडेय के घर में माँ, पिताजी और उनकी एक बहन है सब साथ में रहते है. पिता का नाम चिक्की पांडेय है और वो एक बिजनेसमैन है, माँ का नाम डीन पांडेय है और वो एक लेखिका होने के साथ साथ फिटनेस विशेषज्ञ है. अहान पांडेय की बहन का नाम अलाना पांडेय है और वो एक सोशल मीडिया सेलिब्रिटी है.
अहान पांडे और चंकी पांडे में क्या रिश्ता है?
अहान पांडेय बॉलीवुड के जाने माने एक्टर चंकी पांडेय के भतीजे है और प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडेय के चचेरे भाई है. हालाँकि इससे जुड़ा हुआ एक विवाद भी है कुछ सालों पहले जब अहान पांडेय से पूछा गया था चंकी पाण्डेय के बारे में तो उन्होंने बोला था की वो उनको नहीं जानते है.
Ahaan Pandey Net Worth and Car
एक रिपोर्ट के अनुसार अहान पांडेय एक फिल्म के लिए लगभग एक से डेढ़ करोड़ रुपये लेते है. साथ ही कई ब्रांड प्रमोशन भी कर रहे है जिसमे उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है. तो इन सब हिसाब से अहान की खुद की नेटवर्थ करीब 2.25 करोड़ रुपये है. अहान पांडे के पास 2 लग्जरी कार है एक है Audi Q7 और दूसरी BMW 5 सीरीज है.
यह भी पढ़े:- Aneet Padda Biography in Hindi:- जानिये कौन है सैयारा फिल्म की हीरोइन
यह भी पढ़े:- Top Ghats of Varanasi:-बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए