crossorigin="anonymous">

Faisal Mallik Biography:- जानिये कौन है पंचायत के प्रहलाद चा और कितना कमाते है

By wiralwala

Share the News

Faisal Mallik Biography:- पंचायत वेब सीरीज का चाहे सीजन 1 हो, सीजन 2 हो, सीजन 3 हो या फिर सीजन 4 हो फ़ैसल मलिक ने हर एक सीजन में बेहतरीन काम किया है. जिन्होंने प्रहलाद चा के किरदार को दर्शकों से हर एक सीजन में जोड़ के रखा है. कभी प्रहलाद चा के किरदार ने खूब हंसाया तो कभी लोग इनको देख के इमोशनल भी हुए. तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे प्रहलाद चा यानी की फ़ैसल मलिक के बारे में . उनके करियर के बारे में, उनके परिवार के बारे में और उनकी नेट वर्थ के बारे में.

Faisal Mallik Age and Education

फैसल मलिक का जन्म 1 सितंबर 1980 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था, उस हिसाब से फैसल इस समय 45 साल के है. फैसल मलिक बचपन से ही एक्टिंग करना चाहते थे उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई इलाहाबाद से की है और बीकॉम में ग्रेजुएशन भी उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से किया है. फैसल का बचपन किसी आम बच्चों की तरह नहीं था और उन्होंने अपने बचपन में कुछ ऐसी घटनाएं देखी जिससे वह अंदर तक हिल गए थे. जैसे की छोटी उम्र में बहन को खोना उसके बाद बड़े भाई की बीमारी और उनका जाना. वह अंदर से इतना टूट गए थे कि अपने परिवार से 6 साल तक उन्होंने संपर्क तक नहीं रखा था.

Faisal Mallik परिवार

फैसल मलिक के पिताजी सरकारी नौकरी करते थे उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग में और माताजी उनकी गवर्नमेंट टीचर थी. फैसल मलिक के दो भाई है एक भाई की मृत्यु हो चुकी है किडनी फेलियर की वजह से. साथी उनके दो छोटी बहन भी है, जिसमें से एक बहन अब नहीं रहीं. 2021 में उनके पिताजी को कोरोना हो गया था जिसकी वजह से वह भी इस दुनिया में नहीं रहे.

Faisal Mallik Wife and Children

फैसल मलिक की जीवनसाथी का नाम कुमुद शाह हैँ दोनों जब सहारा चैनल में काम किया करते थे तो मिले थे. पहले दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदली और शादी हुई. दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम आज़मा मालिक है.

परिवारिक त्रासदी और उसका असर

फैसल मलिक ने बचपन में ही अपने बहन को खो दिया था फिर उसके बाद बड़े भाई को खोया यह सब उनके लिए आसान नहीं था लेकिन उन्होंने अपना वो समय और अपने आप को पूरा काम में झोंक दिया था.

Faisal Mallik Sahara Channel

फैसल मालिक 22 वर्ष की उम्र में अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए मुंबई आ गए थे. पहले उन्होंने कई जगह कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली और थक हार के उन्होंने सहारा चैनल में नौकरी कर ली थी.

Faisal Mallik Movies

फैसल मालिक की पहली फिल्म थी गैंग्स ऑफ़ वासेपुर जहाँ उन्होंने इंस्पेक्टर गोपाल सिंह का किरदार निभाया था और उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ़ भी हुई थी. इस रोल की एक कहानी भी है, इस रोल के लिए पहले किसी और को चुना गया था लेकिन बूचड़खाना वाले सीन के दौरान वो एक्टर बदबू के कारण सीन नहीं कर पा रहा था तो इसके बाद फैसल मालिक को लाया गया और उन्होंने ये रोल बखूबी निभाया.

इसके अलावा फ़ैसल मल्लिक ने बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर भी फिल्म बनायीं है जैसे की रिवाल्वर रानी, मैं और चार्ल्स, सात उचक्के.

Faisal Mallik बतौर प्रहलाद चा Panchayat पंचायत वेब सीरीज में

फैसल मलिक ने बताया जब उनको पंचायत की कहानी के बारे में बताया गया तो उन्होंने तुरंत इस रोल के लिए हां बोल दिया था, क्यूंकि ये कहानी गाँव से जुडी हुई है और वो भी इलाहाबाद के एक छोटे से कस्बा से है तो उनको ये रोल अच्छा लाग और उन्होंने ये रोल के लिए हां बोल दिया था.

Faisal Mallik Networth

एक रिपोर्ट के अनुसार वो पंचायत के हर एक एपिसोड के लिए 40-45 हज़ार रुपये लेते है और उनकी नेट वर्थ करीब 2.5 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़े:- Akshara Singh Biography:- जानिये एक फिल्म का कितना लेती है अक्षरा सिंह

यह भी पढ़े:- Top Ghats of Varanasi:-बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए

Leave a Comment

Exit mobile version