crossorigin="anonymous">

Akshara Singh Biography:- जानिये एक फिल्म का कितना लेती है अक्षरा सिंह

By wiralwala

Share the News

Akshara Singh Biography:- अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की लेडी रॉकस्टार कहीं जाती है. उनके फिल्मों के लोग कायल है ही साथ ही साथ उनके आवाज के भी लोग कायल हैं उनके गानों की भी काफी चर्चा रहती है. अक्षरा सिंह को लाखों लड़कियां अपना इंस्पिरेशन भी मानती हैं. आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे अक्षरा सिंह के फिल्मों के बारे में, उनकी असफलता से सफलता के बारे में और उनसे जुड़े विवादों के बारे में.

Akshara Singh Age

अक्षरा सिंह का जन्म 30 अगस्त 1993 को पटना बिहार में हुआ था. उस हिसाब से अक्षरा सिंह इस समय 32 साल की हैं.

Akshara Singh Family

अक्षरा सिंह के परिवार वाले उन्हें प्यार से मिल्की कहकर बुलाते हैं. अक्षरा सिंह के पिताजी का नाम विपिन इंद्रजीत सिंह है और माता जी का नाम नीलिमा सिंह है. अक्षरा के माता-पिता दोनों ही फिल्मों में साइड रोल किया करते थे. अक्षरा जब पैदा हुई थी तो परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और बाद में पिता ने फिल्मों में काम छोड़कर मजदूरी का काम शुरू कर दिया था. अक्षरा सिंह का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम केशव सिंह है.

Akshara Singh Education

अक्षरा सिंह ने अपनी शुरुआती स्कूल की पढ़ाई पटना से की फिर पिताजी जब मुंबई बस गये तो उन्होंने अपनी बची हुई स्कूल की पढ़ाई मुंबई से पूरी की फिर उन्होंने ग्रेजुएशन मुंबई यूनिवर्सिटी से पूरा किया.

Akshara Singh Bhojpuri Films

अक्षरा सिंह ने अपने भोजपुरी फिल्म की शुरुआत सत्यमेव जयते से की थी जो की 2010 में आई थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जैसे कि रूद्र शक्ति, जान लेबू का, सुगंध गंगा मैया के, मां तुझे सलाम डार्लिंग, सबका बाप अंगूठा छाप और विवाह-2. लेकिन सबसे ज्यादा पापुलैरिटी उनको मिली पवन सिंह की फिल्म सत्या से इस फिल्म में पवन सिंह के साथ उनकी जोड़ी बहुत चमकी और उसके बाद उन्होंने इसके बाद पवन सिंह के साथ कई फिल्मों में काम किया जैसे तबादला, धड़कन, सरकार और मां तुझे सलाम.

Akshara Singh TV Show

अक्षरा सिंह ने भोजपुरी फिल्म के साथ-साथ हिंदी टीवी शो भी किया जैसे कि काला टीका जिसमें वह माधुरी जहां बनी थी इसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी की गई थी. इसके बाद एक और उनका टीवी शो ज़ी टीवी पर जिसका नाम था सर्विस वाली बहू और उसमें उन्होंने बहू का किरदार निभाया था.

Akshara Singh Controversies

1:- अक्षरा सिंह MMS

2023 में अक्षरा सिंह का नाम बहुत चर्चित हुआ जब उनका एक एमएमएस वायरल हो गया. हालांकि अक्षरा सिंह ने बोला कि यह वीडियो उनका नहीं है और उनको कई सालों से परेशान किया जा रहा है ताकि वह भोजपुरी इंडस्ट्री से बाहर हो जाए.

2:- अक्षरा सिंह और रितेश पाण्डेय

2020 में अक्षरा ने बनारस के सारनाथ पुलिस स्टेशन में एफआईआर लिखवाई जहां पर उन्होंने भोजपुरी एक्टर और सिंगर रितेश पांडे के खिलाफ बोला कि रितेश ने उनको मारा पीटा है, गालियां दी है और जान से मारने की धमकी दी है.

3:- अक्षरा सिंह और पवन सिंह विवाद

अक्षरा सिंह ने पवन सिंह के ऊपर आरोप लगाया कि पवन सिंह उनका करियर खत्म करना चाहते हैं. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि पवन सिंह दूसरी शादी करने के बावजूद उन पर दबाव बनाया कि वह उनके साथ रिलेशन में रहे और जब अक्षरा ने मना किया तो उन्होंने शराब पी के अक्षर को मारा पीटा और गालियां दी.

Akshara Singh Husband

अक्षरा सिंह अभी शादीशुदा नहीं है और ना ही उनका कोई बॉयफ्रेंड है. हाल ही में मीडिया में दिए गए इंटरव्यू के अनुसार वह अभी शादी नहीं करना चाहती और केवल अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं.

Akshara Singh Net Worth

एक रिपोर्ट के अनुसार अक्षरा सिंह हर एक फिल्म के लिए 15 से 20 लख रुपए चार्ज करती है तो वही स्टेज शो के लिए तीन से चार लाख रुपए लेती हैं. उस हिसाब से अक्षरा सिंह की नेटवर्क करीब 55 करोड रुपए है.

यह भी पढ़े:- Aneet Padda Biography in Hindi:- जानिये कौन है सैयारा फिल्म की हीरोइन

यह भी पढ़े:- Durgakund Mandir Varanasi:- वाराणसी में माता रानी का दिव्य मन्दिर

Leave a Comment

Exit mobile version