IPL Team Owner List:- आईपीएल न सिर्फ भारत की सबसे बड़ी लीग है बल्कि विश्व की भी सबसे बड़ी लीग है. 2008 में बीसीसीआई की पहल से शुरू हुई ये लीग क्रिकेट की दुनिया में एक अलग पहचान बनाया है. आज के इस आर्टिकल में आईपीएल 2025 के टीमों के मालिक कौन है और उन टीमों की ब्रांड वैल्यू के बारे में जानेंगे.
Table of Contents
IPL Team Owner List:-लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ब्रांड वैल्यू और मालिक कौन है?
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक का नाम संजीव गोयनका है जो की आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन होने के साथ साथ संस्थापक भी है. 2021 में हुए ऑक्शन में इस टीम को 790 करोड़ रुपये की ऊँची बोली के साथ खरीदा गया था. फिलहाल इस टीम की ब्रांड वैल्यू करीब 9,900 करोड़ रुपये आंकी गयी है.
IPL Team Owner List:-गुजरात टाइटन्स की ब्रांड वैल्यू और मालिक कौन है?
गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीत कर सबको चौंका दिया था. गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी 2021 में सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स द्वारा खरीदी गई थी. 2025 में टोरेंट ग्रुप ने सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स से 67% हिस्सेदारी लगभग 7,425 करोड़ रुपए में खरीदी थी. टीम की ब्रांड वैल्यू लगातार बढ़ रही है और वर्तमान में लगभग 11,137 करोड़ रुपए आंकी गई है.

IPL Team Owner List:-सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ब्रांड वैल्यू और मालिक कौन है?
सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक कलानिधि मारन हैं जो कि साउथ इंडिया के मशहूर टीवी चैनल ग्रुप सन टीवी के मालिक भी है. 2012 से पहले इस टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स था, लेकिन आर्थिक समस्याओं के कारण फ्रेंचाइजी को बेच दिया गया. इसके बाद सन टीवी नेटवर्क ने इसे 850 करोड़ रुपए में खरीदा और टीम का नया नाम सनराइजर्स हैदराबाद रखा. फिलहाल टीम की ब्रांड वैल्यू लगभग 8,250 करोड़ रुपए आंकी गई है.
IPL Team Owner List:-राजस्थान रॉयल्स (RR) की ब्रांड वैल्यू और मालिक कौन है?
2008 में आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स ने ही जीता था. इस टीम की हिस्सेदारी पहले व्यवसायी राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के पास थी. फिलहाल इस टीम का मालिकाना हक़ मनोज बदाले और रॉयल स्पोर्ट्स ग्रुप के पास है. 2008 में इस टीम को 268 करोड़ रुपये में खरीदा गया था और फिलहाल इस टीम की ब्रांड वैल्यू 9075 करोड़ के आस पास है.
IPL Team Owner List:-पंजाब किंग्स (PBKS) की ब्रांड वैल्यू और मालिक कौन है?
पंजाब किंग्स के मुख्य रुप से 4 मालिक है, जिसमे मोहित बर्मन,अभिनेत्री प्रीती जिंटा,सुरेन्दर पॉल और नेस वाडिया शामिल है. 2008 में पंजाब किंग्स को 308 करोड़ रुपये में खरीदा गया था.
- मोहित बर्मन, डाबर ग्रुप के डायरेक्टर, टीम में 46% हिस्सेदारी रखते हैं.
- नेस वाडिया, वज सज वाडिया ग्रुप के ओनर, 23% हिस्सेदारी के मालिक हैं.
- बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के पास भी 23% हिस्सेदारी है.
- करण पॉल, अपीजय सुरेंद्र ग्रुप के चेयरमैन, 8% हिस्सेदारी रखते हैं.
पंजाब ने अभी तक एक भी आईपीएल ट्राफी नही जीती है लेकिन टीम की ब्रांड वैल्यू करीब 9,900 करोड़ आंकी गयी है.
IPL Team Owner List:-दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ब्रांड वैल्यू और मालिक कौन है?
2008 में जीएमआर ग्रुप ने इस टीम को 336 करोड़ रुपए में खरीदा था. 2018 में जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने सीक्रेट डील के तहत 50% हिस्सेदारी खरीदी, जिससे टीम की मालिकाना हिस्सेदारी दोनों कंपनियों के बीच बराबर हो गई. टीम के प्रमुख निदेशक पार्थ जिंदल हैं, जो जेएसडब्ल्यू ग्रुप की ओर से टीम का प्रबंधन संभालते हैं आईपीएल ऑक्शन से लेकर टीम मैनेजमेंट तक के सारे बड़े फैसले पार्थ जिंदल और जीएमआर के अधिकारियों द्वारा लिए जाते हैं. 2025 में टीम की ब्रांड वैल्यू करीब 10,700 करोड़ आंकी गयी है.
IPL Team Owner List:-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ब्रांड वैल्यू और मालिक कौन है?
विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का फैन बेस काफी बड़ा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइजी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के पास है. 2008 में इस टीम को 447 करोड़ में खरीदा गया था. 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कुल वैल्यू लगभग 12,375 करोड़ रुपए के आसपास है.
IPL Team Owner List:-कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ब्रांड वैल्यू और मालिक कौन है?
ग्लैमर से भरी हुई इस टीम के मालिक शाहरुख़ खान और जूही चावला है. जहाँ शाहरुख़ खान के पास 55 % की हिस्सेदारी है वहीं जूही चावला के पास 45% हिस्सेदारी है. 2008 में इस टीम को करीब 262.5 करोड़ में खरीदा गया था और फिलहाल इस टीम की ब्रांड वैल्यू करीब 13,200 करोड़ रुपये है.
IPL Team Owner List:-मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू और मालिक कौन है?
मुंबई इंडियंस का 100 फीसदी मालिकाना हक़ रिलाइंस इंडस्ट्रीज के पास है और इसकी पूरी देखरेख नीता अंबानी और आकाश अंबानी करते है. 2008 में इस टीम को 447 करोड़ में खरीदा गया था जो उस समय आपीएल की सबसे महंगी टीम थी और फिलहाल इस टीम की ब्रांड वैल्यू 14,850 करोड़ रुपये है.
IPL Team Owner List:-चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ब्रांड वैल्यू और मालिक कौन है?
चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी इंडिया सीमेंट्स कंपनी के पास है. इसके मैनेजर एन श्रीनिवासन हैं, जो बीसीसीआई और आईसीसी के पूर्व प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं. 2008 में इस टीम को 364 करोड़ में खरीदा गया था. 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की कुल वैल्यू लगभग 14,850 करोड़ रुपए के आसपास है.
Somnath Yatra Guide:- सोमनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन की पूरी जानकारी
Top Ghats of Varanasi:-बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए