Somnath Yatra Guide:- सोमनाथ जी की यात्रा हिंदुओं के लिए हमेशा से काफी पवित्र यात्रा रही है. सोमनाथ जी का दिव्य मंदिर अरब सागर के तट पर स्थित है और 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक मंदिर है. आज के इस आर्टिकल में आपको बताएँगे सोमनाथं यात्रा से जुडी हर एक खबर यानि कैसे दर्शन करें कहां रुकें सब कुछ.

Table of Contents
Somnath Yatra:-सोमनाथ मंदिर कैसे पहुंचें?
सोमनाथ मंदिर गुजरात के सौराष्ट द्वीप पर स्थित है और यहाँ पहुंचना काफी आसान है.
सोमनाथ ट्रैन से कैसे पहुंचें?
सोमनाथ का नज़दीकी रेलवे स्टेशन सोमनाथ टर्मिनस रेलवे स्टेशन है और सोमनाथ मंदिर से 2.6 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. आपको मंदिर तक जाने के लिए आसानी से ऑटो मिल जायेगी .
सोमनाथ बस से कैसे पहुंचें?
गुजरात या फिर पास के अन्य राज्यों से आप बस से आसानी से सोमनाथ पहुँच सकते है. अहमदाबाद से सोमनाथ की दूरी करीब 408 किलोमीटर है और राजकोट से सोमनाथ की दूरी करीब 195 किलोमीटर है.
सोमनाथ फ्लाइट से कैसे पहुंचें?
सोमनाथ के अगल बगल काफी एयरपोर्ट वाले शहर है आप अपने सुविधा के अनुसार फ्लाइट ले सकते है.
Somnath Yatra:- सोमनाथ में होटल कहाँ ले?
सोमनाथ में आपको अपने बजट के हिसाब से होटल मिल जायेंगे. अगर आपका बजट कम है तो धर्मशालाएं भी मिल जाएँगी जिसकी कीमत 100 रुपये से शुरू होती है.अगर आप प्रीमियम होटल की तलाश में है तो प्रीमियम होटल 2000 से शुरू हो जाते है.
अगर आप कम खर्च में रुकना चाहते है तो सोमनाथ ट्रस्ट में कई धर्मशालाएं है जहाँ आप 100 रुपये में भी रुक सकते है. त्योहारों और छुट्टियों के समय पहले से बुकिंग करा के जाएँ. इसके लिए सोमनाथ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर बुकिंग करा सकते है.
Somnath Yatra:- सोमनाथ मंदिर में दर्शन कैसे करें?
सोमनाथ मंदिर काफी खूबसूरत है मंदिर में प्रवेश करते ही आपको अद्भुत वास्तुकला देखने को मिलेगी. मंदिर में ही आपको लॉकर मिल जायेगा जहाँ आप अपना कीमती सामान जैसे कि मोबाइल,पर्स और कैमरा आदि रख सकते है, मोबाइल कैमरा मंदिर में ले जाना मना है. मंदिर पहुँचने के बाद आपको शिवलिंग ज्योतिर्लिंग के अध्भुत दर्शन करने को मिलेगा.
मंदिर का इतिहास काफी गौरवशाली है मान्यता है कि इसकी स्थापना चंद्रदेव ने की थी, कई बार मुगलों ने मंदिर को तोडा भी था. हालाँकि इसका फिर से निर्माण आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने करवाया था.
Somnath Yatra:- सोमनाथ के आसपास के दर्शनीय स्थल
1. भालका तीर्थ – यहाँ भगवान कृष्ण ने अंतिम साँस ली थी.
2. बाणस्तंभ – एक प्राचीन स्तंभ जो ध्रुवों की दूरी बताता है.
3. त्रिवेणी संगम – हिरण, कपिला और अरब सागर का संगम, जहाँ स्नान से पाप धुलते हैं.
4. सूर्य मंदिर – सूर्य देव को समर्पित प्राचीन मंदिर.
5. गीता मंदिर – यहाँ भगवद् गीता के श्लोक लिखे हैं.
6. सोमनाथ बीच – शाम को यहाँ टहलने का मजा ही कुछ और है.
Timing of Darshan in Somnath Temple
सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने का समय सुबह 6 बजे से रात 10 तक का है.
Somnath Yatra:- सोमनाथ यात्रा करने का सही समय
सोमनाथ मंदिर समुंद्र के तट पे होने के कारण यहाँ पे मौसम हमेशा सुहावना रहता है. फिर भी 2 महीने मई जून में गर्मी थोड़ी ज्यादा होती है.
यह भी पढ़े:-Kedarnath Yatra Guide 2025 जानिये 2025 में केदारनाथ की यात्रा कैसे करें
यह भी पढ़े:-Top Ghats of Varanasi बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए