crossorigin="anonymous">

Kedarnath Yatra Guide 2025:-जानिये 2025 में केदारनाथ की यात्रा कैसे करें

By Prakhar Agrawal

Share the News

Kedarnath Yatra Guide:-केदारनाथ यात्रा हर एक हिन्दू के लिए बेहद ही पवित्र मानी जाती है और इस यात्रा पे हर एक हिन्दू अपनी ज़िन्दगी में कभी न कभी जाना चाहता है. यदि आप भी 2025 में केदारनाथ की यात्रा का योजना बना रहे है तो ये आर्टिकल आपकी काफी मदद करने वाला है. इस आर्टिकल में आपको सभी जानकारियां मिल जाएंगी जैसे कि कब जाना चाहिए,कहाँ ठहरना चाहिए,कैसे पहुंचें.

केदारनाथ हिंदुओं के लिए विशेष धाम है और भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है इसलिए ये और भी विशेष हो जाती है. यह यात्रा एक आम इंसान के लिए चुनौतीपूर्ण होती है लेकिन इसका अपना अनुभव है जो की अद्वितीय है.

Kedarnath Yatra:-केदारनाथ के कपाट कब खुलेंगे?

केदारनाथ धाम के कपाट इस साल 2 मई को खुलेंगे.

Kedarnath Yatra:-केदारनाथ तक कैसे पहुंचें?

केदारनाथ आने के लिए सबसे पहले आपको सोनप्रयाग या फिर गौरीकुण्ड आना होगा फिर वहां से ट्रैक करके आप केदारनाथ तक पहुँच सकते है. जानिए आप कैसे पहुँच सकते है.

ट्रैन से केदारनाथ कैसे पहुंचें?

सबसे पहले आपको हरिद्वार, देहरादून या फिर ऋषिकेश आना होगा जो की देश के हर एक मुख्य रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है. फिर वहां से आप विभिन्न साधनों द्वारा जा सकते है जैसे कि हेलीकाप्टर द्वारा या फिर सड़क मार्ग से.

हवाई मार्ग से केदारनाथ कैसे पहुंचें?

केदारनाथ के सबसे नज़दीकी हवाई अड्डा देहरादून में जॉली ग्रांट है जो कि केदारनाथ से लगभग 226 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से भी आप हेलीकाप्टर द्वारा केदारनाथ तक जा सकते है. इसके लिए भारतीय रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ जिसका लिंक आगे आर्टिकल में दिया गया है.

सड़क मार्ग से केदारनाथ कैसे पहुंचें?

केदारनाथ आप आसानी से बस, टैक्सी या फिर अपनी कार से सड़क के रास्ते जा सकते है.

केदारनाथ के लिए बस टैक्सी से मिलती है?

केदारनाथ के लिए शेयर्ड टैक्सी भी मिलती है जिसका किराया 1000-1500 रुपये तक का हो सकता है निर्भर करता है भीड़ कितनी है. भीड़ ज्यादा होगी तो टैक्सी वाले किराया बढ़ा देते है. वहीं अगर आप प्राइवेट टैक्सी भी लेना चाहते है तो ले सकते है इसका किराया प्रतिदिन के हिसाब से होता है.

केदारनाथ के लिए बस कहाँ से मिलती है?

सरकारी बसें हरिद्वार और ऋषिकेश से सुबह सुबह मिलती है जिसका किराया 600-700 रुपये तक का है.

Kedarnath Yatra:- केदारनाथ में होटल कहाँ ले?

ऋषिकेश से या फिर हरिद्वार से केदारनाथ के रास्ते में आपको जगह जगह अच्छे होटल मिल जायेंगे.

सोनप्रयाग,गौरीकुंड और सीतापुर में होटल

सोनप्रयाग,गौरीकुंड और सीतापुर में आपको अलग अलग बजट के हिसाब से होटल मिल जायेंगे लेकिन सीजन के हिसाब से यही होटल बढ़े हुए रेट में मिलेंगे.

सोनप्रयाग से पहले ठहरने का विकल्प

अगर आप सोनप्रयाग से पहले ठहरना चाहते है तो फाटा, सिरसी या गुप्तकाशी में ठहर सकते है. यहाँ पर भी आप बजट में होटल ले सकते है, यह जगहें सोनप्रयाग से 20 किलोमीटर की दुरी पर है.

केदारनाथ में ठहरने का विकल्प

अगर आप सीधे केदारनाथ में रुकना चाहते है तो यहाँ पे आपको रुकने के लिए टेंट और साधारण होटल मिल जायेंगे कोशिश कीजियेगा पहले आप होटल बुक कर ले क्यूंकि भीड़ होने की वजह से टेंट और होटल मिलना मुश्किल हो जाता है. आप वहां सरकारी कॉटेज भी ले सकते है उसकी वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है.

GMVN लिंक

Kedarnath Yatra:-केदारनाथ की ट्रेक

केदारनाथ की यात्रा सोनप्रयाग से शुरू होती है. यहाँ से आपको शेयर्ड टैक्सी लेनी होगी जो की 60-70 रूपया लगा आपको गौरीकुण्ड छोड़ देगी वहां से आपको ट्रेक्क करना होगा.

यह भी पढ़े:-Kashmir Tour:-कश्मीर कब जाएँ कैसे जाएँ और कहा घूमें

Leave a Comment

Exit mobile version