crossorigin="anonymous">

Priyansh Arya Lifestyle:-आईपीएल 2025 के उभरते सितारे: प्रियांश आर्या की जीवनी

By wiralwala

Share the News

Priyansh Arya Lifestyle:-आईपीएल में हर साल नए नए स्टार आते है जो सभी को अचंभित करते है. उसी में से एक है पंजाब किंग्स XI के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ प्रियांश आर्या जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ 39 गेंदों में शतक लगा के सबको हैरान कर दिया है. आज के इस आर्टिकल में प्रियांश आर्य के बारे में जानेंगे.

Priyansh Arya: प्रारंभिक जीवन और पृष्ठभूमि

प्रियांश आर्या बचपन से ही क्रिकेट खेलना चाहते थे. उनका जन्म 18 जन्वरी 2001 दिल्ली में हुआ था.2025 के हिसाब से उनकी उम्र 24 साल है. साथ ही दिल्ली में रहकर ही उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी की है.

Priyansh Arya Height

प्रियांश आर्या लगभग 6 फ़ीट 10 इंच के है, इनके आंखों और बालों का रंग काला है और धर्म से हिन्दू है.

Priyansh Arya Education

प्रियांश ने खेल के साथ साथ पढाई पे भी पूरा ध्यान दिया है. उन्होंने अपनी स्कूलिंग बाल भारती पब्लिक स्कूल अशोक विहार दिल्ली से पूरी की है साथ ही बैचलर की डिग्री उन्होंने स्वामी श्रद्धानंद यूनिवर्सिटी दिल्ली से पूरी की है. फिलहाल वो पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से कर रहे है.

Priyansh Aarya क्रिकेट खेलना कब शुरू किया?

प्रियांश ने पहले बचपन में दोस्तों के साथ खेलना शुरू किया. वो बचपन में क्रिकेट काफी देखा करते थे उनकी भी इच्छा थी क्रिकेटर बनने की ये बात प्रियांश ने अपने माँ और पिता जी को बताई. माँ और पिता जी ने हां बोला लेकिन एक शर्त रखी कि उनको क्रिकेट के साथ साथ पढ़ाई भी पूरी करनी होगी. जब प्रियांश 7 साल के थे तो उन्होंने संजय भारद्वाज के क्रिकेट अकादमी में एडमिशन लिया और वहीं से ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था. संजय भारद्वाज ने गौतम गंभीर, जोगिन्दर शर्मा और अमित मिश्रा जैसे खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी है.

Priyansh Arya करियर हाइलाइट्स

बात करें प्रियांश के करियर की ख़ास बातें की तो:-

दिल्ली प्रीमियर लीग:-पहले उनका चयन दिल्ली प्रीमियर लीग में हुआ जहाँ उन्होंने ओल्ड दिल्ली सिक्सर के खिलाफ 30 गेंदों में शानदार 57 रन बनाए. उसके बाद उसी लीग में उन्होंने सेंट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ 51 गेंदों में 82 रन बनाये जिसमे ताबड़तोड़ 7 छक्के शामिल थे. उसके बाद प्रियांश का चयन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम में 2023 -24 के लिए हुआ जहाँ उन्होंने 167 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 222 रन बनाए.

प्रियांश ने 2024 के आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम भेजा और बेस प्राइस सबसे कम 20 लाख रुपये था तभी वो 2024 के आईपीएल नीलामी में नहीं बिके. उसके बाद उन्होंने फिर से दिल्ली प्रीमियर लीग में अपना कमाल दिखाया और नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ एक मैच में 6 गेंदो में 6 छक्का मार के सबका ध्यान अपनी और खींचा. प्रियांश उसके बाद 2024-25 में फिर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले और शानदार खेल दिखाया और 2025 के निलामी में पंजाब ने प्रियांश को खरीदा.

Priyansh Arya IPL Auction

प्रियांश का बेस प्राइस आईपीएल 2025 में 20 लाख रूपया था और पंजाब ने उन्हें 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा.

Priyansh Arya First IPL Match

प्रियांश आर्या का डेब्यू 2025 आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हुआ जहाँ उन्होंने अपने पहले ही मैच में 23 गेंदों में ताबड़तोड़ 47 रन बनाए.

Priyansh Arya First IPL Cenruty

प्रियांश आर्या ने अपना पहला शतक चेन्नई के खिलाफ मारा जहाँ उन्होंने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक मारा और मात्र 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.

Priyansh Aarya Family

प्रियांश के पिता जी का नाम पवन आर्या है और वो एक टीचर है. प्रियांश की माता जी का नाम राधा आर्या है और वो भी एक टीचर है. प्रियांश ने पहले भी एक इंटरव्यू में बताया है कि वे बहुत ही साधारण परिवार से आते है और उनके माता पिता टीचर है. अगर वो क्रिकेट नहीं खेल रहे होते तो कहीं न कहीं टीचर होते

Priyansh Arya Net Worth

बात करे प्रियांश आर्या की नेट वर्थ की तो 2025 के हिसाब से उनकी नेटवर्थ करीब 4.5 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़े:-Vighnesh Puthur Biography उभरता हुआ IPL का सितारा – जीवनी, जीवनशैली और बहुत कुछ!

यह भी पढ़े:-Varanasi Ropeway: काशी के लिए एक नया युग

Leave a Comment

Exit mobile version