क्रिकेटर Mohammad Shami को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है उन्हें ये अवार्ड भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिया गया है.तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईसीसी वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये थे.और अहम भूमिका निभायी थी भारत को फाइनल तक पहुंचाने में.इस आर्टिकल में हम जानेंगे मोहम्मद शमी के बारे में.
Mohammad Shami 2023 वर्ल्डकप में
क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड दिया गया है.शमी ने आईसीसी वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये थे.उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट लेकर भारत को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी.अर्जुन अवार्ड से सम्मानित होने वाले वो 58वे क्रिकेटर बन गए है.मोहम्मद शमी और 26 और खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
Mohammad Shami ने क्या कहा अर्जुन अवार्ड मिलने के बाद
वही क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अर्जुन अवार्ड लेने के बाद कहा कि ये सभी खिलाडियों का एक सपना होता है कि उन्हें अपने मेहनत और खेल के लिए ये अवार्ड मिले और एक सपने पूरा होने जैसा है.
Virat Kohli ने Mohammad Shammi को बधाइयां दी
शमी को जब जब मौका मिला अपनी धारदार गेंदबाजी से सबको चौंकाते रहें है.शमी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे उनको राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन अवार्ड दिया जा रहा है उसी में कोहली ने जवाब देते हुए लिखा है “मुबारक हो लाला”.आपको बता दे कि शमी अभी चोटिल है जिसकी वजह से वो साउथ अफ्रीका दौरे पे नहीं जा सके थे और अभी भी उनका आगामी इंग्लैंड टेस्ट मैच में खेलने पे संशय है.
Mohammad Shami का करियर
इसमें कोई शक नहीं है मोहम्मद शमी दुनिया के एक बेहतरीन गेंदबाज है आइये उनके करियर के बारे में जानते है.
Format | Match | Wickets |
Test | 64 | 229 |
ODI | 101 | 195 |
T-20 | 23 | 24 |
पढ़े मणिकर्णिका घाट वाराणसी के बारे में