crossorigin="anonymous">

Ooty Tourist Places:- जानिये तमिलनाडु की क्वीन ऑफ़ हिल स्टेशन के बारे में

By wiralwala

Share the News

Ooty Tourist Places:- ऊटी तमिलनाडु की सबसे खूबसूरत जगह है और इसे क्वीन ऑफ़ हिल स्टेशन भी कहा जाता है. ऊटी में 12 महीने मौसम ठंडा रहता है और शांत वातावरण इसे और भी खास बनाते हैं. ऊटी में आपको पहाड़, झील, बाग बगीचे और चाय के बागान देखने को मिल जाएंगे. तो आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप भी ऊटी पहुंच सकते हैं, कहाँ रुकें और कैसे अपना ट्रैवल प्लान बना सकते हैं जिससे आप ऊटी की खूबसूरती का पूरा आनंद ले सके.

Ooty Tourist Places:-ऊटी कैसे पहुंचें?

ऊटी अगर आप नॉर्थ इंडिया से आ रहे हैं तो हवाई जहाज सबसे अच्छा विकल्प है. नहीं तो ट्रेन में आपका काफी समय निकल जाएगा ऊटी पहुंचने तक.

ऊटी ट्रेन से कैसे पहुंचे?

मेट्टूपलायम रेलवे स्टेशन ऊटी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है जोऊटी से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है. अगर आपको मेट्टूपलायम का टिकट नहीं मिल रहा है तो आप कोयंबटूर भी आ सकते हैं कोयंबटूर से ऊटी की दूरी लगभग 86 किलोमीटर की है. मेट्टूपलायम और कोयंबटूर दोनों ही जगह से ऊटी आने के लिए आपको बस और टैक्सी मिल जायेगी.

ऊटी हवाई जहाज से कैसे पहुंचे??

अगर आप हवाई जहाज से ऊटी जाना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी हवाई अड्डा कोयंबटूर है जो की ऊटी से लगभग 86 किलोमीटर की दूरी पर है. यहाँ से भी आपको आसानी से बस और टैक्सी मिल जाएगी.

ऊटी बस से कैसे पहुंचे??

ऊटी के नजदीकी शहर से बस से पहुंच सकते हैँ. यहाँ नियमित तौर पे आसपास के शहर और राज्यों से बसें चलती रहती हैं. आपके शहर या फिर जहां से आपको आना है वहां से चलती है या नहीं इसके लिए एक बार ऑनलाइन जरूर से चेक करें.

Ooty tourist places

ऊटी में कई जगह है घूमने के लिए:-

  • ऊटी झील
  • बोटैनिकल गार्डन
  • रोज गार्डन
  • डोडाबेट्टा चोटी
  • नीलगिरी माउंटेन रेलवे (ऊटी टॉय ट्रेन )
  • पायकारा झील और झरना
  • एवलांच झील
  • एमराल्ड लेक
  • सेंट स्टीफन चर्च

इसके अलावा ऊटी में और भी कई जगह हैँ जहाँ आप घूम सकते हैँ.

Ooty Tourist Places:- आइये अब जानते हैँ आप 3 दिन में कैसे ऊटी घूम सकते हैँ?

Day 1 in Ooty

1:- Ooty Lake
ऊटी झील यह एक आर्टिफिशियल झील है और यहां पर आप बोटिंग और साइकिलिंग का मजा ले सकते हैं.

2:- Botanical Garden
यह एक बहुत ही बड़ा और खूबसूरत बगीचा है जो की 55 एकड़ में फैला हुआ है और इस बगीचे में 650 से भी ज्यादा पौधों की प्रजातियां हैं.

3:- Rose Garden
चारों तरफ हरियाली और गुलाब की खुशबू इस जगह को अलग ही खूबसूरत बनाती है. रोज गार्डन में आपको 20,000 से ज्यादा गुलाब के फूल की प्रजातियां देखने को मिल जाएगी.

4:- Dodabetta Peak
डोडाबेट्टा चोटी यह नीलगिरी पहाड़ियों की सबसे ऊंची चोटी है (8606 फिट) और यहां से आपको पूरी ऊटी का शानदार नजारा देखने को मिलता है.

Day 2 in Ooty

5:- Nilgiri Mountain Toy Train
नीलगिरि पहाड़ियों में ये टॉय ट्रेन आपको एक अलग ट्रेन के सफर पे ले जाती है. इस ट्रेन की यात्रा हरियाली और खूबसूरत पहाड़ों के बीच से होकर गुजरती है.

6:- Pykara Lake
यहां आप बोटिंग कर सकते हैं साथ ही साथ झरने के पास पिकनिक का आनंद भी ले सकते हैं.

7:- Avalanche Lake
पहाड़ियों के बीच स्थित यह झील काफी शांत भरी और सुकून भरी है यहां पर जरूर से जाना चाहिए.

8:- Emerald Lake
चारों तरफ पहाड़ों से घिरी यह नीली झील अलग खूबसूरती बिखेरती है.

Day 3 in Ooty

9:- Madumalai National Park
इस नेशनल पार्क में आपको हा,थी बाघ और कई प्रकार के पक्षी देखने को मिलेंगे और यहां पर लोग जंगल सफारी का भी अनुभव लेते हैं.

10:- Stone House
यह ऊटी का पहला बांग्ला है जिसे 1822 में ब्रिटिश काल में बनाया गया था.

11:- St. Stephen Church
यह चर्च बहुत ही पुराना 19वीं सदी का चर्च है यहां की कांच की खिड़कियां और गौथीक शैली आकर्षण का केंद्र है.

12:- Tea Museum
यह काफी लोकप्रिय पर्यटन स्थल है ऊटी का जहां पर आप जान सकते हैं कि कैसे चाय की खेती की जाती है और कैसे उसका पूरा निर्माण प्रक्रिया होता है.

Frequently Asked Questions about Ooty Tourist Places

Q: ऊटी घूमने का सबसे अच्छा समय क्या है?
A: अक्टूबर से जून के बीच ऊटी घूमने का सही समय है. मौसम ठंडा और सुहावना होता है.

Q: ऊटी में घूमने के लिए कौन-कौन से साधन उपलब्ध हैं?
A: टैक्सी, ऑटो, लोकल बस और नीलगिरि माउंटेन ट्रेन से घूम सकते हैं. साइकिल, स्कूटी और बाइक भी किराए पर मिलती है.

Q: ऊटी की कौन-सी चीज़ें खाने में जरूर ट्राय करनी चाहिए?
A: चॉकलेट, ऊटी की चाय, इडली-डोसा और ताज़ा हरी सब्जियाँ जरूर ट्राय करें.

यह भी पढ़े:- Waynad Tourist Places:- जानिये वायनाड घूमने का सही तरीका और बजट

यह भी पढ़े:- Durgakund Mandir Varanasi:- वाराणसी में माता रानी का दिव्य मन्दिर

Leave a Comment

Exit mobile version