Vinay Pathak Biography:- आपने खोसला का घोंसला, रब ने बना दी जोड़ी और भेजा फ्राई जैसे फिल्में तो देखि होंगी. उन फिल्मों में दमदार एक्टिंग से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने वाले विनय पाठक को आप जानते है? अगर नहीं तो ये आर्टिकल आपके लिए है. आज के इस आर्टिकल में आपको बताएँगे कौन है विनय पाठक, उनकी फिल्मों के नाम, कौन सा अवॉर्ड उन्होंने जीता है साथ ही विनय पाठक की नेट वर्थ कितनी है ये आज के इस आर्टिकल में पढ़ेंगे.

Table of Contents
कौन है Vinay Pathak
विनय पाठक का जन्म 27 जुलाई 1968 को भारत के बिहार में भोजपुर जिले में हुआ था. उस हिसाब से विनय पाठक इस समय 57 साल के है. हाई स्कूल तक की पढ़ाई उन्होंने रांची से पूरी की और 11वी और 12वी की पढाई के लिए हज़ारीबाग़ चले गए थे. ग्रेजुएशन करने के लिए वो इलाहाबाद चले गए और वहीं से उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का निर्णय लिया. उसके बाद उन्होंने न्यू यॉर्क अमेरिका के स्टोनी ब्रूक यूनिवर्सिटी से BA(Fine Arts) की पढ़ाई पूरी की.
Vinay Pathak Wife
विनय पाठक ने साल 2006 में अभिनेत्री सोनिका सहाय से शादी की थी लेकिन काफी समय से दोनों अलग रह रहे है. विनय पाठक और सोनिका सहाय की दो बेटियां भी है बड़ी बेटी का नाम वसुधा पाठक है और छोटी बेटी का नाम शीरीन पाठक है.
Vinay Pathak Family
विनय पाठक के पिता जी का देहांत हो चूका है उनका नाम सच्चिदानंद पाठक है और वो बिहार पुलिस में थे. माता जी का नाम किशोरी पाठक है और उनके एक बड़ा भाई और तीन बहन है. विनय एक ब्राह्मण परिवार से आते है लेकिन वे खुद किसी धर्म को नहीं मानते है.
Vinay Pathak Movies
विनय पाठक ने बॉलीवुड के कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. उनकी पहली फिल्म का नाम फ़ायर था जो की 1996 में आयी थी इस फिल्म में वो एक गाइड बने थे. उसके बाद उन्होंने हम दिल दे चुके सनम में काम किया जो की 1999 में आयी थी फिर खोसला का घोंसला (2006), भेजा फ्राई (2006), जॉनी गद्दार (2007), दसविदानिया (2008), रब ने बना दी जोड़ी (2008), माय नेम इस खान (2010), ताशकंत फाइल्स (2019) और इसके अलावा और भी कई फिल्मों में विनय पाठक ने काम किया है.
Vinay Pathak Web Series
विनय पाठक ने फिल्मों के अलावा कई वेब सीरीज में भी काम किया है जैसे की स्पेशल ऑप्स सीजन 1 और स्पेशल ऑप्स सीजन 2 जिसमे इनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई है, इसके अलावा हाल ही में आए अमेजॉन प्राइम पे ग्राम चिकित्सालय में भी इन्होंने अच्छा काम किया है. इसके अलावा सुल्तान ऑफ़ दिल्ली, पीआई मीना जैसे वेब सीरीज में काम किया है.
Vinay Pathak in TV
विनय पाठक ने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है जैसे की हिप हिप हुर्रे जोकि 1998 में ज़ी टीवी पर आया था और क्यों होता है प्यार में भी उन्होंने काम किया था जो की 2002 में स्टार प्लस पर आया था. उन्होंने कई हिंदी टीवी शो में बेतौर होस्ट भी काम किया है. कहानी पूरी फ़िल्मी है (2001 Sony TV), रणवीर विनय और कौन (2007 Star One) और हर घर कुछ कहता है (2013 Colors).
Vinay Pathak Net Worth
विनय बहुत ही शांत जीवन पसंद करते है और ज्यादा दिखावा उनको अच्छा नहीं लगता. एक रिपोर्ट के मुताबिक विनय पाठक की नेट वर्थ करीब 12 करोड़ रुपये है.
Frequently Asked Questions
विनय पाठक का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
विनय पाठक का जन्म 27 जुलाई 1968 को भारत के बिहार में भोजपुर जिले में हुआ. उनका शुरू का समय धनबाद में बीता था.
विनय पाठक ने किस-किस फिल्मों में अभिनय किया है?
उन्होंने फिल्म “भेजा फ्राई,” “खोसला का घोसला,” “रब ने बना दी जोड़ी,” “ताशकंद फाइल्स,” और “मनोरमा” में भी काम किया है. इन फिल्मों को लोग बहुत पसंद करते हैं.
क्या विनय पाठक को कोई पुरस्कार मिला है?
विनय पाठक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए “भेजा फ्राई” और “खोसला का घोसला” जैसी फिल्मों में पुरस्कार मिले हैं. इन दोनों फिल्मों में, उनके काम को लोग बहुत पसंद करते हैं. उन्होंने Producers Guild Film Award for Best Actor in a Comic Role भी जीता.
यह भी पढ़े:-Lakhan Rawat Lakhneet Vlogs:-जानिये कौन है लखन रावत और कितना कमाते है
यह भी पढ़े:-Assi Ghat Varanasi:पर्यटकों का पसंदीदा स्थान लेकिन ऐसा क्यों है?