crossorigin="anonymous">

Priya Saroj Biography:-जानिये कौन है प्रिया सरोज जिससे रिंकू सिंह की होने जा रही है सगाई

By Prakhar Agrawal

Share the News

Priya Saroj Biography:-खबर आ रही है क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई की. जी हाँ ऐसा कहा जा रहा है कि क्रिकेटर रिंकू सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है और जल्द ही उनकी सगाई सपा सांसद प्रिया सरोज से होने वाली है. तो आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे प्रिया सरोज और रिंकू सिंह के बारे में.

कौन है Priya Saroj?

प्रिया सरोज जौनपुर मछली शहर की सांसद है. प्रिया का जन्म 23 नवम्बर 1998 को वाराणसी में हुआ था और फिलहाल वे 25 साल की है. प्रिया सिर्फ 25 की उम्र में सांसद बन गयी थी और वो देश की दूसरी सबसे युवा सांसद है. 18 वर्ष पूरा करते ही उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली थी.

प्रिया सांसद होने के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट में वकील भी है. प्रिया ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. प्रिया सरोज के पिता जी तूफानी सरोज भी समाजवादी पार्टी के टिकट पे मछली शहर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रह चुके है.

सांसद Priya Saroj

प्रिया सरोज जौनपुर मछली शहर की सांसद है. वे बीजेपी के बड़े नेता बीपी सरोज को हराकर चुनाव जीती है और सांसद बनी है. प्रिया अपने लोकसभा के लोगो के लिए हमेशा खड़ी रहती है और साथ ही वो समाजवादी पार्टी में भी काफी सक्रिय रहती है.

Priya Saroj और Rinku Singh की सगाई

प्रिया के पिता जी अभी हाल ही में अलीगढ रिंकू सिंह के घर गए थे और रिंकू सिंह के पिता जी से भी मिले थे. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों बहुत जल्द ही सगाई करेंगे और फिर शादी करेंगे. हालांकि अभी दोनों तरफ से इस खबर पे मोहर नहीं लगी है लेकिन एक बड़े समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा है कि दोनों का रिश्ता पक्का हो चुका है.खबर फैलते ही सोशल मीडिया पे चर्चा बन गया है रिंकू सिंह के फैन्स जानना चाह रहे है लेकिन रिंकू के पिता जी ने कहा है कि अभी सिर्फ बात चल रही है.

Rinku Singh और Cricket

रिंकू सिंह लगातार टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे है और फिलहाल इंग्लैंड टी-20 सीरीज के लिए रिंकू सिंह को चुना गया है और वो अभी उसी में व्यस्त है. रिंकू सिंह टीम इंडिया के साथ साथ आईपीएल की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. 2023 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलते हुए अंतिम ओवर में रिंकू सिंह ने 5 बाल पे 5 छक्का मार के कोलकाता को जीत दिलाई थी.

Rinku Singh के पिता जी

रिंकू ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता जी सिलिंडर डिलीवरी का काम करते थे और बड़ी मुश्किल से उन्होंने सबका ख्याल रखा है. रिंकू सिंह 5 भाई बहनों में तीसरे नंबर पर है. रिंकू और उनके भाई सभी को क्रिकेट खेलने का शौक है और मैच खेलने सारे साथ जाया करते थे. रिंकू सिंह के पिता जी खानचंद्र सिंह बच्चों को हमेशा पढाई करने के लिए बोला करते थे लेकिन माँ ने रिंकू सिंह के क्रिकेट के प्रति लगाव देखकर हमेशा रिंकू का साथ दिया.

और भी पढ़े:-Rinku Singh Father का वायरल वीडियो जहाँ वो सिलिंडर उठाते हुए नज़र आ रहे है

और भी पढ़े:-Rasha Thadani Biography:-जानिये कौन है खूबसूरत राशा थडानी

और भी पढ़े:-Wamiqa Gabbi Biography एक उभरती हुई बॉलीवुड अभिनेत्री की जीवनशैली और करियर

और भी पढ़े:-Top Ghats of Varanasi बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए

और भी पढ़े:-Assi Ghat Varanasi पर्यटकों का पसंदीदा स्थान लेकिन ऐसा क्यों है?

Leave a Comment

Exit mobile version