Anjali Arora Biography:-क्या आपने कभी उन लोगों के बारे में सोचा है, जो अपनी मेहनत और हुनर से सोशल मीडिया पर लाखों दिल जीत लेते हैं? अंजलि अरोड़ा एक ऐसा ही नाम है. 3 नवंबर 1999 को पंजाब में जन्मी अंजलि, आज सोशल मीडिया स्टार और मॉडल के रूप में जानी जाती हैं. आज के इस आर्टिकल में जानेंगे अंजलि अरोड़ा के बारे में.

Table of Contents
Anjali Arora Age
अंजलि अरोड़ा का जन्म 3 नवम्बर 1999 में हुआ था और उस हिसाब से इस समय अंजलि 25 साल की है.
अंजलि अरोड़ा Family
अंजलि अरोड़ा का जन्म एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था. बचपन में उन्हें प्यार से “अंजू” कहकर बुलाया जाता था, उनका परिवार इस समय दिल्ली में रहता है. उनके परिवार में कुल 5 सदस्य हैं—माता-पिता, भाई, भाभी और अंजलि.
- पिता: अश्विनी अरोड़ा
- माता: बबीता अरोड़ा
- भाई: अभिषेक अरोड़ा
- भाभी: आरती अरोड़ा
Anjali Arora Career and Education
अंजलि की शुरुआती पढ़ाई पंजाब के गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल से हुई. ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के देशबंधु कॉलेज में दाखिला लिया था.
अंजलि को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक था. पढ़ाई के साथ ही उन्होंने मॉडलिंग और वीडियो बनाना शुरू कर दिया था. अपने शुरुआती दिनों में टिकटॉक पर बनाए गए उनके वीडियो खास ध्यान नहीं खींच पाए, लेकिन एक वीडियो, जिसमें उन्होंने हीरोपंती फिल्म के डायलॉग पर परफॉर्म किया, अचानक वायरल हो गया. इसके बाद उनके मिलियन फॉलोअर्स बन गए.
अंजलि अरोड़ा कच्चा बादाम और दूसरे वीडियो
अंजलि अरोड़ा ने पंजाबी और हरियाणवी गानों में भी काम किया. उनका सॉन्ग टेंपरेरी प्यार बेहद लोकप्रिय हुआ, जिसे यूट्यूब पर 40 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके अलावा, वह टीवी रियलिटी शो लॉकअप में भी नजर आईं.
उनका कच्चा बादाम गाने पर बनाया गया वीडियो काफी वायरल हुआ. इस वीडियो के बाद उनकी इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ.
आज अंजलि इंस्टाग्राम पर 1.33 करोड़ फोल्लोवर्स के साथ एक जानी-मानी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं. मौज ऐप पर भी उनके 7.4 मिलियन फोल्लोवर्स हैं. उनका यूट्यूब चैनल भी तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें 6.45 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.
Anjali Arora Boyfriend
अंजलि अरोरा के बॉयफ्रेंड का नाम आकाश संसनवाल है वो भी एक कंटेंट क्रिएटर है और कई रील्स और वीडियो में अंजलि के साथ नजर भी आते है.
Anjali Arora Height and Weight
बात करे अंजलि अरोड़ा की हाइट की तो उनकी हाइट 5 फीट 4 इंच है और उनका वजन करीब 55 किलोग्राम है.
Anjali Arora Hobbies and Intrest
- अंजलि को डांस और गाने का शौक है.
- उन्हें पंजाबी खाना और घूमना बेहद पसंद है.
- उनके फेवरेट एक्टर्स रणबीर कपूर और शाहरुख खान हैं.
- वह एनिमल लवर भी हैं और उनके पास एक प्यारा डॉग है.
Anjali Arora Controversies
हाल ही में एक एमएमएस विवाद ने अंजलि को चर्चा में ला दिया था. इस वीडियो को लेकर अंजलि और उनके परिवार ने इसे झूठा और फर्जी बताया और पुलिस में शिकायत दर्ज की. हालांकि, इस विवाद के चलते उनको बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
अंजलि अरोड़ा नेटवर्थ
अंजलि अरोड़ा आज करोड़ों की नेटवर्थ के साथ एक सफल सोशल मीडिया स्टार हैं. वह महीने में लाखों की कमाई करती हैं. उनकी इनकम के स्रोत मॉडलिंग, म्यूजिक एलबम्स, यूट्यूब और ब्रांड प्रमोशन हैं.
यह भी पढ़े:-Priya Saroj Biography जानिये कौन है प्रिया सरोज जिससे रिंकू सिंह की होने जा रही है सगाई
यह भी पढ़े:-Aman Gupta लाइफस्टाइल 2024 उम्र, परिवार, करियर, नेट वर्थ
यह भी पढ़े:-Top Ghats of Varanasi बनारस के ऐसे घाट जहाँ आपको जरुर से जाना चाहिए