crossorigin="anonymous">

Salary Of Top Founders in India:-इनकी सैलरी जान के हैरान रह जायेंगे

By Prakhar Agrawal

Share the News

Salary Of Top Founders in India:-इन्वेस्ट इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप करने वाला देश बन गया है.अगर हम 2015 से 2023 तक की बात करे तो भारत में स्टार्टअप की फंडिंग में 15 गुना और इन्वेस्टर्स के नंबर में 9 गुना तक की बढ़ोतरी हुई है और इसी के साथ इन स्टार्टअप के फाउंडर्स की सैलरी में भी काफी बढ़ोतरी हुई है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में सीईओ की एवरेज सैलरी 8.4 करोड़ रुपये है.जो की पिछले 4 साल के मुकाबले 21% ज्यादा है.तो आज के इस आर्टिकल में जानेंगे इन स्टार्टअप को शुरू करने वाले फाउंडर्स की सैलरी कितनी है.

Salary Of Top Founders in India

1:-Zero Founder Nikhil Kamat and Nitin Kamat Salary

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है ज़ीरोधा के फाउंडर्स निखिल कामत और नितिन कामत का, ये तो आप सब जानते ही होंगे की ज़ीरोधा एक बूटस्ट्रैप्ड कंपनी है.बूटस्ट्रैप का मतलब ये है की इन्होने आज तक किसी से कोई पैसा बिज़नेस के लिए नही लिया यानि की कोई फंडिंग नहीं उठाई है.सीधा सीधा बोले तो कंपनी के सारे शेयर्स फाउंडर्स के पास ही है.

ज़ीरोधा इंडिया का सबसे बड़ा ब्रोकरेज फर्म है जो की बहुत कम दाम में इन्वेस्टर्स को शेयर्स खरीदने और बेचने की अनुमति देता है.अगर हम कामत भाइयों की बात करे तो इन्होने 2023 में व्यक्तिगत रूप से 48 करोड़ की सैलरी ली है.इसके अलावा दोनों भाइयों को अलग से 24 करोड़ का बोनस भी मिला है.इस तरह से कामत भाई Highest Paid Fintech की लिस्ट में सबसे ऊपर आते है.यहाँ हम आपको ये बता दे की ज़ीरोधा ने 2023 में 2900 करोड़ का प्रॉफिट किया था.

2.Falguni Nayar Nykaa Founder Salary

नायका एक इंडियन इ-कॉमर्स कंपनी है जो की अपने वेबसाइट,एप्लीकेशन और ऑफलाइन स्टोर पर ब्यूटी,वैलनेस और फैशन प्रोडक्ट को बेचती है.इसके अलावा नायका शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाली ऐसी कंपनी बन गई है जिसकी मालिक एक औरत है.अगर हम नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर की सैलरी की बात करे तो फाइनेंसियल ईयर 2023 में इन्होने एवरेज 6.81 करोड़ की सैलरी ली है और 2022 में इन्होने 5.6 करोड़ की सैलरी ली थी.फोर्ब्स की लिस्ट में फाल्गुनी नायर भारत की 100 सबसे अमीर महिला में भी आती है.नायर ने साल 2023 में 52 करोड़ का प्रॉफिट किया है.

3.Alakh Pandey Salary

फिजिक्स वाला भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ed-tech कंपनी में से एक है, जिन्होंने पिछले साल पहले ही राउंड में 100 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठकर सबको चौका दिया था.अगर हम उनके को-फाउंडर अलख पांडेय के पिछले फाइनेंसियल ईयर की सैलरी की बात करे तो तो एक रिपोर्ट के मुताबिक इनकी सैलरी 9.6 करोड़ रुपये थी.इसी के साथ अलख पान्डेय बनते है सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले ed-tech फाउंडर.साथ ही साथ आपको बता दे फिजिक्स वाला की कंपनी का कुल मूल्यांकन 1.1 बिलियन डॉलर का है और कंपनी का पिछले साल का रेवेन्यू था 234 करोड़ रुपये.

4.Paytm Founder Vijay Sekhar Sharma

पेटीएम एक इ-कॉमर्स और इंडियन डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म है.लेकिन हम इसे फिनटेक कंपनी की ही तरह लेते है, जो की हमे डिजिटल पेमेंट की सुविधा देता है.अगर हम इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा के पिछले फाइनेंसियल ईयर की सैलरी की बात करे तो वो थी 3.7 करोड़ रुपये.हालांकि अभी कुछ महीनों से पेटीएम अपने बुरे दौर से गुज़र रहा है जहाँ ऑनलाइन पेमेंट और कुछ सर्विसेज पे आरबीआई ने रोक लगा दी है.वैसे अगर फाइनेंसियल ईयर 2023 के रेवेन्यू की बात करे तो पेटीएम का रेवेन्यू 9978 करोड़ रुपये था.

5.Boat Founders Aman Gupta and Sameer Mehta

बोट एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी है, जो की ईरफ़ोन,हैडफ़ोन,स्पीकर वगेरह बनती है.बोट कंपनी का प्रोडक्ट पुरे भारत में बहुत तेजी से फैला क्यूंकि इसके दाम बाकियों से काफी सस्ते है और क्वालिटी में भी काफी अच्छा है.फ़ोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक बोट दुनिया का 5वा सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड बन गया है जो की के हैडफ़ोन और ईरफ़ोन बनाते है.अगर हम इन दोनों फाउंडर की सैलरी की बात करे तो फाइनेंसियल ईयर 2023 में अमन गुप्ता और समीर मेहता ने 4 करोड़ रुपये की सैलरी ली है.

और भी पढ़े:-

SALARY INVESTMENT IDEAS:-सैलरी का पैसा निवेश करके अच्छे पैसे कमाए

Assi Ghat Varanasi:पर्यटकों का पसंदीदा स्थान लेकिन ऐसा क्यों है?

Leave a Comment

Exit mobile version