Mahabaleshwar Tourist Places:- अगर आप शहर से दूर छुट्टी मनाने को सोच रहे है जहाँ हरियाली हो, पहाड़ हो वादियाँ हो और ताजगी से भरी हवा हो तो महाबलेश्वर आपके लिए अच्छी जगह हो सकता है. महाबलेश्वर महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित एक छोटा सा हिल स्टेशन है जो शहर के शोरगुल से दूर एक सुकून भरी शांत जगह है. तो आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कैसे आप महाबलेश्वर पहुँच सकते है, महाबलेश्वर में घूमने वाली जगह के बारे में, होटल कितने का मिलेगा और खाना कैसा रहता है.

Table of Contents
Mahabaleshwar कैसे जाएँ?
महाबलेश्वर आप ट्रेन और फ्लाइट से जा सकते है हालाँकि वहाँ के लिए कोई डायरेक्ट फ्लाइट या फिर ट्रेन नहीं है.
Mahabaleshwar ट्रेन से कैसे जाएँ?
महाबलेश्वर ट्रैन से आप 2 जगह से आ सकते है एक है सतारा रेलवे स्टेशन से दूसरा है पुणे जंक्शन से.
Satara Railway Station to Mahabaleshwar: महाबलेश्वर का सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन सतारा है जो की महाबलेश्वर से 56 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. अगर आपकी ट्रेन सतारा तक आ रही है तो वहां उतर के बाहर आइये ऑटो स्टैंड से ऑटो लेके MSRTC बस अड्डे तक जाइए वहां से आपको महाबलेश्वर की डायरेक्ट बसें मिल जाएंगी. बस का किराया 80 से 100 रुपये के बीच में होता है.
Taxi From Satara Railway Station to Mahabaleshwar: अगर आप सतारा रेलवे स्टेशन से महाबलेश्वर टैक्सी से जाना चाहते है तो टैक्सी भी आपको मिल जाएगी जो आपसे 2200 से 2500 रुपये के बीच में लेगी. इसके लिए एक बार ऑनलाइन Goibibo और OLA पर जरूर से देख ले.
Pune Junction to Mahableshwar: दूसरा विकल्प है पुणे जंक्शन से जो की महाबलेश्वर से 120 किलोमीटर की दुरी पर है. यहाँ स्टेशन के बाहर से MSRTC की बस मिल जाएगी जो आपको 4 घंटे में महाबलेश्वर पंहुचा देगी. बस का किराया 140 से 160 रुपये के बीच में होता है.
Taxi From Pune Junction to Mahableshwar: अगर आप पुणे जंक्शन से महाबलेश्वर के लिए टैक्सी देख रहे है तो तो टैक्सी आपको 2500 से 3000 हज़ार रुपये के बीच में मिल जाएगी . इसके लिए भी एक बार ऑनलाइन Goibibo और OLA पर जरूर से देख ले.
महाबलेश्वर फ्लाइट से कैसे जा सकते है?
महाबलेश्वर का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट पुणे में है जो की महाबलेश्वर से करीब 135 किलोमीटर दूर है. बात करें आप पुणे एयरपोर्ट से महाबलेश्वर कैसे पहुंचेंगे तो वहां से आपको टैक्सी बहुत ही आसानी से मिल जाएगी जो की आप से 3000 से 3500 रुपये के बीच में लेगी. आप बस भी ले सकते है लेकिन बस पकड़ने के लिए आपको बाहर जाना होगा और उसका कोई समय निर्धारित नहीं है.
मुंबई से महाबलेश्वर कैसे जाएँ
मुंबई से महाबलेश्वर जाने के लिए या तो आप टैक्सी ,हवाई जहाज़ या फिर ट्रेन के माध्यम से जा सकते है. टैक्सी आपको डायरेक्ट महाबलेश्वर छोड़ेगी तो ट्रैन से पहले आपको सतारा या फिर पुणे जाना होगा वहां से आपको टैक्सी के माध्यम से महाबलेश्वर. मुंबई से आपको बसें भी मिल जाएँगी महाबलेश्वर के लिय इसके लिए ऑनलाइन जरुर से देख ले.
Mahabaleshwar में घूमने की जगह
महाबलेश्वर में कई मंदिर और प्राकृतिक जगह है घूमने के लिए:-
1:-Mahableshwar के मंदिर:-
- Mahabaleshwar Swami Mandir:- यह भगवान शिव का मंदिर है और बहुत ही प्राचीन मंदिर है. कोशिश करें दर्शन सुबह जल्दी करें जिससे की भीड़ भाड़ से बच सके.
- Panchganga Mandir:- यह पांच नदियों का उद्गम स्थल है. यहीं से कृष्णा और सावित्रि नदियां बाहर आती है.
- रुद्रेश्वर, हनुमान, दत्त, अतिबलेश्वर मंदिर:- इन सभी मंदिरों का अपना अलग अलग महत्व है लेकिन एक बार जरुर से जाना चाहिए.
2:-Venna Lake:- वेन्ना लेक शहर से 3 किलोमीटर दूर बहुत ही सुन्दर लेक है जो की बोटिंग और फोटोग्राफी के लिए सबसे अच्छी जगह है. यह लेक मानसून में और भी खूबसूरत लगती है.
3:- Arthur Seat Point in Mahabaleshwar:- यह महाबलेश्वर का सबसे सुंदर व्यू पॉइंट है जहाँ से आपको घाटियों, पहाड़ों और दूर के प्रतापगढ़ किले का नज़ारा मिल जायेगा.
4:- Tiger Spring Point Mahableshwar:- यह एक प्राकृतिक पानी पीने का श्रोत है जहाँ कभी टाइगर पानी पीया करते थे. इस स्प्रिंग में आपको साल के हर एक महीने पानी देखने को मिल जायेगा.
5:- Castle Rock Point:- यहाँ से आपको चारों तरफ पहाड़, हरियाली और बेहतरीन नज़ारे देखने को मिलेगा, साथ ही इस व्यू पॉइंट तक गाड़ियां आसानी से आ जाती है.
6:- Strabbery Plant:- महाबलेश्वर अपनी खुबसुरती के साथ साथ स्ट्रॉबेरी के लिए भी जाना जाता है. यहाँ के स्ट्रॉबेरी देश विदेश तक जाते है. तो यहाँ आये तो जरुर से देखिये की कैसे इसकी खेती होती है. स्ट्रॉबेरी दिसंबर से जून तक होती है.
साथ ही और भी कई जगह है महाबलेश्वर में जहां आप घूम सकते है.
Mahabaleshwar में होटल कहाँ ले?
महाबलेश्वर में होटल आपको बस स्टैंड के आस पास ही लेना चाहिए इससे मार्केट भी पास रहता है और घूमने फिरने में आसानी रहती है. बात करें होटल कितने का मिलेगा तो बजट होटल 800 से 1200 रुपये तक मिल जायेगा और 3 स्टार होटल 1500-2000 रुपये में अच्छा मिल जायेगा.
महाबलेश्वर घूमने का सबसे अच्छा समय
महाबलेश्वर घूमने का सबसे अच्छा समय जून से सितम्बर का है जब मानसून रहता है और बारिश होती है. मानसून में यह जगह एक अलग खुबसुरती बिखेरती है.
यह भी पढ़े:- Aneet Padda Biography in Hindi:- जानिये कौन है सैयारा फिल्म की हीरोइन
यह भी पढ़े:- Durgakund Mandir Varanasi:- वाराणसी में माता रानी का दिव्य मन्दिर