crossorigin="anonymous">

Territorial Army क्या होती है और कैसे मुश्किल समय में देश के काम आती है?

By wiralwala

Share the News

Territorial Army:- भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ चुका है. 7-8 की देर रात भारत ने पाकिस्तान में हमला कर दिया है और पाकिस्तान द्वारा पाले जा रहे 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया है. जिस हिसाब से 8 तारिक की रात में दोनों ओर से हमला हुआ उसको देखते हुए सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है.

इसी बीच टेरिटोरियल आर्मी का बहुत नाम आ रहा है और लोग जानना चाहते है की ये क्या करते है. तो आज के इस आर्टिकल में जानेंगे टेरिटोरियल आर्मी के बारे में की ये करते है और कैसे काम करते है.

Territorial Army क्या होती है?

टेरिटोरियल आर्मी भारतीय सेना का एक सहायक बल है, जो स्वैच्छिक आधार पर काम करता है. इनको सिटीजन आर्मी भी कहा जाता है क्यूंकि इसमें आम नागरिक जुड़े होते है जैसे कि व्यवसायी, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक आदि. ये लोग अपना रोज का काम करते है और सैन्य प्रशिक्षण लेते है जरुरत पड़ने पर देश सेवा के लिए हाज़िर रहते है.

Territorial Army की स्थापना कब हुई थी?

टेरिटोरियल आर्मी की स्थापना 9 अक्टूबर 1949 को हुई थी. इसकी स्थापना इस उद्देश्य से हुई थी कभी भी आपातकाल या फिर युद्ध की स्थिति में देश की रक्षा करना है.

टेरिटोरियल आर्मी का क्या उद्देश्य है?

टेरिटोरियल आर्मी के कई महत्वपूर्ण उद्देश्य हैं जैसे की:-

1:- आंतरिक सुरक्षा:- टेरिटोरियल आर्मी देश के अन्दर शान्ति और सुरक्षा का माहौल बनाने में मदद करती है.

2:- प्राकृतिक आपदा में मदद:- बाढ़, भूकम्प या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा में राहत और बचाव कार्यों में योगदान देना.

3:-नियमित सेना की सहायता:- ये हमारे देश की नियमित सेना को देश में आये किसी भी भी प्रकार के संकट जैसे कि युद्ध जैसे हालात, प्राकृतिक आपदा या आपातकालीन परिस्थितियों में सेना की मदद करते है.

4:- नागरिकों में देशभक्ति की भावना:- देश के आम नागरिकों को में हर प्रकार का सैन्य प्रशिक्षण देकर उनमें अनुशासन और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना.

Territorial Army में भर्ती के लिए क्या योगयता चाहिए?

अगर आप टेरिटोरियल आर्मी में जाना चाहते है तो उसमे जाने के लिए ये सब योग्यता चाहिए रहती है:-

नागरिकता और आयु सीमा:- उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए. साथ ही साथ उस महिला/पुरुष की उम्र 18 से 42 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.

शैक्षिक योग्यता:- उम्मीदवार को कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए. कुछ विशेष पदों के लिए और भी अतिरिक्त शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता हो सकती है.

शारीरिक स्वास्थ्य:- उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए. भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक परीक्षण भी शामिल होता है.

Territorial Army में भर्ती के लिए कैसे आवेदन करें?

टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती की प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में पूरी होती है:

1:-Application :- उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट या विज्ञापन के माध्यम से आवेदन करना होता है.

2:-Written Test:- इसमें सामान्य ज्ञान, गणित, रीज़निंग और अंग्रेजी जैसे विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं.

3:- Interview:- फिर Written Test में जो पास हो जाते है उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जिसमे उनकी नेतृत्व क्षमता और व्यक्तित्व का मूल्यांकन होता है.

4:- Physical and Medical Test:-इसके बाद आपको फिजिकल और मेडिकल टेस्ट देना होता है और उसमे पास करना होता है.

5:- Training:- फिर सबसे आखिरी में आता है ट्रेनिंग जिसमे चयनित उम्मीदवारों को सैन्य ट्रेनिंग दिया जाता है, जो आमतौर पर कुछ महीनों का होता है.

यह भी पढ़े:-Priya Saroj Biography जानिये कौन है प्रिया सरोज जिससे रिंकू सिंह की होने जा रही है सगाई

यह भी पढ़े:-Calculate Your EMI Calculate your Car EMI or any Vehicle EMI Easily

Leave a Comment

Exit mobile version