HanumanKind Big Daws:-केरल में जन्मे हनुमानकाइंड अपने रैप के गाने की वजह से इस समय न बस इंडिया में ट्रेंड कर रहे है बल्कि पुरे दुनिया में इनके गाने सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे है.रैप के दुनिया के स्टार लोग भी जानना चाहते है की खतरनाक स्टंट करके ये कौन रैपर है जिसने इतना बेहतरीन गाना गाया है.आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे हनुमानकाइंड के बारे में.
Table of Contents
HanumanKind Real Name
32 साल के हनुमानकाइंड का असली नाम सूरज चेरुकत है.
हनुमानकाइंड कौन है?
हनुमानकाइंड का जन्म मल्लापुरम केरला में सन 1992 में हुआ था.इनके पिता जी की एक आयल कंपनी अमेरिका में थी जिसकी वजह से इनका ज्यादातर समय अमेरिका टेक्सास में गुजरा.इन्होने टेक्सास के हॉस्टन कम्युनिटी कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया और 2012 में वापस इंडिया आ गए.इंडिया आने के बाद इन्होने कोयंबटूर के पीएसजी कॉलेज से एमबीए किया.एमबीए करने के बाद इन्होने एक जॉब भी की और रात में अपने पैशन रैप की प्रैक्टिस किया करते थे.
हनुमानकाइंड First Album
हनुमानकाइंड का पहला एल्बम ईपी कलारी सन 2019 में आया था.उन्होंने इस एल्बम सेअपना पहला सिंगल “डेली डोज़” रिलीज़ किया था जो उतना हिट नहीं गया था.
HanumanKind Music Career
हनुमानकाइंड ने अपना म्यूजिक करियर ईपी कलारी से सन 2019 में शुरू किया था.उसके बाद उन्होंने कुछ सिंगल यानी बिना एल्बम वाले अपने खुद के लिखे रैप भी गाये जैसे की स्लैब,बीयर और बिरयानी,चंगेज,डैमनसन,स्काईलाइन,थर्ड आई,गो टू स्लीप और अय्यायो.ये सारे गाने इन्होने 2020 से लेके 2023 तक गाये है.
HanumanKind Big Dawgs
सोशल मीडिया रील्स पे धूम मचा रहा ये रैप उन्होंने केवल 20 मिनट में लिखा है.ये रैप हनुमानकाइंड ने जुलाई 2024 में लांच किया था और वो अभी तक धूम मचा रहा है.इस गाने को खुद हनुमानकाइंड यानि की सूरज चेरुकत ने खुद लिखा और गाया है.हनुमानकाइंड ने इस गाने को केरला मलप्पुरम के एक छोटे से गांव पोन्नानी के मौत के कुएं में शूट किया है.
इस गाने को अब तक स्पॉटीफाई पे 100 मिलियन से ज्यादा बार सुना जा चुका है वहीं यूट्यूब पे अब तक 113 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है जो की अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है.इतने कम समय पे इतनी बार सुना और देखा गया रैप गाना है.यह गाना यूट्यूब के अलावा और भी कई प्लेटफार्म पे मौजूद है और हर एक प्लेटफार्म पे इस गाने ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है
Hanumankind Family
बात करे सोराज चेरुकत की फॅमिली की तो इन्होने केवल अपने पिता के बारे में बताया है जिनकी आयल कंपनी है बाकी किसी के बारे में नहीं बताया है.
हनुमानकाइंड इंडिया वाला विवाद
हनुमानकाइंड ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है की वो इंडियन नहीं बल्कि रैपर फ्रॉम इंडिया है जिसको ले के काफी विवाद भी हुआ था और लोगों ने इसको लेके सोशल मीडिया पे इनके खिलाफ पोस्ट भी शेयर किया.
Poorav Jha as Hanumankind
मशहूर यूट्यूबर पूरव झा जो किसी की भी नकल उतारते है उन्होंने ने भी हनुमानकाइंड के इस गाने की और उनकी नक़ल उतारी है और बेहतरीन नक़ल उतारी है.लोगों को पूरव झा की ये वीडियो काफी पसंद आई है और 19 मिलियन लोगों ने अब तक वो वीडियो देख ली है.
Honey Singh Biography:-फर्श से अर्श और फिर फर्श से अर्श तक की कहानी
R Rajesh Vlog:-कौन है यूट्यूबर आर राजेश कमाते है करोडो रुपये
Chitrakoot Dham:-कब जाएँ, कैसे जाएँ और दर्शन और घूमने का सही तरीका
7 Mega Project of PM Modi in Varanasi जो की बदल देंगे बनारस की तस्वीर
Assi Ghat Varanasi:पर्यटकों का पसंदीदा स्थान लेकिन ऐसा क्यों है?