World Cup 2023:- कल खेले गए विश्व कप के 37वे मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को थमाई उसकी सबसे बड़ी हार|कल ईडन गार्डन कोलकाता में विश्व कप के 37वे मुकाबले में भारत ने अब तक साउथ अफ्रीका को उसकी सबसे बड़ी हार थमायी|भारत ने ये मैच 243 रन से जीत लिया और ये World Cup 2023 में भारत की लगातार 8वी जीत है|भारत ने पॉइंट्स टेबल पे सबसे ऊँचे पायदान के साथ सेमीफइनल में प्रवेश किया है|विराट कोहली ने अपने जन्मदिन में इस मैच में अपना 49वा शतक जड़ा और सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक 49 शतक की बराबरी कर ली|
भारत पहले खेलते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पे 326 रन बनाए जवाब में साउथ अफ्रीका महज 83 रन पे आल आउट हो गयी|भारत की शुरुआत काफी तेज थी रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान के चारो तरफ दर्शनीय शॉट खेल रहे थे| भारत ने 5 ओवर में 61 रन बना लिए थे जिसमें रोहित शर्मा ने लुंगी एन्गिडी के एक ओवर में 2 शानदार छक्के थे खतरनाक दिख रहे रोहित शर्मा कैगिसो रबादा की एक गेंद को लांग ऑफ पे ऊपर से मारने की कोशिश में कप्तान तेम्बा बावूमा को कैच दे बैठे उन्होंने 24 गेंद में 40 रन बनाये जिसमे 2 छक्के और 6 चौक शामिल था|
उसके बाद शुभमन गिल भी कुछ ज्यादा देर तक टिक नही पाये केशव महाराज की एक खूबसूरत गेंद पे क्लीन बोल हो गए उन्होंने 23 गेंद पे 23 रन की पारी खेले गिल के आउट होने के बाद खेलने आए श्रेयर अय्यर ने बहुत संभल के पारी को आगे बढ़ाया और कोहली के साथ 134 रन की साझेदारी की |श्रेयस अय्यर 77 के निजी स्कोर पे लुंगी एन्गिडी की गेंद को बाउंड्री पार करने की कोशिश में मरकाराम को कैच दे बैठे उन्होंने 2 छक्के और 7 चौका मारा|अय्यर के बाद बैटिंग करने आए के एल राहुल भी जल्दी आउट हो गए उन्होंने रन बनाए|43वे ओवर में बैटिंग करने आए सूर्य कुमार यादव ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले मगर शम्सी की एक गेंद को रिवर्स स्वीप मारने की कोशिश में आउट हो गए उनका जानदार कैच पकड़ा क्विंटन डी कॉक ने |
उसके बाद बैटिंग करने आए रविंद्र जडेजा ने कोहली के साथ मिलकर तेजी से रन जोड़े और उसी बीच 49वे ओवर में विराट कोहली ने अपना 49वा शतक जड़ा और सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक 49 शतक की बराबरी कीऔर भारत ने 326 रन का स्कोर बनाया जडेजा ने 29 रन बनाए और कोहली ने 101 रन बनाए|
जवाब में खेलने उतरी साउथ अफ्रीका का पहला विकेट दूसरे ओवर में ही गिर गया मोहमाद सिराज ने क्विंटन डी कॉक को शानदार गेंद पे क्लीन बोल्ड कर दिया फिर कप्तान तेम्बा बावूमा भी कुछ नहीं कर पाए और रविंद्र जडेजा की टर्न लेती हुई गेंद पे क्लीन बोल हो गए उन्होंने महज 11 रन बनाए उसके बाद कोई भी बैट्समेन साउथ अफ्रीका का भारतीय गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाये और आउट होते चले गए और साउथ अफ्रीका महज 83 रन पे आल आउट हो गयी|रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट झटके मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया|मेन ऑफ़ थे मैच विराट कोहली को मिला|
Read more news of World Cup 2023 Click Here
Buy lates amazon gadgets and fashion from shopagr click here