crossorigin="anonymous">

Jaideep Ahlawat Biography:- जानिये कौन है जयदीप अहलावत और कितना कमाते है

By wiralwala

Share the News

Jaideep Ahlawat Biography:- जयदीप अहलावत एक ऐसे एक्टर है जिन्होंने वेब सीरीज पाताल लोक से हर एक घर में अपनी जगह बनाई. उनका इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी का किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है. तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे जयदीप अहलावत के बारे में उनकी फैमिली के बारे में उनकी फिल्मों के बारे में उनकी वेब सीरीज के बारे में और साथ ही साथ उनकी नेटवर्थ के बारे में.

Jaideep Ahlawat Age and Education

जयदीप अहलावत का जन्म 8 फरवरी 1980 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था. उसे हिसाब से जयदीप अहलावत इस समय 45 साल के हैं. जयदीप बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छे थे उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मेमोरियल कॉलेज रोहतक से पूरी की. इसके बाद उन्होंने MDU रोहतक से Master of Arts में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. कॉलेज के दिनों से ही जयदीप रंगमंच नाटकों में रुचि रखते थे और इसीलिए एक्टिंग की गहराई जानने के लिए उन्होंने फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया से एक्टिंग में डिप्लोमा किया.

Jaideep Ahlawat Career

सपना देखा आर्मी अफसर बनने का

जयदीप बचपन से ही इंडियन आर्मी में अफसर बनना चाहते थे. उन्होंने एनडीए और यूपीएससी के कुछ कठिन एग्जाम भी दिए हैं लेकिन उनका चयन नहीं हो पाया था. अपने इस सपना के पूरा नहीं होने के बाद ही उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाने का फैसला किया था.

मुंबई पहुंचे एक्टर बनने

डिग्री और कुछ एग्जाम देने के बाद जयदीप 2008 में सपनों की नगरी मुंबई पहुंचे. शुरुआत के 2 साल उन्होंने खूब मेहनत की और ऑडिशन दिए. लेकिन सफलता उन्हें हाथ नहीं मिली लेकिन जयदीप ने हार नहीं मानी.

फिल्मों में एंट्री

  • 2010 में पहली फिल्म मिली जिसका नाम था आक्रोश उसमें उनको पप्पू तिवारी का छोटा रोल मिला था.
  • 2010 में ही अक्षय कुमार की फिल्म खट्टा मीठा में संजय राणा का किरदार निभाया जो कि दर्शकों को काफी पसंद भी आया था.

Jaideep Ahlawat Movies

2012 में आई गैंग ऑफ वासेपुर में साजिद खान का किरदार उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

जयदीप अहलावत द्वारा किए गए फिल्मों की लिस्ट:-

  • रॉकस्टार
  • कमांडो
  • मैन ऑफ आर्मी
  • फीलिंग अराउंड यू
  • गब्बर इज बैक
  • रईस
  • भैया जी सुपरहिट
  • बागी 3
  • खाली पीली
  • राजीव दास्तान
  • संदीप और पिंकी फरार

साउथ के फिल्मों में भी धमाल

जयदीप अहलावत ने न सिर्फ हिंदी फिल्मों में काम किया है बल्कि साउथ की फिल्मों में भी उन्होंने काम किया. उन्होंने 2013 में आई तमिल फिल्म विश्व रूपम में काम किया था.

Jaideep Ahlawat Web Series

जयदीप ने फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज से भी काफी नाम कमाया है उनकी कुछ चर्चित वेब सीरीज के नाम है.:-

  • पाताल लोक
  • बार्ड ऑफ़ ब्लड
  • द ब्रोकन न्यूज़
  • ब्लडी ब्रदर्स
  • ट्रीस्ट विथ डेस्टिनी

पाताल लोक में उनके हाथीराम चौधरी के किरदार के लिए उनको बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है. उनकी इस वेब सीरीज को दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है.

Jaideep Ahlawat Father

जयदीप अहलावत के पिताजी का नाम दयानंद अहलावत है जो की एक रिटायर्ड टीचर थे उनका देहांत 14 जनवरी 2025 को हो गया था.

Jaideep Ahlawat Wife

जयदीप अहलावत की पत्नी का नाम ज्योति अहलावत है जो की प्लांट और बायोलॉजी की टीचर है. दोनों की शादी हुए 16 साल हो चुका है और दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम नयनतारा अहलावत है.

Jaideep Ahlawat Net Worth

जयदीप अहलावत हर एक फिल्म के लिए लगभग 75 लाख से एक करोड रुपए के बीच में चार्ज करते हैं तो वहीं वेब सीरीज में भी उनको अच्छी खासी फीस मिल जाती है. इसके साथ ही वह काफी ब्रांड का एडवर्टाइजमेंट भी करते हैं. तो इस हिसाब से जयदीप अहलावत की नेट वर्थ करीब करीब 25 करोड रुपए के आसपास है.

यह भी पढ़िए:- Faisal Mallik Biography:- जानिये कौन है पंचायत के प्रहलाद चा और कितना कमाते है

यह भी पढ़िए:- Top Beaches in Florida, USA: Your Ultimate Guide to Sun, Sand, and Serenity

Leave a Comment

Exit mobile version