PMEGP यानि की अगर अंग्रेजी में बोला जाए तो प्राइम मिनिस्टर एम्पलएमेंट जनरेशन प्रोग्राम इसपे सरकार की तरफ से आपको अपना स्टार्टअप या फिर बिज़नेस करने के लिए सरकार लोन दे रही है और साथ ही उस लोन पे सब्सिडी दे रही है.तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कैसे आप PMEGP से लोन ले सकते है.
Table of Contents
PMEGP क्या है?
PMEGP में आपको सरकार लोन दे रही है अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए और उस लोन पे सब्सिडी क्षेत्र या स्थान के तहत मिलेगा और इसमें जो अधिकतम राशि सरकार द्वारा दी जायेगी वो है 25 लाख रुपये.PMEGP रोजगार को बढाती है और देश भर में रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए मदद करती है.
PMEGP में लोन लेने के लिए न्यूतम उम्र?
PMEGP में लोन लेने के लिए सरकार द्वारा जो न्यूनतम उम्र है वो है 18 साल अगर आपकी उम्र 18 साल हो गयी है तो इसमें अप्लाई कर सकते है.
PMEGP में मिलने वाली सब्सिडी
PMEGP क्षेत्र/स्थान के तहत मिलने वाली सब्सिडी
सामान्य केटेगरी | सब्सिडी |
शहरी | 15% |
ग्रामीण | 25% |
विशेष शहरी | 25% |
ग्रामीण | 35% |
PMEGP में आवेदन कैसे करे?
इसमें लोन लेने के आवेदन करने के लिए आपको खादी और ग्रामोद्योग आयोग पे जा के अप्लाई कर सकते है.लिंक नीचे दिया हुआ है.
PMEGP में आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करे
1:- लिंक क्लिक करने के बाद फॉर्म खुल जायेगा अपनी आवयशक जानकारी भरे.
2:- सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को ड्राफ्ट के रूप में सेव कर ले.
3:- फॉर्म का प्रिंट आउट ले ले.
4:- फॉर्म का प्रिंट आउट लेने के बाद पास के कार्यालय में जमा कर दे.
फॉर्म में अपनी सारी जानकारी सही सही भरना है जैसे की नाम,आधार कार्ड नंबर,पैन कार्ड नंबर ,अपना पता आदि.अगर आपको कोई दिक्कत आये भरने में तो किसी को साथ ले ले जिसको जानकारी हो उसे भरवा ले.
PMEGP के लिए जरुरी दस्तावेज
प्रोजेक्ट रिपोर्ट
जाति प्रमाण पत्र
अगर आप किसी विशेष श्रेणी से है तो उसका पत्र
अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो उसका पत्र
शिक्षा/ADP/कौशल विकाश ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र.